September 29, 2024

एप्पल लाया है 50 घंटे तक के बैट्री बैकअप वाला बेहतरीन हेडफोन और लाजवाब साउंड वाला इयरबड्स : Beats Solo Buds and Beats Solo 4 Launched Know Feature

एप्पल लाया है 50 घंटे तक के बैट्री बैकअप वाला बेहतरीन हेडफोन, इयरबड्स भी है लाजवाब साउंड वाला,जैसा की आप सभी जानते ही हैं कि एप्पल के प्रोडक्ट चाहे वो मोबाइल,इयरबड्स या फिर हेडफोन हो इनमें गजब की फीचर्स व बेहतरीन साउंड हमेशा देखने को मिलता है। एप्पल ने मार्केट में नए आडियो डिवाइस लांच किये है। एप्पल ने Beats Solo Buds and Beats Solo 4 को Launched कर दिया है।आइये इस पोस्ट में हम Beats Solo Buds and Beats Solo 4 Launched Know Feature को विस्तार से बताते हैं।

इसे भी पढ़ें – क्रेडिट कार्ड कैसे बनवायें ? जानिए क्रेडिट कार्ड के फायदे नुक्सान, नियम व शर्तें : Student Credit Card Kaise Banta Hai

Beats Solo Buds and Beats Solo 4 Launched Know Feature

एप्पल लाया है 50 घंटे तक बैट्री बैकअप वाला बेहतरीन हेडफोन और लाजवाब साउंड वाला इयरबड्स : Beats Solo Buds and Beats Solo 4 Launched Know Feature.

Beats Solo Buds और Beats Solo 4 में एप्पल कंपनी ने बेहतरीन फीचर्स लांच किया है। यह डिवाइस एप्पल और एंड्राइड दोनों में सपोर्ट करते हैं, आपको बता दें की इनमें टाइप – C की चार्जिंग की सुविधा है जो अमूमन डिवाइस व मोबाइल फोन्स में अक्सर देखने को मिल जाते हैं। Beats Solo Buds में One Touch Pairing के साथ लगभग 18 घंटे तक का प्लेबैक समय दिया गया है। एप्पल कंपनी के इस प्रोडक्ट में Spatial Audio फीचर्स और 50 घंटे तक की बैट्री लाइफ की सुविधा दी जा रही है। Beats Solo Buds and Beats Solo 4 Launched Know Feature इसके अन्य भी बेहतरीन फीचर्स हैं जिन्हें हम आगे बताएँगे।

इसे भी पढ़ें – इस लोन पर 35% की छूट जानिए पात्रता,दस्तावेज,ब्याजदर : PMFME Loan Apply Online

Beats Solo 4.

एप्पल कंपनी द्वारा लांच किये गए इस Head Phone में बहुत जबरदस्त फीचर्स के रूप में आडियो एक्सपीरियंस के लिए 40mm का ड्राइवर दिया जा रहा है यह बड्स Spatial Audio फीचर्स के साथ आ रहा है, इसके साथ ही साथ इसमें ‘B’ बटन भी दिया जा रहा है जिससे वाल्यूम कंट्रोल और म्यूजिक का ऑप्शन होता है, जिससे यूजर्स मोबाइल कॉल्स को भी बेहद आसानी से मैनेज कर सकते हैं तथा Voice Assistance को भी Activate कर सकते हैं इन हेडफोन्स की बैटरी बैकअप लगभग 50 घंटे तक की है इसके साथ ही कंपनी यह भी दावा कर रही है कि इसे 10 मिनट में चार्जिंग करने के बाद 5 घंटे तक का प्लेबैक होता है, अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह हेडफोन 16,700 रुपये (करीब 199 डॉलर) है, इसकी सेल 2 मई से शुरू हो जाएगी इनके कलर – मैट ब्लैक,क्लाउड पिंक,स्लेट ब्लू में आते हैं।

इसे भी पढ़ें – बैंक से मुद्रा लोन कैसे मिलता है ? Mudra Loan Online Apply

Beats Solo Buds (बीट्स सोलो बड्स)

एप्पल कंपनी का दावा है कि इन बड्स में Dual Layer Drivers के साथ लेजर कट वेंट्स दिया गया है, जिससे इन बड्स में दमदार साउंड के फीचर्स दिए गए हैं। इससे इसकी क्वालिटी काफी बेहतर है। इस नए बड्स को कंपनी ने 3 इयर टिप साइज – M, S, L, और XS में लांच किया गया है। ये इयरफोन्स बहुत ही शानदार वन – टच पेयरिंग एक्सपीरियंस देते हैं, तथा इसमें लगे ‘b’ बटन वाल्यूम और कालिंग से जुड़े फीचर्स को सपोर्ट करता है तथा इससे म्यूजिक कन्ट्रोल का भी आप्शन मिलता है।

इसे भी पढ़ें – वेब स्टोरी से लाखों कमायें ! Google Web Stories Kaise Banaye ?

Beats Solo Buds and Beats Solo 4 Launched Know Feature

Beats Solo Buds and Beats Solo 4 Feature Overview.

आर्टिकल Beats Solo Buds and Beats Solo 4 Launched Know Feature
अनुमानित कीमत 16,700 रुपये
बैटरी बैकअप लगभग 50 घंटे
Official Website https://www.apple.com/shop/product/MUW33LL/A/beats-solo-4-on-ear-wireless-headphones-cloud-pink

इसे भी पढ़ें – रोजगार के लिए लोन दे रही सरकार जानिए क्या है पात्रता,दस्तावेज : PMEGP Loan Apply Online

Prabhanshu

About Admin नमस्कार दोस्तों मेरा नाम उदित है, मैं एक ब्लॉगर हूँ। Jagrukpublic.com ब्लॉग पर मैं कंटेंट राइटिंग करता हूँ। 2022 से मैंने ब्लागिंग करना शुरू किया है । मैं अपने ब्लाग के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं,शिक्षा,व्यापार व तकनीकी विषयों की जानकारी देने का कार्य करता हूँ | अगर हमारे इस ब्लाग से सम्बंधित कोई सुझाव आप हमें देना चाहें तो हमारे ई- मेल - [email protected] पर मेल कर कर सकते हैं। धन्यवाद

View all posts by Prabhanshu →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *