November 22, 2024

राशन कार्ड की सूची में नाम कैसे देखें ? UP Ration Card List

| UP Ration Card List 2023 |list of ration card in up| राशनकार्ड की सूची देखें |

| nfsa.up.gov.in Ration Card List | fcs.up.gov.in | Ration Card New List 2024 |

साथियों इस आर्टिकल में आज आपको राशनकार्ड की पात्रता से लेकर नए आवेदन तक की पूरी जानकारी देंगे I जानकारी राशनकार्ड की पात्रता सरकार ने व्यक्ति के वार्षिक आय पर निर्धारित की है I वार्षिक आय के आधार पर ही खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा अन्त्योदय कार्ड,ए पी एल,बी पी एल राशनकार्ड जारी किया जाता है  साथ ही कुछ अन्य अहर्ताएं हैं जो पात्रता के लिए आवश्यक होती हैं I खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा पात्र राशनकार्ड धारकों को प्रतिमाह राशन सामग्री वितरित की जाती है I आज आपको इस आर्टिकल में बताएँगे कि आप अपने मोबाइल से ही UP Ration Card List की पात्रता सूची कैसे देखें ? इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें और सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करें I

Sukanya Samriddhi Yojana 2023 : सुकन्या समृद्धि योजना का आनलाइन कैसे करें ?

राशन कार्ड लिस्ट 2023 कैसे देखें : Ration Card List in Uttar Pradesh,UP Ration Card Download.

राशनकार्ड की लिस्ट UP Ration Card List कैसे देखें ? इसके लिए इस आर्टिकल में हम आपको पूरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप देंगें I इसके लिए आपको सबसे पहले खाद्य एवं रसद विभाग की अधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा I वहीँ से आपको ग्रामपंचायत वार सूची देखने को मिलेगी I आइये देखते हैं राशनकार्ड लिस्ट 2023 में अपना नाम I

  1. UP Ration Card List में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले हम राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाईट –fcs.up.gov.in पर जायेंगे I
  2. खाद्य एवं रसद विभाग की अधिकारिक वेबसाईट – https://fcs.up.gov.in/ पर पहुँचने पर राशन कार्ड का होम पेज खुल जायेगा I
  3. डैशबोर्ड खुलने के बाद राशन कार्ड की पात्रता सूची खोजे -सप्लाई चेन प्रबन्ध प्रणाली ये विकल्प दिखाई पड़ेगा I
  4. जिसमे आपको राशनकार्ड की पात्रता सूची वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा I
  5. अब आपको राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम {nfsa} की पात्रता सूची उसके नीचे वर्तमान तारीख और समय तक का डाटा स्थित रहेगा I
  6. क्रमवार जनपद का नाम,नगरीय क्षेत्र,ग्रामीण क्षेत्र,ब्लाक क्षेत्र को चुनना होगा I
  7. इसके बाद आप अपना ग्रामपंचायत सेलेक्ट करिए I
  8. ग्रामपंचायत की सूची में अपना राशनकार्ड नंबर या नाम डालकर आप सर्च कर सकते हैं I
  9. यदि आप का नाम राशनकार्ड सूची में पहले दर्ज हुआ होगा तो आपको परिवार के मुखिया का नाम दिखाई पड़ जायेगा I
  10. आप जैसे ही अपने राशनकार्ड नंबर पर क्लिक करेंगे वैसे ही एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपकी पूरी डिटेल्स नजर आने लगेंगी I
  11. इसी राशनकार्ड की प्रिंट से आप राशन भी ले सकते हैं साथ ही दस्तावेज के रूप में इस्तेमाल भी कर सकते हैं I

UP Ration Card List

Chat Gpt Kya Hai- चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमायें ?

योजना का नाम  UP राशनकार्ड 
विभाग  खाद्य एवं रसद विभाग 
लाभार्थी  भारतीय 
आवेदन स्थान  जनसुविधा केंद्र
आधिकारिक वेबसाईट  http://fcs.up.gov.in

इसे भी पढ़े – Ration Card Apply Online : ऐसे करें नये राशनकार्ड का आवेदन

राशनकार्ड आवेदन की पात्रता

  • आवेदक की वार्षिक आय 2 लाख से अधिक न हो I
  • आवेदक के परिवार में आयकरदाता न हो I
  • 5 एकड़ से अधिक सिंचित भूमि न हो I
  • घर में AC न हो I
  • घर में चार पहिया,ट्रैक्टर,थ्रेसर आदि न हो I
  • 5 Kva से अधिक क्षमता वाला जनरेटर न हो I
  • शस्त्र न हों I
  • 100 वर्गमीटर का प्लाट न हो I

राशनकार्ड आवेदन कैसे करें ? UP Ration Card Online Apply

साथियों सरकार ने राशनकार्ड के आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से आनलाइन कर दी है जिससे आवेदक को आवेदन के लिए इधर उधर न भटकना पड़े I राशनकार्ड आवेदन करने से पहले इसकी पात्रता की जानकारी जरूर कर लें जिससे आपका राशनकार्ड का आवेदन निरस्त न हो सके I सरकार द्वारा बहुउद्देशीय योजना का लाभ ऐसे लाभार्थी को मिल सके इसके लिए पात्रता की कुछ अहर्ताएं रखी गई हैं I गरीब परिवारों के लिए राशनकार्ड की योजना बहुत ही लाभकारी है I राशनकार्ड आवेदन के लिए आवेदक के पास ये दस्तावेज होनें आवश्यक हैं I

  1. आवेदक का आय प्रमाणपत्र I
  2. आवेदक का बैंक पासबुक I
  3. आवेदक और सभी सदस्यों का आधार कार्ड I
  4. आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो I
  5. आवेदक का मोबाइल नंबर I
  6. राशनकार्ड आवेदन फार्म I

इसे भी पढ़ें – UP Rojgar Mela : sewayojan.up.nic.in का रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

आप अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर उपरोक्त दस्तावेज लेकर आनलाइन आवेदन करवा सकते हैं I आवेदन प्रक्रिया कम्प्लीट होने के बाद आप आनलाइन आवेदन का प्रिंट व उसके साथ सभी दस्तावेजों की फोटोकापी जैसे – सभी सदस्यों का आधार कार्ड,आवेदक का बैंक पासबुक,फोटो,आय प्रमाणपत्र आदि लेकर अपने तहसील में जमा कर दें I जहाँ पर खाद्य एवं रसद विभाग के कार्यालय में आवेदन फार्म का सत्यापन किया जायेगा I सत्यापन में पात्र होने पर आपका राशनकार्ड सूची में दर्ज हो जायेगा और आपको राशन मिलना शुरू हो जायेगा I

यूपी में फ्री राशन कब तक मिलेगा ?

मोदी सरकार ने एक बार फिर से फ्री राशन देने का फैसला किया है इसलिए Free Ration Yojna एक साल यानी 31 दिसंबर 2023 तक निशुल्क राशन वितरण का आदेश दिया है I जी हाँ फ्री राशन वितरण कोरोनाकाल में सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत की थी I आपको बताते चलें की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत लगभग 80 करोंड़ से अधिक लोगों को 5 किलो (गेंहू,चावल) के हिसाब से राशन दिया जाता है I केन्द्रीय मंत्रिमंडल के इस फैसले ने लोगों को नए वर्ष का उपहार दिया हैI

FAQ – Mera Ration राशन कार्ड कैसे डाऊनलोड करें ? UP Ration Card List

Ration Card Kaise Download Karen ? उत्तर प्रदेश का राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?

गूगल प्ले स्टोर से Mera Ration App डाउनलोड  करें इस पर आपको राशन कार्ड का प्रिंट मिल जायेगाI

Prabhanshu

About Admin नमस्कार दोस्तों मेरा नाम उदित है, मैं एक ब्लॉगर हूँ। Jagrukpublic.com ब्लॉग पर मैं कंटेंट राइटिंग करता हूँ। 2022 से मैंने ब्लागिंग करना शुरू किया है । मैं अपने ब्लाग के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं,शिक्षा,व्यापार व तकनीकी विषयों की जानकारी देने का कार्य करता हूँ | अगर हमारे इस ब्लाग से सम्बंधित कोई सुझाव आप हमें देना चाहें तो हमारे ई- मेल - [email protected] पर मेल कर कर सकते हैं। धन्यवाद

View all posts by Prabhanshu →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *