December 26, 2024

बिजली बिल बकायेदारों के लिए अच्छी खबर ! इस तारीख से शुरू होगी ब्याजमाफी योजना : UPPCL OTS Scheme 2024 Online Registration

उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को UPPCL OTS Registration 2024 यानी एकमुश्त समाधान योजना की सौगात दी है. इस योजना के तहत बिजली उपभोक्ताओं को मिल रही है भारी छूट. उत्तर प्रदेश सरकार ने (OTS) एकमुश्त समाधान योजना 2024 -25 की घोषणा कर दी है तथा इस योजना को 15 दिसंबर 2024 से लागू भी किया जा रहा है, कुल तीन चरणों में इस योजना का लाभ लिया जा सकता है. एकमुश्त समाधान योजना का लाभ लेने के लिए विधुत उपभोक्ताओं को अंतिम तिथि से पहले अपने नजदीकी बिजली घर जाना होगा और रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.

UPPCL OTS Registration 2024 : एकमुश्त समाधान योजना क्या है ?

इस योजना के तहत लंबित विधुत बकायेदार हैं उन्हें उनके बिजली बिल में लगे सरचार्ज से राहत मिल जाती है और इसके साथ ही साथ  उन्हें अपने बकाये बिल को आसान किस्तों में भुगतान करने की सुविधा मिल जाती है. यह योजना सरकार प्रत्येक वर्ष लाती है जिससे काफी संख्या में विधुत उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ उठाते हैं और उनका बिजली बिल भी जमा हो जाता है. इस वर्ष 2024 -25 के अंतिम माह दिसंबर में भी  यह योजना 15 दिसंबर से लागू होने जा रही है जिसका लाभ 31 जनवरी 2025 तक लिया जा सकता है, तो अगर आपका भी बिजली बिल काफी लम्बे समय से बकाया है तो इस अवसर का लाभ उठा कर आप भी अपने बिजली बिल में लगे ब्याज से छुटकारा पाकर आसन किस्तों में बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें – Naam se Khasra Khatauni Kaise Nikale : नाम से खतौनी कैसे निकालें, खसरा खतौनी नाम अनुसार कैसे देखें ?

UPPCL OTS Registration 2024

किन उपभोक्ताओं को मिलेगा योजना का लाभ ?

एकमुश्त समाधान योजना (OTS) के तहत घरेलू (LMV-1), कामर्शियल (LMV-2), निजी संस्थान (LMV-4 B), औधोगिक (LMV-6) इसके साथ ही स्थाई रूप से कटे कनेक्शन धारकों को भी इस योजना का लाभ मिल सकेगा. यह योजना 15 दिसंबर 2024  से 31 जनवरी 2025  तक कुल 47 दिनों तक लागू रहेगी जिसके समयावधि के भीतर आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं,और अपने बिजली बिल में लगे हुए सरचार्ज से छुटकारा पा सकते हैं.

योजना का नाम एकमुश्त समाधान योजना
योजना की अवधि  15 दिसंबर 2024 से 31 जनवरी 2025
किसे मिलेगा लाभ  घरेलू (LMV-1), कामर्शियल (LMV-2), निजी संस्थान (LMV-4 B), औधोगिक (LMV-6) इसके साथ ही स्थाई रूप से कटे कनेक्शन धारकों को भी इस योजना का लाभ मिल सकेगा
आधिकारिक वेबसाईट  https://uppcl.org/uppcl/hi/

इसे भी पढ़ें – Apke Naam Pe Kitne Sim Hai Kaise Pata Kare ? आपके नाम पर कितनी सिम चल रही ? ऐसे करें चेक

कैसे मिलेगा एकमुश्त समाधान योजना (OTS) का लाभ ? 

विधुत उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना का लाभ लेना है तो उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन की वेबसाइट पर जाएं और अपना पंजीकरण करें. पंजीकरण के दौरान 30 सितंबर 2024 तक के मूल बकाए का कम से कम 30 प्रतिशत का भुगतान उपभोक्ता को जमा करवाना ही होगा. शेष बकाए पर लगने वाले अधिभार (सरचार्ज) में छूट होगी. पंजीकरण के बाद घरेलू उपभोक्ताओं को भुगतान के लिए दो ऑप्शन दिए जाएंगे. पहला ये कि एकमुश्त भुगतान जिसमें अधिकतम छूट का फायदा मिल सकेगा. दूसरा भुगतान ऐसा होगा कि जिसमें किश्तों में भुगतान करना होगा. इसमें घरेलू उपभोक्ता 10 किश्तों में तो वहीं अन्य श्रेणी के उपभोक्ता 4 किश्त में अपने भुगतान कर पाएंगे. ध्यान दें कि शहरी क्षेत्र के दो किलोवाट से ज्यादा भार वाले उपभोक्ताओं जो कि पिछली एकमुश्त समाधान योजना (8 नवंबर 2023) में डिफॉल्टर हुए हैं योजना में केवल एकमुश्त भुगतान का विकल्प पा सकेंगे.

UPPCL OTS Registration 2024

योजना के चरण और छूट का विवरण

पहला चरण 15 दिसंबर से शुरू होकर 31 दिसंबर तक चलेगा जिसमें 1 किलो वाट भार तक और मूल बकाया 5000 तक एकमुश्त जमा करने पर 100 फीसदी छूट मिलेगी और 10 किस्तों में जमा करने पर विलंबित भुगतान अधिभार में 75 फीसदी छूट. वहीं 5000 से अधिक बकाया पर 70 फीसदी और किस्त में 60 फीसदी छूट मिलेगी.

दूसरा चरण – 1 जनवरी से शुरू होकर 15 जनवरी तक चलेगा इसमें 5000 तक मुश्त भुगतान में 80 फीसदी छूट. किस्त में 65 फीसदी छूट. 5000 से अधिक पर 60 फीसदी छूट और किस्त पर 50 फीसदी छूट मिलेगी.

तीसरा चरण – 16 जनवरी से शुरू होकर 31 जनवरी तक चलेगा. इसमें एकमुश्त जमा करने पर 70 फीसदी छूट, किस्त में जमा करने पर 55 फीसदी छूट, 5000 से अधिक बकाया पर 50 फीसदी और किस्त पर 40 फीसदी छूट मिलेगी.

इसे भी पढ़ें – बिजली का नया अकाउंट नंबर कैसे निकालें ? Bijli bill account number kaise pata kare

UPPCL OTS Registration 2024

इसे भी पढ़ें – अब घर बैठे करें नया बिजली कनेक्शन ! इस योजना से करना होगा आवेदन : New Electricity Connection Charges in UP

FAQ – UPPCL OTS Registration 2024

 OTS योजना क्या है ?

  • इस योजना में बड़े बकाएदारों को मूल राशि पर ब्याज माफ़ी की सुविधा मिल जाती है
  • आसान किस्तों में अपना बकाया चुकाने में मदद मिलने की सुविधा मिलती है।

 OTS योजना में क्या लाभ मिलता है ?

  • ओटीएस योजना के अंतर्गत बिजली बिल के बकायेदारों को ब्याज से छूट की सुविधा मिलती है।
  • साथ ही वे अपना लंबित बिल भुगतान किस्तों में भी जमा कर सकते हैं।

UP बिजली बिल में छूट कब आएगी 2024 ?

  • UP बिजली बिल में एकमुश्त समाधान योजना OTS की घोषणा हो गई है।
  • यह एकमुश्त समाधान योजना 15 दिसंबर  2024 से 31 जनवरी 2025 के बीच चलती रहेगी।
UPPCL में 10 अंकों का खाता संख्या क्या है ?
  • पहले ग्रामीण क्षेत्र के बिजली बिल संयोजन संख्या 12 अंको का हुआ करता था जो कि अब 10 अंको का हो गया।
 यूपी में बिजली बिल कैसे माफ होगा ?
  • वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़े बकायेदारों को राहत देने के लिए एकमुश्त समाधान योजना लायी है।
  • इसके अंतर्गत ब्याज में 100 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी।
 क्या यूपी में बिजली बिल पर कोई छूट है ?
  • उत्तर प्रदेश में बिजली बिल ब्याज माफी योजना आई है जिसकी तारीख 15 दिसंबर  2024 से 31 जनवरी 2025 तक है। 

 OTS एकमुश्त समाधान योजना का पीडीएफ कैसे डाऊनलोड करें ? : OTS Scheme UPPCL 2024. PDF Download

  • OTS योजना के अंतर्गत प्रत्येक किलो वाट के विधुत कनेक्शनों पर ब्याज का छूट निर्धारित किया गया है
  • UPPCL की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर आप PDF डाऊनलोड कर उसमें विस्तार पूर्वक देख सकते हैं

UPPCL OTS एकमुश्त समाधान योजना की कब है लास्ट डेट ?

UPPCL OTS स्कीम 31 जनवरी 2025 है

इसे भी पढ़ें – भारी छूट पर मिल रहा सोलर पैनल ! जानिए सोलर रूफटॉप योजना में कितनी मिल रही छूट ? Solar Rooftop Yojana Apply Online.

नोट – इस पोस्ट में हमने पूरी कोशिश की है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई योजना “OTS एकमुश्त समाधान योजना” की सम्पूर्ण जानकारी दे सकेंफिर भी यदि आपको किसी विषय पर जानकारी स्पष्ट नहीं हो पा रही है तो आप UPPCL की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर भी विजिट कर सकते हैं।  धन्यवाद 

Prabhanshu

About Admin नमस्कार दोस्तों मेरा नाम उदित है, मैं एक ब्लॉगर हूँ। Jagrukpublic.com ब्लॉग पर मैं कंटेंट राइटिंग करता हूँ। 2022 से मैंने ब्लागिंग करना शुरू किया है । मैं अपने ब्लाग के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं,शिक्षा,व्यापार व तकनीकी विषयों की जानकारी देने का कार्य करता हूँ | अगर हमारे इस ब्लाग से सम्बंधित कोई सुझाव आप हमें देना चाहें तो हमारे ई- मेल - [email protected] पर मेल कर कर सकते हैं। धन्यवाद

View all posts by Prabhanshu →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *