सहारा इंडिया में पैसे जमा करने वालों के लिए बड़ी खबर। सरकार ने निवेशकों को सहारा इण्डिया में जमा की गई उनकी गाढ़ी कमाई का पैसा वापस दिलानें के लिए एक नया पोर्टल लांच किया है। जिस पर आनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनें के पश्चात आपका आपके बैंक खातों में वापस हो जाएगा। यह प्रक्रिया पूरी तरह से आनलाइन के माध्यम से होगी।माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा सख्त रूख अपनाते हुए यह आदेशित किया गया है निवेशकों के जमा धन को शीघ्र अति शीघ्र उनको वापस दिलाया जाए। आज इस पोस्ट में हम आपको सहारा इण्डिया में जमा धनराशि के वापसी की पूरी प्रक्रिया की जानकारी उपलब्ध करायेंगें कि Sahara Refund Money 2023 Ka Online Kaise Karen. इस प्रक्रिया को करनें के बाद आप सहारा में जमा अपनी गाढ़ी – कमाई का पैसा बेहद आसानी से अपने आधार कार्ड से सीडेड बैंक खातें में पा सकते हैं।
यहाँ से प्राप्त करें अपना नया बिजली कनेक्शन नम्बर : UPPCL New Account Number
Sahara India Payment Refund – : कब मिलेगा सहारा इण्डिया का पैसा
सहारा निवेशकों कों काफी दिनों से अपने जमा किये गए धन राशि को वापस पाने के लिए बेसब्री से इन्तजार था | अब निवेशकों के लिए राहत की खबर आयी है | उनका जमा धन जल्दी ही उनकी खातों में वापस मिलेगा, क्योंकि उच्चतम न्यायालय (सुप्रीम कोर्ट) ने सहारा इण्डिया को शीघ्र अति शीघ्र निवेशकों को उनके जमा धन को वापस करने का आदेश दिया है साथ ही एक नोटिस भी जारी की है जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है बहुत ही जल्द सहारा इण्डिया द्वारा निवेशकों को पैसा वापस लौटाया जाएगा|
सहारा इण्डिया में फंसे पैसों को वापस पाने के लिए करना होगा ऑनलाइन आवेदन : Sahara India Refund Portal
इस पोर्टल पर निवेशको को अपनी जमा धनराशि को वापस लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा (Sahara Refund Money Portal) | सबसे पहले छोटे निवेशकों को उनकी गाढ़ी कमाई का हिस्सा लौटाया जाएगा | साथ ही सबसे पहले सहारा इण्डिया में 10,000 रूपये निवेश करने वाले निवेशकों को तकरीबन एक करोड़ सात लाख निवंबित लोंगों को निवेश की राशि लौटाई जाएगी | यह राशि 45 दिनों के भीतर उनकर बैंक खतों में वापस कर दी जाएगी | आपको बताना चाहेंगे कि सहारा इण्डिया को ऑपरेटिव सोसाइटी में कुल 4 करोड़ निवेशकों ने अपनी पूंजी लगाई थी | निवेशकों को धनराशि वापस करने की प्रक्रिया में सरकार द्वारा सख्त आदेश है कि इस प्रक्रिया में कोई भी गड़बड़ी न होने पाए तथा पारदर्शी तरीके से निवेशकों का आसानी से भुगतान हो जाए |
PMEGP Online Registration : प्रधानमंत्री रोजगार सृजन आनलाइन आवेदन,पात्रता,दस्तावेज
Sahara India Refund Portal Link – : सहारा इण्डिया का पैसा कैसे निकालें ?
काफी दिनों से सहारा को ऑपरेटिव सोसाइटी में जमा धनराशि को निकालने के लिए निवेशक दर -दर भटक रहे थे लेकिन उन्हें इसमें कोई सफलता नहीं मिल सकी थी लेकिन माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब निवेशकों को अब अच्छी खबर सुनने को मिली है | जी हाँ सरकार ने निवेशकों के जमा भुगतान को रिफंड पाने के लिए एक पोर्टल लांच किया है | Sahara Refund Money Portal से आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके 45 दिनों के भीतर आपके बैंक खाते में भुगतान हो जायेगा |
सहारा इण्डिया के इन समूहों में जमा पैसों का होगा : Sahara India Online Apply Shine –
सहारा इण्डिया को ऑपरेटिव में निवेशकों की गाढ़ी कमाई जमाधन को रिफंड करने के लिए सहारा इण्डिया की इन स्कीमों में जमा पैसों का भुगतान करने के लिए ऑनलाइन शुरू हो गया है |
ये स्कीमें हैं
क्रम संख्या सहारा इण्डिया समूह का नाम
1 – Sahara Credit Co-Oprative Society Ltd .
2 – Saharyan Universal Multipurpose Society Ltd .
3 – Stars Multipurpose Co-Oprative Society Ltd .
4 – Hamara India Credit Co-Oprative Society Ltd .
Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana 2023 Online Apply
सहारा में जमा पैसे निकलने के लिए आवश्यक दस्तावेज : Sahara Refund Online Apply Documents –
Sahara में जमा पैसों को वापस पाने के लिए निवेशकों के पास यह दस्तावेज ( Documents ) होने आवश्यक हैं
- मोबाइल नंबर
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का पैनकार्ड
- आवेदक का बैंक पासबुक
- समूह का बांड / बाउचर, सहारा इण्डिया में मिला कूपन
सहारा रिफंड का आनलाइन शुरू ऐसे करें आवेदन : Sahara Refund Money 2023 Ka Online Kaise Karen
सहारा इण्डिया को ऑपरेटिव सोसाइटी में फंसे पैसे को निकलने की प्रक्रिया ये हैं |
- सबसे पहले हमें सहारा इंडिया के रिफंड CRCS पोर्टल के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है |वेबसाइट के होम पेज के डेस्क बोर्ड पर लिखे Depositor -Registration पर किल्क करना है |
- ध्यान रहे आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड जरूरी है क्योंकि इसी के माध्यम से OTP पहुचेगी |
- Depositor Registration के कॉलम में आधार नंबर के अंतिम चार अंक और आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होगा |
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा OTP और कैप्चर कोड डालकर किल्क करना है |
- इस प्रकार आपकी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है |
- अब आपको दुबारा से आधार कार्ड के अंतिम चार अंक और मोबाइल नंबर डालकर लॉग इन करना है |
- लॉग इन होने के बाद आधार कार्ड को इस्तेमाल करने के लिए Terms conditions को टिक करके agree करके Next कर दें |
- पोर्टल पर दूसरे स्टेप पर Personal Detail पर जायें और अपने 12 अंक का आधार नंबर डालने के बाद Get – OTP पर किल्क कर दें अब आपको एक OTP मिलेगा इससे वेरीफाई करके Next पर किल्क कर दें |
- वेरीफाई करते ही आपके सामने Details खुल जाएगी |
First Name
Middle Name
Last Name
Date Of Birth
Father / Husband Name
यदि आपके पास email Id है तो email Id भर कर Next पर किल्क करके आगे बढ़े |
तीसरा स्टेप खुल जाएगा
जिसमे – Society Number
Membership Number
Account Number
Receipt Number
Certificate / Passbook Number
Account Opening Date
Deposit / Contribution Amount
Any partial payment Received ?
Have You taken loan form Society ?
Upload Deposit Certificate अपलोड कर दें |
चौथा स्टेप Generate Form का खुलेगा Generate Request पर किल्क कर दे |
- Form को ध्यानपूर्वक भर दें |
- Form के सबसे ऊपर फोटो लगाने का स्थान दिखेगा उस पर फोटो चिपकाकर उस स्थान पर क्रास हस्ताक्षर करके प्रमाणित कर दें और सबसे नीचे हस्ताक्षर करके अपलोड कर दें |
- स्टेप 5 पर फॉर्म पैन नंबर ,पैन कार्ड की कापी और बाउचर आने जमा किया है उसको अपलोड कर दें और next बटन पर किल्क कर दें |
- इस प्रक्रिया को कम्पलीट करने के बाद आप स्टेप 3 पर पहुँच जायेंगे और आपका फॉर्म कम्पलीट हो जायेगा|
- कंप्यूटर स्क्रीन पर Thankyou Your Claim has been Succesful का मैसेज लिख जाएगा |
- इस प्रकार आपका Sahara India Refund Money की प्रक्रिया कम्प्लीट हो जाएगी|
श्रमिक कार्ड धारकों को सरकार दे रही ये सुविधाएँ ! ऐसे करें रजिस्ट्रेशन UP Labour Registration Online
Sahara India Refund Money Overview
आर्टिकल का नाम | Sahara Refund Money 2023 Ka Online Kaise Karen |
आवेदन का तरीका | Online |
आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज | आधार कार्ड,पैन कार्ड,बैंक पासबुक,सहारा का जमा रसीद/बांड |
रजिस्ट्रेशन लिंक | https://mocrefund.crcs.gov.in/Depositor/Register |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://www.cooperation.gov.in/ |
FAQ- Sahara Refund Money Portal
प्रश्न – सहारा इंडिया का भुगतान कैसे होगा ?
सहारा इंडिया में जमा पैसों का भुगतान पानें के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद सभी दस्तावेजों को अपलोड करते हुए फाइनल सबमिट कर दें इसके बाद आपके आधार से लिंक बैंक खाते में होगा धनराशि का भुगतान हो जायेगा।
प्रश्न – सहारा रिफंड के लिए आवेदन कैसे करें?
सहारा रिफंड के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://mocrefund.crcs.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
प्रश्न – सहारा रिफंड का आनलाइन शुरू ऐसे करें आवेदन
सहारा इंडिया में जमा पैसा निकालने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जिसके बाद आनलाइन रजिस्ट्रेशन करके अपने दस्तावेजों को अपलोड करते हुए फाइनल सबमिट कर दें।