January 18, 2025

OTS की लास्ट डेट बढ़ी इस तारीख तक मिलेगी बिजली बिल में छूट : UPPCL Online OTS Last Date

इस तारीख तक ही मिलेगी बिजली बकायेदारों को छूट OTS Scheme UPPCL 2023 UP Bijli Bill Mafi Yojana जी हाँ उत्तर प्रदेश सरकार विधुत कनेक्शन धारकों के बिजली बिल में लगे सरचार्ज को एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत माफ़ करने का एलान किया है। UPPCL Online OTS Last Date UP Bijli Bill Mafi Yojana इस एकमुश्त समाधान योजना की विस्तृत जानकारी पाने के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़ें।

Table of Contents

UP Free Ujjwala Gas : दीपावली पर सरकार देगी बड़ा तोहफ़ा

OTS Scheme UPPCL 2023 UP Bijli Bill Mafi Yojana

UP Bhulekh Online Khatauni Kaise Nikale : नाम से खतौनी कैसे निकालें,खेत का भू नक्शा कैसे देखें ?

एकमुश्त समाधान योजना का उद्देश्य क्या है ? UPPCL Bijli Bill OTS Yojana 2023.

उत्तर प्रदेश सरकार प्रत्येक वर्ष एकमुश्त समाधान योजना को लाती है जिससे विधुत उपभोक्ताओं को राहत मिल सके और वे अपना विधुत बिल भुगतान आसानी से कर सकें। सबसे बड़ी बात है कि इस OTS योजना का लाभ प्रत्येक विधुत कनेक्शन धारकों को मिलता है चाहे व ग्रामीण क्षेत्र का हो या फिर शहरी क्षेत्र का हो। इस योजना के तहत बड़े बिजली बकायेदारों के विधुत बिल में लगे सरचार्ज (ब्याज) में 100 प्रतिशत तक की छूट बहुत आसानी से मिल जाती है तथा शेष मूलधन का भुगतान वे प्रत्येक माह में किस्तों के रूप में कर सकते हैं। OTS Scheme UPPCL 2023 UP Bijli Bill Mafi Yojana : बिजली बकायेदारों को बड़ी राहत ब्याज माफी योजना में कर सकते हैं आसान किस्तों में बिल जमा। OTS Scheme UPPCL 2023 UP Bijli Bill Mafi Yojana

Sahara India Ka Paisa Kab Milega सहारा में फंसा पैसा बैंक खाते में कब और कितना आएगा

इस योजना का प्रमुख उद्देश्य है कि बड़े बकायेदारों का लम्बे समय से बिल भुगतान की धनराशि भी बहुत आसानी से जमा हो जाती है। इस वर्ष 4 नवम्बर को भी उत्तर प्रदेश की सरकार ने OTS एकमुश्त समाधान योजना की घोषणा कर दी है। इस योजना की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 है, अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप 8 नवम्बर से 31 दिसंबर के बीच अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करवा लें और सरकार द्वारा जारी की गई इस योजना का लाभ उठायें।    

OTS एकमुश्त समाधान योजना का रजिस्ट्रेशन कब शुरू होगा ? OTS Scheme UPPCL 2023.

एकमुश्त समाधान योजना OTS की सुविधा प्रत्येक वर्ष बिजली खाता धारकों को मिलती है जिससे उन्हें अपना बिल भुगतान करने में राहत मिल सके। इस वर्ष में अभी तक इस योजना नही आई थी 3 नवम्बर 2023 को सरकार ने घोषणा के बाद इस योजना की शुरुआत 8 नवम्बर 2023 से होगी। इसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर है।

यहाँ से प्राप्त करें अपना नया बिजली कनेक्शन नम्बर : UPPCL New Account Number

OTS एकमुश्त समाधान योजना के लिए कौन – कौन पात्र है ?

बिजली OTS स्कीम के लिए सभी कनेक्शन धारक पात्र हैं। इसका रजिस्ट्रेशन आप इन स्थानों से करवा सकते हैं

  • UPPCL की आधिकारिक वेबसाईट
  • जनसेवा केंद्र
  • विधुत सखी
  • राशन की दुकान
  • मीटर रीडर
  • विधुत विभाग के कैश काउंटर से आसानी से कर सकते हैं।

CSC Jan Seva Kendra Registration जानिए 2023 में जनसेवा केंद्र खोलने का पूरा प्रोसेस

OTS का रजिस्ट्रेशन कैसे करें ? UPPCL OTS Registration Online. 

एकमुश्त विधुत बिल भुगतान योजना OTS का रजिस्ट्रेशन 8 नवम्बर 2023 से शुरू हो जाएगा इसका रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप सबसे पहले UPPCL की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा क्योंकि यहीं से आप OTS योजना का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके पास विधुत कनेक्शन संख्या होना आवश्यक है।

एकमुश्त समाधान योजना के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि : UPPCL OTS Scheme 2023 Last Date.

वर्तमान समय में एकमुश्त समाधान योजना की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 है तक है इस समय अवधि में प्रत्येक लाभार्थी को इस योजना के तहत ब्याज मुक्त विधुत बिल भुगतान करने का लाभ मिल जायेगा और इसके साथ ही 12 महीनें की आसान किस्तों में जमा कर सकते हैं।

PM Awash Yojana : प्रधानमंत्री आवास योजना आनलाइन फार्म 2023,पात्रता

एकमुश्त योजना में किस्तों में भुगतान करने की जानकारी व आवश्यक दिशा निर्देश 

बिजली OTS स्कीम के लिए सभी कनेक्शन धारक पात्र हैं। बिजली बकायेदार अपने बिल में एकमुश्त समाधान योजना का रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात् 12 महीनें की आसान किस्तों की जानकारी नीचे विस्तार पूर्वक दी गई है।OTS Scheme UPPCL 2023 UP Bijli Bill Mafi Yojana

Kusum Solar Pump Yojana : प्रधानमंत्री कुसुम सोलर योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023
OTS एकमुश्त समाधान योजना Overview.
आर्टिकल OTS Scheme UPPCL 2023
योजना में आवेदन की तिथि 8 नवम्बर 2023 से 16 जनवरी 2024
एकमुश्त समाधान योजना के लाभार्थी उत्तर प्रदेश राज्य के निवासी
योजना के फायदे बड़े बकायेदारों के विधुत बिल में लगे सरचार्ज (ब्याज) में 100 प्रतिशत तक की छूट तथा 12 माह की आसान किस्तों में भुगतान की सुविधा 
योजना का उद्देश्य बड़े बकायेदारों का लंबित भुगतान विधुत विभाग को मिल सके
एकमुश्त समाधान योजना OTS की आधिकारिक वेबसाईट https://uppcl.org/uppcl/hi/
Free Silai Machine Yojana : महिलाओं को मिलेगा फ्री सिलाई मशीन,ऐसे करें आनलाइन
FAQ – OTS Scheme UPPCL 2023 

 OTS योजना क्या है ?

  • इस योजना में बड़े बकाएदारों को मूल राशि पर ब्याज माफ़ी की सुविधा मिल जाती है
  • आसान किस्तों में अपना बकाया चुकाने में मदद मिलने की सुविधा मिलती है।

 OTS योजना में क्या लाभ मिलता है ?

  • ओटीएस योजना के अंतर्गत बिजली बिल के बकायेदारों को ब्याज से छूट की सुविधा मिलती है।
  • साथ ही वे अपना लंबित बिल भुगतान किस्तों में भी जमा कर सकते हैं।

UP बिजली बिल में छूट कब आएगी 2023 ?

  • UP बिजली बिल में एकमुश्त समाधान योजना OTS की घोषणा हो गई है।
  • यह एकमुश्त समाधान योजना 8 नवम्बर 2023 से 31 दिसंबर के बीच चलती रहेगी।
UPPCL में 10 अंकों का खाता संख्या क्या है ?
  • पहले ग्रामीण क्षेत्र के बिजली बिल संयोजन संख्या 12 अंको का हुआ करता था जो कि अब 10 अंको का हो गया।
 यूपी में बिजली बिल कैसे माफ होगा ?
  • वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़े बकायेदारों को राहत देने के लिए एकमुश्त समाधान योजना लायी है।
  • इसके अंतर्गत ब्याज में 100 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी।
 क्या यूपी में बिजली बिल पर कोई छूट है ?
  • उत्तर प्रदेश में बिजली बिल ब्याज माफी योजना आई है जिसकी तारीख 8 नवम्बर 2023 से 16 जनवरी 2024 तक है। 

 OTS एकमुश्त समाधान योजना का पीडीएफ कैसे डाऊनलोड करें ? : OTS Scheme UPPCL 2023 PDF Download

  • OTS योजना के अंतर्गत प्रत्येक किलो वाट के विधुत कनेक्शनों पर ब्याज का छूट निर्धारित किया गया है
  • UPPCL की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर आप PDF डाऊनलोड कर उसमें विस्तार पूर्वक देख सकते हैं

UPPCL OTS एकमुश्त समाधान योजना की कब है लास्ट डेट ?

UPPCL OTS स्कीम अब 31 दिसंबर से बढ़ कर 16 जनवरी 2024 हो गई है

नोट – इस पोस्ट में हमने पूरी कोशिश की है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई योजना “OTS एकमुश्त समाधान योजना” की सम्पूर्ण जानकारी दे सकेंफिर भी यदि आपको किसी विषय पर जानकारी स्पष्ट नहीं हो पा रही है तो आप UPPCL की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर भी विजिट कर सकते हैं।  धन्यवाद 

Prabhanshu

About Admin नमस्कार दोस्तों मेरा नाम उदित है, मैं एक ब्लॉगर हूँ। Jagrukpublic.com ब्लॉग पर मैं कंटेंट राइटिंग करता हूँ। 2022 से मैंने ब्लागिंग करना शुरू किया है । मैं अपने ब्लाग के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं,शिक्षा,व्यापार व तकनीकी विषयों की जानकारी देने का कार्य करता हूँ | अगर हमारे इस ब्लाग से सम्बंधित कोई सुझाव आप हमें देना चाहें तो हमारे ई- मेल - [email protected] पर मेल कर कर सकते हैं। धन्यवाद

View all posts by Prabhanshu →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *