यदि हम आप टोल हाइवे पर वाहन चलाते हैं तो हमें टैक्स भरना पड़ता है। फास्टैग के माध्यम से टोल टैक्स की राशि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को प्राप्त होता है। सरकार विभिन्न राज्यों के लिए आवागमन करने के मार्ग को सुगम बनाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग,एक्सप्रेस वे पर बहुत सारा रूपया खर्च करती है। इन खर्चों की वसूली टोल टैक्स के माध्यम से की जाती है। कुछ समय पहले यह टोल टैक्स का भुगतान कैश के रूप में देना पड़ता था लेकिन इस प्रक्रिया में समय बहुत लगता था जिससे कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो रही थी जिसके बाद डिजिटल भुगतान यानी फास्टैग की सुविधा मिली इस प्रक्रिया में बहुत कम समय में टोल टैक्स का भुगतान होने लगा। आज इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे Fastag KYC Update Online कैसे करें ? तो आखिरी तक बने रहिये हमारे इस पोस्ट पर।
घर बैठे घरेलू बिजली का कनेक्शन कैसे लें ? पढ़ें पूरी जानकारी : New Electricity Connection Apply
फास्टैग क्या है ? NHAI Fastag.
फास्टैग एक इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम है जो रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टेक्नोलॉजी (RFID) पर बेस्ड है। यह फास्टैग अधिकृत बैंक द्वारा ही किया जाता है और इसके अंतर्गत ऑनलाइन माध्यम से टोल टैक्स का भुगतान लिया जाता है। इससे पहले आपको काफी लम्बे समय तक लाइन में खडा रहना पड़ता था और अपने नंबर का इन्तजार करना पड़ता था लेकिन इन सभी समस्याओं से निजात लाने के लिए फास्टैग की शुरुआत की गई इसके उपयोग के कारण आप टोल टैक्स पर लंबे समय में लाइन में लगे बिना ही टोल चुका देते हैं और अपने गंतव्य स्थान पर समय गवाएं बिना पहुँच जाते हैं। राष्ट्रीय राजमार्गों के सभी टोल प्लाजा पर लगे रीडर्स वाहन की विंडस्क्रीन पर चिपकाए गए टैग को स्कैन करते हैं और लिंक किए गए अकाउंट के माध्यम से चार्ज काट लेते हैं।आइये जानते हैं कि Fastag KYC Update Online कैसे करें ?
फास्टैग लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ? How To Apply Fastag Online.
वैसे तो फास्टैग को किसी भी POS (प्वाइंट ऑफ सेल लोकेशन) पर जाकर बैंक से ऑफलाइन भी खरीदा जा सकता है, अगर आप लंबी कतारों में लगने से बचना चाहते हैं तो इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। फास्टैग के आवेदन करने की प्रक्रिया अलग – अलग बैंकों में थोड़ी भिन्न हो सकती है। फिर भी आवेदन करने का तरीका सभी का लगभग एक ही तरीके ही होता है। आइये विस्तार पूर्वक जानते हैं कि ऑनलाइन फास्टैग कैसे बनाएं ?
फास्टैग की केवाईसी कैसे अपडेट करें ? Fastag KYC Update Online.
- हम फास्टैग KYC को ऑफलाइन भी अपडेट कर सकते हैं।
- इसके लिए आपका फास्टैग जिस भी बैंक का है उसकी ब्रांच में जाएं।
- बैंक में आपको केवाईसी फॉर्म मिलेगा। इस फॉर्म को भरकर जमा कर दें।
- इसके बाद आपके फास्टैग अकाउंट का केवाईसी हो जाएगा।
- अपडेट होने के बाद आपको फोन पर एक मैसज भी आ जाएगा।
घर बैठे चेक करें गाड़ी का ई चालान ? Traffic E Challan Status
यह है फास्टैग आवेदन की आनलाइन प्रक्रिया,Fastag Kaise Banaye
- फास्टैग प्रीपेड खाता आनलाइन करने के लिए सबसे पहले बैंक की ऑनलाइन फास्टैग एप्लिकेशन वेबसाइट पर जाएं।
- अब अपना निजी विवरण जैसे कि नाम,पता,जन्मतिथि,मोबाइल नंबर,ईमेल आईडी, आदि भरें।
- केवाईसी दस्तावेज विवरण में (ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, या आधार कार्ड) दर्ज कर सकते हैं।
- अब अपना वाहन पंजीकरण विवरण दर्ज करें जैसे कि रजिस्ट्रेशन नंबर।
- अब सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड कर दें।
- जिसमें केवाईसी दस्तावेज,वाहन स्वामी की 1 पासपोर्ट साइज फोटो और वाहन की RC शामिल है।
- आवेदन सबमिट करने के बाद आपका फास्टैग अकाउंट बन जाएगा।
- अब आप अपने फास्टैग खाते को ऑनलाइन या फास्टैग ऐप के जरिए एक्सेस कर सकते हैं।
- आप क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/ यूपीआई का उपयोग करके अपने फास्टैग खाते को रिचार्ज कर सकते हैं।
- आप अधिकतम 1 लाख रुपये रिचार्ज कर सकते हैं।
फास्टैग रिचार्ज कैसे करें ? Fastag Kaise Recharge Kare?
- फास्टैग खाते का भुगतान आप डिजिटल यूपीआई प्लेटफार्म के माध्यम से बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।
- फास्टैग खाते का भुगतान करने के लिए सबसे पहले आप फोन पे, गूगल पे या अन्य बैंकिंग ऐप ओपन कर लें।
- अब उस ऐप में फास्टैग पर क्लिक करें और अपने वाहन का नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर डालें।
- यह प्रक्रिया करते ही आपके फास्टैग खाते का विवरण जैसे नाम फास्टैग का वर्तमान बैलेंस आदि दिखाई देने लगेगा।
- अब आप जितना Amount रीचार्ज करना चाहते हैं उतना रुपये डालकर अपना वालेट पिन डालकर सबमिट कर दें।
- इस प्रकार आपके बैंक खाते / वालेट का पैसा कट कर आपके फास्टैग खाते का में ट्रांसफर हो जायेगा।
शेयर मार्केट “ट्रेडिंग” से पैसे कैसे कमायें ? Trading Se Paise Kaise Kamaye
फास्टैग रिचार्ज कैसे चेक करें ? How To Check Fastag Balance.
फास्टैग के खाते में पैसे हैं रीचार्ज है या नहीं इसकी जानकारी करने के लिए आप फोन – पे या गूगल पे पर जाएँ और अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर सबमिट कर दें जैसे ही आपके द्वारा डाला गया डाटा मैच होगा वैसे ही आपके फास्टैग का वर्तमान बैलेंस दिखाई देने लगेगा।
FAQ : फास्टैग रिचार्ज कैसे करें ? Fastag KYC Update Online
जिस कंपनी ने फास्टैग जारी किया है, उसकी वेबसाइट के जरिए फास्टैग का आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं. ऑनलाइन पोर्टल या मोबाइल ऐप्स के जरिए रिचार्ज किया जा सकता है. पहले वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करना होगा, अपन FASTag अकाउंट को लिंक करना होगा और डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या डिजिटल वॉलेट्स के जरिए पेमेंट करनी होगी।
तुरंत फास्टैग कैसे खरीदें ?
फास्टैग को आप अमेजन, SBI, ICICI, HDFC, एक्सिस बैंक, पेटीएम और IDFC फर्स्ट बैंक से ऑनलाइन खरीद सकते हैं। आप इन रिटेलर्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या उनकी मोबाइल ऐप्स डाउनलोड कर वहां से भी इसे खरीद सकते हैं।
- फास्टैग प्रीपेड खाता खोलने के लिए बैंक की ऑनलाइन फास्टैग एप्लिकेशन वेबसाइट पर जाएं।
- निजी विवरण जैसे नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आदि भरें।
- केवाईसी दस्तावेज विवरण (ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, या आधार कार्ड) दर्ज करें।
- वाहन पंजीकरण विवरण दर्ज करें।
मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ? Mudra Loan Online Apply
(Fastag) फास्टैग अकाउंट को कैसे रिचार्ज करें ?
- इसके लिए सबसे पहले अपना पेटीएम ऐप ओपन करें.
- यहां आपको फास्टैग रिचार्ज का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करें.
- अपना फास्टैग इश्यू करने वाला बैंक सेलेक्ट करें.
- इसके बाद अपना व्हीकल नंबर / व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर भरें.
- अब प्रोसीड पर क्लिक करें और अपना रिचार्ज पूरा करने के लिए एंटर करें.
फास्टैग के क्या फायदे ?
फास्टैग सिस्टम की मदद से आपको टोल प्लाजा में टोल टैक्स देने के दौरान होने वाली परेशानियों से निजात मिल सकेगी. फास्टैग की मदद से आप टोल प्लाजा में बिना रूके अपना टोल प्लाजा टैक्स दें सकेंगे. आपको बस अपने वाहन पर फास्टैग लगाना होगा. आप ये टैग किसी आधिकारिक टैग जारीकर्ता या सहभागिता बैंक से खरीद सकते हैं.
फास्टैग प्रीपेड खाता खोलने के लिए बैंक की ऑनलाइन फास्टैग एप्लिकेशन वेबसाइट पर जाएं।
- Airtel fastag balance check
- Fastag apply online sbi
- Fastag apply online hdfc
- Axis bank fastag balance check
- bank of baroda fastag
- icici bank fastag
- indusind fastag login
- ihmcl fastag
- fastag sbi
- nhai fastag
- idfc first bank fastag
- icici fastag balance check
- fastag balance check online