November 12, 2024

CSC Jan Seva Kendra Registration जानिए 2023 में जनसेवा केंद्र खोलने का पूरा प्रोसेस

साथियों अगर आप भी CSC (कामन सर्विस सेंटर) जनसेवा केंद्र खोल कर रोजगार का अवसर पाना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बेहद जरुरु है। इस पोस्ट में मैं आपको CSC Registration 2023 और CSC ID कैसे प्राप्त करें ?  इस पोस्ट के माध्यम से जानिए जनसेवा केंद्र खोलने का पूरा प्रोसेस। पहले CSC सेंटर खोलना बहुत आसान था, लेकिन अब इसमें कुछ बदलाव किये गए हैं। अब नए CSC रजिस्ट्रेशन के लिए आपको सबसे पहले TEC का टेस्ट देकर उसमें उत्तीर्ण होना आवश्यक है। यदि आप TEC का परीक्षा नहीं देते हैं तो आपका CSC रजिस्ट्रेशन नहीं हो पायेगा न ही आपको इसका यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा।

PMEGP Online Registration : प्रधानमंत्री रोजगार सृजन आनलाइन आवेदन,पात्रता,दस्तावेज

CSC Jan Seva Kendra Registration

Jan Seva Kendra Registration in UP

यदि आप अपने नाम से CSC ID के लिए रजिस्ट्रेशन करते हैं तो सबसे पहले आपको कुछ आवश्यक स्टेप्स को पूरा करना होता है। CSC ID के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आपको TEC (Telecentre Entrepreneur Course) का रजिस्ट्रेशन करना होता है और फिर CSC Registration करने से पूर्व आपको TEC का सर्टिफिकेट अपलोड करके CSC के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को शुरू करना है।

PM Awash Yojana : प्रधानमंत्री आवास योजना आनलाइन फार्म 2023,पात्रता

CSC Jan Seva Kendra Registration

CSC का पंजीकरण दो प्रकार से होता है

  1.  – VLE के लिए  (CSC VLE)
  2. – स्वयं सहायता समूह के लिए (SGH)
आर्टिकल का नाम  CSC Jan Seva Kendra Registration
आवेदन करने के लिए पात्र भारत के नागरिक
आवेदन करने का तरीका आनलाइन
CSC Registration के लिए सर्टिफिकेट TEC (Telecentre Entrepreneur Course)
CSC SHG (स्वयं सहायता समूह) के लिए पंजीकरण https://register.csc.gov.in/register
CSC VLE के रजिस्ट्रेशन https://register.csc.gov.in/register
आधिकारिक वेबसाइट https://www.csc.gov.in/

PM CM Internship Scheme से 7.5 लाख युवाओं को सरकार देगी रोजगार ये है आवेदन प्रक्रिया

CSC Registration 2023

UP Free Ujjwala Gas : दीपावली पर सरकार देगी बड़ा तोहफ़ा

Online CSC Registration : CSC ID के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 

CSC रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया नीचे उल्लिखित की गयी है।

  1. सबसे पहले Digital Sewa CSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  2. इसके बाद Apply पर Click करें।
  3. Apply पर करने के बाद New Registration पर Click करें।
  4. New Registration पर Click करने के बाद आपको CSC VLE और SHG (Self Help Group) का दो विकल्प मिलेगा।
  5. अब अगर आपको CSC VLE का रजिस्ट्रेशन करना है तो उस पर क्लिक करें।
  6. SHG (Self Help Group) का रजिस्ट्रेशन करना है तो उस पर क्लिक करें।

UP Bhulekh Online Khatauni Kaise Nikale : नाम से खतौनी कैसे निकालें,खेत का भू नक्शा कैसे देखें ?

CSC रजिस्ट्रेशन के लिए TEC जरुरी 

  • CSC पंजीकरण में हुये बदलाव के बाद अब आपको सबसे पहले TEC यानी टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स का रजिस्ट्रेशन करना है।
  • प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद प्रमाण पत्र संख्या डालने के बाद आपका पूरा ब्यौरा खुल जायेगा।
  • उसके बाद आपको मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
  • आपकी स्क्रीन पर एक कैप्चा कोड दिया होगा उसे भरना है।
  • अब आपको Submit पर क्लिक कर दें।
  • Submit करते ही आपके मोबाइल नम्बर पर ओटीपी आयेगा उसको भरें।
  • अब आगे की प्रक्रिया में मांगी गयी जानकारी भरें।
  • इस प्रकार आपका CSC पंजीकरण आसानी से हो जाता है।

श्रमिक कार्ड धारकों को सरकार दे रही ये सुविधाएँ ! ऐसे करें रजिस्ट्रेशन UP Labour Registration Online

FAQ – CSC Registration 2023

प्रश्न – जन सेवा केंद्र खोलने के लिए पात्रता व दस्तावेज 

  • पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
  • मोबाईल नम्बर
  • ई – मेल आईडी
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • शैक्षिक प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक / कैंसिल चेक

प्रश्न – CSC आईडी कितने दिन में मिल जाती है ?

csc रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात यूजर आई डी और पासवर्ड आपके मोबाइल के ई – मेल आई डी पर 15 दिनों के भीतर आ जाती है।

प्रश्न – टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) प्रमाणपत्र के लिए आवेदन करने की फीस कितनी है ?

टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) की फीस 1479.72 रूपये है।

Sahara India Ka Paisa Kab Milega सहारा में फंसा पैसा बैंक खाते में कब और कितना आएगा

Prabhanshu

About Admin नमस्कार दोस्तों मेरा नाम उदित है, मैं एक ब्लॉगर हूँ। Jagrukpublic.com ब्लॉग पर मैं कंटेंट राइटिंग करता हूँ। 2022 से मैंने ब्लागिंग करना शुरू किया है । मैं अपने ब्लाग के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं,शिक्षा,व्यापार व तकनीकी विषयों की जानकारी देने का कार्य करता हूँ | अगर हमारे इस ब्लाग से सम्बंधित कोई सुझाव आप हमें देना चाहें तो हमारे ई- मेल - [email protected] पर मेल कर कर सकते हैं। धन्यवाद

View all posts by Prabhanshu →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *