December 14, 2024

अवध विश्वविद्यालय का परीक्षा फार्म कैसे भरें, जानिए कब है लास्ट डेट ? RMLAU Examination Form 2024

I RMLAU Exam Form 2024 I I How to Fill RMLAU Exam Form 2024 BA BSc I

I डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय का परीक्षा फार्म कैसे भरें I

RMLAU Examination Form 2024 Kaise Bhare

How to fill the exam form of Dr Ram Manohar Lohia Avadh University 2024

परीक्षा फार्म कैसे भरें ? II II परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि क्या है ?

नमस्कार दोस्तों अगर आप भी इस वर्ष स्नातक व परस्नातक कर रहे हैं तो बिना देर किये अपना परीक्षा फार्म भरवा लें क्योंकि बिना परीक्षा फार्म भरवाए आपको परीक्षा में बैठनें नहीं दिया जायेगा I आपको जानकारी देना चाहेंगे कि परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि – 25 अप्रैल 2024 थीI इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि परीक्षा फॉर्म भरने के लिए एक बार खोली गई है Dr. RMLAU (अवध यूनिवर्सिटी) की साइट,जानिए कब है लास्ट डेट ? RMLAU Examination Form 2024. ऐसे भरें  BA,BSc,B.Com,M.A,M.Sc. का परीक्षा फार्म I

निजी नलकूपों का बिल माफ़ ! ऐसे करें आनलाइन रजिस्ट्रेशन : UP Bijli Bill Mafi Yojana

RMLAU Exam Form 2024 : डा राममनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी का परीक्षा फार्म आनलाइन कैसे भरें ?

डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद से सम्बद्ध सभी शिक्षण संस्थानों में B.A.,B.Sc.,B.Com.,B.Sc.AG.,B.LIB.I.SC.B.P.E.S.,M.S.W.,M.A.,M.Sc.,M.Sc.Ag,M.COM.,M.Sc.Home Science के Private और Regular छात्र छात्राओं का परीक्षा फार्म भरा जा रहा हैI बता दें कि बिना परीक्षा फार्म का शुल्क जमा किये बिना छात्रों का प्रवेशपत्र नहीं आएगा न ही उनकी परीक्षा हो पायेगी I

RMLAU Exam Form 2024

नया 10 अंकों का बिजली कनेक्शन नम्बर यहाँ से निकालें : UPPCL New Account Number

How To Fill Exam Form 2024 B.A. B.Sc, M.A. : राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी का परीक्षा फार्म कैसे भरें ?

परीक्षा फार्म भरने के लिए कुछ जरुरी स्टेप्स फालो करने पड़ते हैं जो की नीचे दर्शाई जा रही हैं I

  1. सबसे पहले हम राममनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी अयोध्या उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जायेंगे I
  2. वेबसाइट के होमपेज पर Students Corner में जायेंगे I
  3. Students Corner में Examination Form पर क्लिक करेंगें I
  4. Online Examination Form के Box में College Exam Form Filling 2024 पर क्लिक करेंगें I
  5. Examination Form के Box में College Exam Form Filling 2024 पर क्लिक करने के बाद Examination Form का Box खुल जायेगा I

इसे भी पढ़ें – वेब स्टोरी बनाकर लाखों कमायें ! Google Web Stories Kaise Banaye ?

परीक्षा फार्म कैसे भरें ? RMLAU Examination Form 2024 Kaise Bhare?

  1. Examination Form के Box में समस्त डिटेल्स खुल जाएगी जैसे- Examination Form Filling Helpline No.,Downlode Admit Card,Fill Exam Form,Pay Examination Fee 2024,Print Examination Form 2024,Reprint Examination Form 2024.Find Examination Form Number, Etc.
  2. Examination Form के Box में हमें Fill Examination Form अगर B.A. का परीक्षा फार्म भरना है तो उस लिंक पर क्लिक करना होगा I
  3. क्लिक करने साथ ही एक दूसरा पॉप – अप विंडो Examination Form खुल जायेगा I
  4. खुले हुए बाक्स में Course Type,Course Name,Year Part, Previous Year Roll No. और (UIN No) की डिटेल्स डालनी होगी I
  5. समस्त प्रकार के विवरण को डालने के बाद छात्र-छात्रा का भरा हुआ पूरा विवरण खुल जायेगा I
  6. यदि आप Course के अंतिम वर्ष का परीक्षा फार्म भर रहे हैं तो आपको 3 विषय में 2 विषय पर टिक करके प्रोसेस को आगे बढाना है I और परीक्षा फार्म के शुल्क के भुगतान के लिए आगे बढना हैI
  7. परीक्षा फार्म का शुल्क प्रत्येक Course के आधार पर लागू किया गया है I
  8. शुल्क का भुगतान आप अपने ATM कार्ड,UPI और नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं I
  9. परीक्षा फार्म का भुगतान करके छात्र – छात्रा को उसकी प्रिंट अपने विद्यालय में जमा करना अनिवार्य है I
  10. विद्यालय में Exam Form का प्रिंट जमा करने के पश्चात ही हमारे परीक्षा देने की प्रक्रिया आगे बढती है I
  11. इस तरह आप खुद से भी अपना परीक्षा फार्म भरकर अपने विद्यालय में जमा कर सकते हैं I

How To Pay Exam Form Fee 2024 : परीक्षा फार्म की फीस कैसे जमा करें ?

  • परीक्षा फार्म की सभी डिटेल्स भरने के बाद शुल्क भुगतान का होता है I
  • आप शुल्क का भुगतान -डेबिट कार्ड,क्रेडिट कार्ड,नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं I
  • शुल्क भुगतान के बाद परीक्षा फार्म भर जायेगा इसके बाद आप इसकी प्रिंट निकाल कर अपने कालेज में जमा कर दें क्योंकि प्रिंट हुए परीक्षा फार्म की एक प्रति कालेज में जमा होती है I
  • इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के बाद आपका परीक्षा फार्म का आवेदन पूर्ण हो जाता है I

इसे भी पढ़ें – UP Bhulekh Online Khatauni Kaise Nikale : नाम से खतौनी कैसे निकालें,खेत का भू नक्शा कैसे देखें ?

RMLAU Exam Form 2024 Online.

Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University Faizabad के विद्यालयों में BA,BSc,MA आदि की परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है I जिसे अंतिम तिथि से पूर्व ही आनलाइन करा कर अपने कालेज में प्रिंट जमा करना होता है। जिससे निर्बाध्य रूप से आपका कोर्स चलता रहे I डा० राममनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी फैजाबाद से सम्बद्ध विभिन्न कालेजों में परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2024 थी। एक बार विश्वविद्यालय की तरफ से 2 दिनों के लिए 6 मई से 8 मई तक के लिए खोली जाएगी, आप सभी इस अवधि के भीतर अपना परिक्षा फार्म भर कर अपने कालेज में जमा कर दें I

RMLAU Exam Form 2024 Online Overview.
आर्टिकल का नाम RMLAU Examination Form 2024
परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2024
परीक्षा फार्म भरने के लिए साइट खोले जाने की तिथि 6 मई से 8 मई तक 
महाविद्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 09 मई 
परीक्षा फार्म के महाविद्यालय संशोधन की तिथि  10 मई 
परीक्षा फार्म भरने वाले कोर्स (BA,B.Sc,B.Com) 2st,4th,6th – (MA,M.Sc,M.Com)
Dr. RMLAU की ऑफिशियल वेबसाईट  https://exam24.rmlauexams.in/

इसे भी पढ़ें – NTA CUET 2024 के लिए आवेदन फार्म शुरू, ऐसे करें आवेदन : CUET UG Registration 2024 Online Apply

परीक्षा फार्म की अंतिम तिथि कब है ? Online Examination Form

डा राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी के B.A.,B.Sc.,B.Com.,B.Sc.AG.,B.LIB.I.SC.B.P.E.S.,M.S.W.,M.A.,M.Sc.,M.Sc.Ag,M.COM.,M.Sc.Home Science के Private और Regular छात्र छात्राओं के परीक्षा फार्म भरे जा रहे हैं I विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा फार्म भरने के लिए अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई थी I जो भी अभ्यर्थी इस वर्ष स्नातक और परस्नातक में हैं और वे अपना परीक्षा फार्म नहीं भर पाए थे वे विश्वविद्यालय द्वारा 2 दिनों के लिए खोली जाने वाली अवधि – 6 मई से 8 मई के अन्दर अपना परिक्षा फार्म भर कर अपने कालेज में जमा कर दें I

RMLAU Examination Form 2024

Credit Card Kaise Banaye? : क्रेडिट कार्ड कैसे बनवायें ? जानिए क्रेडिट कार्ड के फायदे नुक्सान क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तें

Important Link – https://exam24.rmlauexams.in/

FAQ – RMLAU Examination Form 2024 Kaise Bhare
Ques1 – Exam Form Avadh University Ki Last Date Kab Hai ? डा राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी के परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि क्या है ?

Ans 1 – राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी से (B.A,B.Sc,B.Com) 2nd सेमेस्टर, 4th सेमेस्टर में अध्ययनरत हैं उनके लिए परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2024 हैI

Ques 2 – राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी के परीक्षा फार्म की फीस क्या है ?

Ans 2 – राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत अभ्यर्थियों की परीक्षा फार्म की फीस कोर्स के हिसाब से है।

Ques 3 – RMLAU Exam Date Last Date.

Ans 3 – RMLAU Faizabad Exam Date Last Date 25 April 2024.

साथियों

यदि आपको हमारे द्वारा प्रदत्त जानकारी अच्छी लगी हो तो हमारी वेबसाइट –  jagrukpublic.com को फॉलो करें ताकि आपको समय – समय पर बेहतर और आसान भाषा में जानकारियां मिलती रहे।

अधिक जानकारी के लिए हमारे यूट्यूब चैनल – jagrukpublic.com पर जाएँ।

Prabhanshu

About Admin नमस्कार दोस्तों मेरा नाम उदित है, मैं एक ब्लॉगर हूँ। Jagrukpublic.com ब्लॉग पर मैं कंटेंट राइटिंग करता हूँ। 2022 से मैंने ब्लागिंग करना शुरू किया है । मैं अपने ब्लाग के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं,शिक्षा,व्यापार व तकनीकी विषयों की जानकारी देने का कार्य करता हूँ | अगर हमारे इस ब्लाग से सम्बंधित कोई सुझाव आप हमें देना चाहें तो हमारे ई- मेल - [email protected] पर मेल कर कर सकते हैं। धन्यवाद

View all posts by Prabhanshu →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *