January 18, 2025

How to Create Web Stories in WordPress ? वेब स्टोरी बनाकर कमायें लाखों !

अगर आप भी अपनी वेबसाइट बनाकर अपनी आय को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको यह आर्टिकल पढना बेहद जरूरी है। जी हाँ आज हम इस आर्टिकल में बतायेंगें की हम खुद से ही How to Create Web Stories in WordPress और अपने वेबसाइट से हर महीनें बढ़िया कमाई कैसे करें। गूगल वेब स्टोरी बनाकर अब आप भी कमायें लाखों रुपये महीनें ! इस लेख में हम आपको बतायेंगें की हम खुद से ही Google Web Stories Kaise Banaye. और इसका फायदा कैसे उठायें।

गूगल वेब स्टोरी क्या है,Mobile से Web Stories कैसे बनायें ?

सबसे पहले जानते हैं कि गूगल स्टोरी है क्या और इसे कैसे बनाते हैं तथा इसके माध्यम से इंटरनेट यूजर्स पैसे कैसे कमा सकते हैं। गूगल के विभिन्न बेहतरीन फीचर्स में से Google Web Stories Bhi Hai. आज का यह लेख गूगल वेब स्टोरी पर आधारित है। वर्तमान समय में इंटरनेट यूजर्स मोबाइल फोन पर रील,शार्ट वीडियो आदि देखना अत्यधिक पसंद कर रहे हैं जिसके लिए वे इन्स्टाग्राम,फेसबुकऔर यूटूब जैसे प्लेटफार्मों का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में अब Google Web Stories भी नए अंदाज में इंटरनेट यूजर्स के बीच में धमाल मचा रहा है। वेब स्टोरीज बनाने के लिए सबसे अच्छा Plugin Google Web Stories को ही माना जाता है लेकिन इसको आप अपने मोबाइल में सही पूर्वक से इस्तेमाल नही कर पाते हैं , इसीलिए आपको मोबाइल से वेब स्टोरीज बनाने वाला ऐप डाउनलोड करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें – बिजली बिल बकायेदारों के लिए अच्छी खबर ! इस तारीख से शुरू होगी ब्याजमाफी योजना : UPPCL OTS Scheme 2024 Online Registration

यह  एप्लीकेशन Google Play Store पर उपलब्ध है जिसे आप Free में ही डाउनलोड कर सकते है, मगर उससे पहले आपको कुछ जरुरी चीज़े करनी होगी उसके बाद से आप मोबाइल से वेब स्टोरीज बना सकते है।अगर आप भी तक Google Chrome Browser से अपने वेबसाइट को Desktop Site में चालू करके वेब स्टोरीज बनाते थे तो आप ये बात बहुत अच्छे से जानते होंगे कि उसमे कितनी सारी दिक्कतें होती है।क्योंकि Google Web Stories का प्लगइन Mobile Compatible नही होता है इसीलिए वो उतने अच्छे तरीके से काम नही कर पाता है इसलिए आपको अपने में Visual Stories Download कर लेना चाहिए। इस जानकारी को विस्तार पूर्वक जाननें के लिए हमारे इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें और जानें की Google Web Stories Kaise Banaye ?

हाईस्कूल इण्टर की स्कीम कैसे डाऊनलोड करें ? UP Board Exam Date 2024 Scheme

Google Web Stories Kaise Banaye

बिजली बिल का नया अकाउंट नंबर कैसे निकालें : UPPCL New Account Number

वेब स्टोरी कैसे बनायें ? Google Web Stories Kaise Banayen ?

गूगल वेब स्टोरी बनानें के लिए हमें इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए क्योंकि तभी हम आसानी से Google Web Stories को बना सकते हैं वो भी बिना गलती किये हुए। Google Web Stories बनाने के लिए सबसे पहले यह जरूरी है की आपके पास वेबसाइट होनी चाहिए यदि आपके पास पहले से कोई भी डोमेन ,वेबसाईट नहीं है तो आपको एक डोमेन लेना पडेगा क्योंकि इसके बाद ही आप Google Web Stories को अपने वेबसाइट पर लगा सकते हैं।

  1. सबसे पहले आप अपने वेबसाइट के होम – पेज पर जाएँ।
  2. इसके बाद एक Google Web Stories Plugin इंस्टाल करें।
  3. Plugin इंस्टाल करनें के बाद उसे Activate कर लें।
  4. अब Settings मे जाकर सबसे पहले अपना Logo Set कर लें।
  5. ध्यान रहे की Logo की Size 96x 96 Pxl कर लें
  6. अब इसके बाद Google Analytics में अपना Code डाल लें।
  7. अगर आपकी वेबसाइट Google Adsense से Aproove हो गई है तो अपने Google Adsense का Publisher ID और Slot ID लिख दें।
  8. ध्यान रहे यदि आपके वेबसाइट पर Google Adsense का अप्रूवल नहीं मिला है तो यह स्टेप आपको छोड़ देना है
  9. अब आप कम से कम 8-10 पेज बना लें
  10. इतनी प्रक्रिया करने के साथ आपके Google Web Stories की Settings पूरी हो जाएगी।
  11. अब आप Create Story पर क्लिक करके अपनी Google Web Stories बनाकर Publish कर सकते हैं
  12. इस तरह से आपके वेबसाइट पर Google Web Stories बनानें की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Gobar Dhan Yojana बायोगैस प्लांट के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन,पात्रता,लाभ

वेब स्टोरी बनाने के फायदे : Google Web Stories Earnings 

अगर आप भी अपनी कोई वेबसाइट बना रखें हैं और उस पर अभी तक कोई भी Google Web Stories नहीं लगायें हैं तो आज ही अपने वेबसाइट पर Google Web Stories बनाकर इसका फायदा उठा सकते हैं और महीनें में लाखों रुपये तक कमा सकते हैं।

आइये विस्तार से जानते हैं कि Google Web Stories Kaise Banaye और इसके क्या-क्या फायदे हमें मिलते हैं।

  1. वेबसाइट पर आर्गेनिक ट्रैफिक मिलने के फायदे
  2. Google Web Stories बनाने से ज्यादा कमाई होनें के फायदे।
  3. Google Web Stories से वेबसाइट के आर्टिकल का ज्यादा रैंक करना।
  4. यह आपके वेबसाइट की ब्रांडिंग में मदद करता है
  5. इससे User के Experience को बढानें में सहायता करती है
  6. Google Web Stories को Google AdSense से जोड़ कर अधिक पैसे कमा सकते हैं

Atal Awasiya Vidyalaya Yojna अटल आवासीय विद्यालय में आवेदन करें ! 

Google Web Stories को वर्डप्रेस और ब्लागर पर कैसे इस्तेमाल करें ?

  • सबसे पहले अपने वेबसाइट का WordPress Dashboard Open करें।
  •  इसके बाद Stories में क्लिक करना है।
  • अब उसके बाद Dashboard पर जाकर Create New Story पर क्लिक करना है।
  • Media के Option से अपने Website में Copyright free Images, Video डाउनलोड करके आपलोड कर सकते हैं।
  • इसके साथ ही साथ Google Web Stories बनाने के लिए या अपने वेबसाइट पर अपलोड किए गए Image ओर Video को भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • Media के Right Side में आपको एक Option देखने को मिलेगा Third Party Media यहां पर क्लिक करने के बाद एक डैशबोर्ड में ही आप लोगों को बहुत सारे फोटो एवं वीडियो मिल जाएंगे कॉपीराइट फ्री जो कि गूगल वेब स्टोरी बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • Page Templates यहां पर आपलोगों को एक रेडीमेड टेंप्लेट बनाए हुए मिलेंगे।
  • इन सब का इस्तेमाल करके आप अपने वेब स्टोरी बनाने के लिए कर सकते हैं।
  • यह सारे फोटो एवं वीडियो लिए गए हैं Unsplash वेबसाइट से बिल्कुल मुफ्त है।
  • Shapes & Stickers में क्लिक कर अच्छे-अच्छे Shapes एवं Stickers मिल जाते हैं जिससे आप एक अच्छे Professional Web Stories बना सकते हैं।
  • Text पर Click करके Media या Third Party Media से लिए गए फोटो एवं वीडियो के ऊपर Web Stories में Text लगा सकते हैं। जिस प्रकार हमलोग WordPress में जब आर्टिकल पोस्ट करते समय Heading (H1, H2, H3) और Paragraph का इस्तेमाल करते हैं उसी प्रकार यहां पर भी कर सकते हैं।
  • New Pages यहां से New Page Add कर सकते हैं एक + (Plus) वाला आइकॉन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक कर नए पेज जोड़ सकते हैं। Google Web Stories बनाने के लिए कम से कम 4 पेज और ज्यादा से ज्यादा 30 पेज तक Web Stories बना सकते हैं।

Ladli Laxmi Yojna : लाडली लक्ष्मी योजना 2023 आवेदन प्रक्रिया,पात्रता,लाभ

Google Web Stories Overview 
आर्टिकल का नाम How to Create Web Stories in WordPress
इसके फायदे यह आपके वेबसाइट की ब्रांडिंग में मदद करता है
वेबसाइट पर Google Web Stories के लाभ वेबसाइट पर आर्गेनिक ट्रैफिक मिलने के फायदे
Google Web Stories का इस्तेमाल कौन कर सकता है Blogger,Wordpress,Youtube Etc
Google Web Stories Official Website https://creators.google/en-us/content-creation-products/own-your-content/web-stories/

Anganwadi Bharti Online 2023 : उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती 2023

FAQ –  Google Web Stories से पूछें जाने वाले प्रश्न 

 गूगल वेब स्टोरी कैसे बनाएं ?

आपको WordPress Dashboard पर जाना है और Create a Story पर क्लिक करके अपनी web stories को बना लेना है।

 वेब स्टोरी क्या है ? How to Create Web Stories in WordPress

  • वेब स्टोरी एक फ़ुल स्क्रीन कॉन्टेंट फ़ॉर्मैट है जिसकी मदद से आप अलग-अलग तरह के एलिमेंट के साथ अपना कॉन्टेंट पेश कर सकते हैं.
  • आप स्टोरी पर टैप या स्वाइप करके, एक स्टोरी से दूसरी स्टोरी पर जा सकते हैं.
  • आप कॉन्टेंट देखने के लिए, वेब स्टोरी पर टैप या स्वाइप कर सकते हैं.
 गूगल वेब स्टोरी से कमाई कैसे करें?
  • वेब स्टोरी, विज़ुअल तौर पर कहानी सुनाने के लिए ओपन सोर्स फ़ॉर्मैट है
  • आप वेब स्टोरी में विज्ञापन दिखाने के लिए, AdSense का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • AdSense के ज़रिए सिर्फ़, Google Display Network में दिखने वाले डिसप्ले विज्ञापन उपलब्ध हैं.
Mobile से Web Stories कैसे बनायें ?

   अगर आप भी मोबाइल से Web Stories बनाकर महीने के लाखों कमाना चाहते हैं तो यह तरीका अपनाएँ

  • सबसे पहले अपनी Business Profile पर जाएं.
  •  प्रोफ़ाइल खोजने का तरीका जानें.
  • अपनी वेबसाइट बनाने के लिए संपर्क करें के टैब को चुनें.
  • अब नई वेबसाइट में जाकर शुरू करें को चुनें.
  • इसके बाद पेज पर अपनी साइट बनाएं.
  गूगल पर स्टोरी कैसे डालें ?
  • अगर आप क्रिएटर हैं, तो Google वेबसाइट में वेब स्टोरी पर जाएं.
  • यहां आपको स्टोरी बनाने से जुड़े ऐसे रिसॉर्स मिलेंगे जिनमें किसी तरह की कोडिंग ज़रूरी नहीं है.
  • वेब स्टोरी बनाना. पक्का करना कि वेब स्टोरी एक मान्य एएमपी हो.

Mobile से Web Stories बनाने का एप क्या है ?

मोबाइल से वेब स्टोरी बनाने के एप का नाम Visual Stories है,जो आपको Google Play Store पर मिल जायेगा।

Prabhanshu

About Admin नमस्कार दोस्तों मेरा नाम उदित है, मैं एक ब्लॉगर हूँ। Jagrukpublic.com ब्लॉग पर मैं कंटेंट राइटिंग करता हूँ। 2022 से मैंने ब्लागिंग करना शुरू किया है । मैं अपने ब्लाग के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं,शिक्षा,व्यापार व तकनीकी विषयों की जानकारी देने का कार्य करता हूँ | अगर हमारे इस ब्लाग से सम्बंधित कोई सुझाव आप हमें देना चाहें तो हमारे ई- मेल - [email protected] पर मेल कर कर सकते हैं। धन्यवाद

View all posts by Prabhanshu →

6 thoughts on “How to Create Web Stories in WordPress ? वेब स्टोरी बनाकर कमायें लाखों !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *