January 18, 2025

सुकन्या समृद्धि योजना का आनलाइन कैसे करें ? Sukanya Samriddhi Yojana Online

 ।। Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi ।।       ।।प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना 2024 ।।

Table of Contents

।।  Sukanya Samriddhi Yojana Online ।।  ।।  सुकन्या समृद्धि  योजना कैलकुलेटर  ।।

दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं Sukanya Samriddhi Yojana Online की जो बालिकाओं के लिए अत्यंत उपयोगी है। यह योजना केन्द्र सरकार द्वारा चलाई गई एक सफल योजना साबित हुई है। सुकन्या समृद्धि योजना निवेश की श्रेणी में आता है। इस योजना में माता पिता द्वारा अपनी 10 वर्ष से कम आयु की बेटियों के लिए एक निवेश खाता खुलवाया जाता है जो कि पोस्ट ऑफिस यी बैंक में खुलता है। अगर आप भी अपनी बेटी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और उसके शिक्षा से लेकर शादी-विवाह तक का खर्च आसानी से उठाना चाहते हैं तो बिना देरी किये इस योजना का लाभ अवश्य लें साथ ही दूसरों को भी इसके विषय में जानकारी उपलब्ध कराएँ। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Sukanya Samriddhi Yojana का उद्देश्य,ब्याजदर,उपयोगिता आदि के बारे में जानकारी देंगे, तो बने रहिये Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi आर्टिकल पर अंत तक।

Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi : सुकन्या समृद्धि योजना

केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई यह योजना बहुत कारगर साबित हुई है और लगभग – लगभग हर वर्ग के लोगों के लिए वरदान के रूप में साबित हुई है। बेटियों के जन्म के बाद इस योजना में माता पिता द्वारा जमा की गई छोटी सी धनराशि बेटियों की शिक्षा और विवाह होने तक अच्छे ब्याजदर के साथ प्राप्त हो जाती है। जो की समय आने पर आर्थिक रूप से मदद के रूप में भविष्य को संवारने का काम करती है। आइये विस्तार से बात करते हैं Sukanya Samriddhi Yojana पर। इस योजना में लड़की के माता पिता द्वारा अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में कम से कम की शुरूआती धनराशि 250 रुपये से सुकन्या समृद्धि का खाता खुलवाया जाता है।

Sukanya Samriddhi Yojana Online

कितने रुपये से खुलता है सुकन्या समृद्धि का खाता ? Sukanya Samriddhi Yojana Scheme

इस योजना में 250 रुपये की राशि से लेकर 1.50 लाख रुपये तक जमा करने की सुविधा रहती है। यह जमा धन छोटी धनराशि के रूप में बेटियों के नाम पर जमा हो जाती हैं और उनके शिक्षा और शादी-विवाह के समय तक अच्छे व्याजदर के साथ भुगतान हो जाती हैं। केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई Sukanya Samriddhi Yojana निवेश बचत के रूप में साबित हुई है। यह योजना बेटी पढ़ो बेटी बचाओ का ही एक उपक्रम है, इस खाते को 15 वर्ष तक चलाना अनिवार्य होता है। इस दौरान इस योजना में जमाधन पर लगभग 7.6 % के दर से ब्याज भी प्रदान किया जाता है। इस योजना का इस्तेमाल करने पर आयकर में भी छूट का प्रावधान रहता है।

इसे भी पढ़ें – नवोदय आनलाइन फार्म 2023 कैसे भरें: Navodaya Online Form 2023

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए आवश्यक दिशा निर्देश

  1. यह योजना केवल भारतीय नागरिकों हेतु है।
  2. 10 वर्ष से कम आयु की बालिकाओं का ही सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलेगा।
  3. प्रत्येक परिवार में कम से कम दो ही खाते खोले जा सकते हैं।
  4. जब तक बालिका की आयु 18 वर्ष नहीं प्राप्त होती तब तक इस योजना में खोले गए खाते का सञ्चालन माता पिता के द्वारा ही किया जाता है।
  5. इस योजना में निवेश किये गए धनराशि पर सरकार द्वारा 7.60 % का अतिरिक्त ब्याज दिया जाता है।
  6. यदि खाते में कम से कम निवेश नहीं किया जाता तो खाता डिफाल्ट हो जाता है।
  7. इस योजना में अपना खाता खुलवानें के लिए न्यूनतम 250 रुपये की धनराशि का निवेश कर सकते हैं।
  8. इस योजना में अधिकतम 1.50000 रुपये जमा करने की सीमा रहती है।
  9. Sukanya Samriddhi Yojana का खाता खुलवानें के लिए बालिका और उसके माता-पिता को कुछ आवश्यक कागजों की आवश्यकता रहती है।
  10. बालिका के विवाहोपरांत इस खाते को बंद कराया जा सकता है।

सुकन्या समृद्धि योजना 2024 में खाता खोलने की प्रक्रिया : Sukanya Samriddhi Yojana Online.

  • Sukanya Samriddhi Yojana में खाता खुलवानें के लिए आपको सर्वप्रथम अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या बैंक जाना होगा।
  • इस योजना के अंतर्गत खाता खुलवाने के लिए 10 वर्ष से कम की आयु की बालिकाओं का जन्म प्रमाणपत्र और माता या पिता के आधार कार्ड की आवश्यकता होती है।
  • आवेदन फार्म भरने के दौरान ध्यान रहे कि समस्त विवरण सही भरा जाये और बालिका के आधार कार्ड या जन्म प्रमाणपत्र के अनुसार ही हों।
  • आवेदन फार्म के साथ आवश्यक दस्तावेज जैसे बालिका का आधार कार्ड,जन्म प्रमाणपत्र इत्यादि संलग्न कर दें।
  • आवेदन फार्म को भलीभांति भरने के बाद शुरुआती शुल्क के साथ अपने पोस्ट आफिस या बैंक में जमा कर दें।
  • समस्त प्रक्रिया करने के बाद पासबुक आवश्य प्राप्त कर लें।

इसे भी पढ़ें – Free Silai Machine Yojana : महिलाओं को मिलेगी फ्री सिलाई मशीन,ऐसे करें आनलाइन

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
  1. बालिका के माता पिता का आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र जिससे खाता खुल सके।
  2. बालिका का आधार कार्ड ।
  3. बालिका का जन्म प्रमाणपत्र ।
  4. मोबाइल नंबर ।
  5. बालिका की पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो ।
Sukanya Samriddhi Yojana में निवेश सीमा : सुकन्या समृद्धि योजना चार्ट

इस योजना में खाता धारक को वर्ष भर में सबसे न्यूनतम धनराशि 250 रुपये और अधिकतम धनराशि 1.50 लाख रुपये जमा करने का प्राविधान है। जमाकर्ता अपनी आय के अनुसार प्रत्येक वर्ष खाते में भुगतान कर सकता है । इस जमा धनराशि को बालिका के माता पिता द्वारा 15 वर्ष तक निरंतर जमा किया जाना अनिवार्य है। उदाहरण के लिए यदि आपकी बेटी की आयु 5 वर्ष है तो आपको इस योजना में बेटी के 20 वर्ष की आयु तक धनराशि का भुगतान करना अनिवार्य है। सुकन्या समृद्धि खाते के 15 वर्ष पूर्ण होने के बाद बेटी के माता पिता को कुल जमा धनराशि पर ब्याज सहित धनराशि मिल जाता है जो कि बेटियों के शिक्षा व विवाह के समय बहुत उपयोगी होता है। केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई यह योजना मध्यम वर्ग से लेकर निम्न वर्ग के लिए बहुत सफल व सार्थक साबित हुई है ।

Sukanya Samriddhi Yojna 2024.
आर्टिकल का नाम Sukanya Samriddhi Yojana Online
योजना का उद्देश्य बेटियों के शिक्षा और विवाह में आर्थिक लाभ
शुरू की गई योजना केंद्र सरकार द्वारा
उद्देश्य बेटियों को भविष्य में आर्थिक मजबूती प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइट https://www.myscheme.gov.in/
सुकन्या समृद्धि योजना के खाते से पैसे निकालनें के नियम
  1. निकासी का प्रकार – Sukanya Samriddhi Yojana में जमा धनराशि को खाते से एक साथ निकाल सकते हैं यदि आप चाहें तो इसे किस्तों में भी निकाल सकते हैं ।
  2. निकासी की स्थिति – इस खाते से वित्तीय वर्ष के अंत में शेष राशि का 50% निकला जा सकता है।
  3. खाते से निकासी करने के लिए आयु सीमा – सुकन्या समृद्धि योजना में जमा धनराशि बालिका के 18 वर्ष पूर्ण होने पर मिलती है या फिर 10वीं की कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात।

इसे भी पढ़ें – उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती Anganwadi Recruitment Online

खाते में भुगतान जमा करने के दौरान क्लोजर से सम्बंधित नियम
  1. अभिभावक की मृत्यु हो जाने की दशा में – ऐसे खाता धारक जिनके अभिभावक की मृत्यु खाते सञ्चालन के दौरान हो जाती है तो ऐसी दशा में यह खाता बंद करवाया जा सकता है ।
  2. खाता धारक की मृत्यु की स्थिति में – यदि किन्ही कारणों से खाता धारक की मृत्यु हो जाती है टी ऐसी स्थिति में भी तत्काल प्रभाव से इस खाते को बंद करवाया जा सकता है।
  3. प्रीमेच्योर क्लोजर – Sukanya Samriddhi Yojana में खुले खाते को 15 वर्ष तक चलने के बाद मेच्योरिटी प्राप्त होती है लेकिन किन्ही कारणों से न चला पाने की स्थिति में खाता खोलने के 5 वर्ष बाद बंद कराया जा सकता है।
सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाने के लिए नियम व शर्तें : Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi.
  • सुकन्या खाते के लिए आयु सीमा – Sukanya Samriddhi Yojana में खाता खुलवाने की आयु सीमा जन्म से 10 वर्ष तक ही है। इस आयु की अवधि में ही इस योजना का लाभ मिल सकता है। इस योजना में बालिका के माता – पिता द्वारा नजदीकी पोस्ट ऑफिस या योजना में चयनित बैंक में कुछ आवश्यक दस्तावेज के साथ खाता खुलवाया जा सकता है।
  • परिवार में खाते खुलवानें की संख्या – इस योजना के अंतर्गत सिर्फ दो बालिकाओं का ही खाता खुलवाया जा सकता है और प्रत्येक बालिका का सिर्फ एक ही जगह खाता खोला जा सकता है और एक ही खाते का संचालन किया जा सकता है।
  • खाते का सञ्चालन – इस योजना में खाते का सञ्चालन 15 वर्ष तक ही होता है जो कि बालिका के माता पिता के द्वारा ही संचालित किया जाता है।

Sukanya Samriddhi Yojna Calculator : सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर

सुकन्या समृद्धि योजना में जमा की गई धनराशि को SSA केलकुलेटर से गणना कर सकते हैं। SSA Calculator के उपयोग से हमें आसानी से जमा की गई धनराशि के समय अवधि पूर्ण होने पर प्राप्त धनराशि की गणना कर सकते हैं। गणना के लिए एक्सेल शीट में फार्मूला के माध्यम से जमा की गई राशि डालकर मासिक व वार्षिक दोनों का परिणाम खुल जायेगा।

इसे भी पढ़ें – UP Rojgar Mela : sewayojan.up.nic.in का रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए बैंकों की सूची

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए पोस्ट ऑफिस और कुछ अधिकृत बैंकों द्वारा ही खता खोला जा सकता है। सरकार द्वारा पोस्ट ऑफिस के अलावां कुछ बैंकों में इस योजना के लिए खाते खोले जा सकते हैं जो कि नीचे निम्नवत हैं।

पोस्ट ऑफिस

बैंक

  • इंडियन बैंक
  • आन्ध्रा बैंक
  • बैंक ऑफ़ बड़ोदा
  • बैंक ऑफ़ इण्डिया
  • बैंक ऑफ़ महाराष्ट्रा
  • कारपोरेशन बैंक
  • केनरा बैंक
  • यूनियन बैंक
  • स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया

आदि बैंक खाते खोलने के लिए अधिकृत हैं।

आधिकारिक वेबसाइट – www.myscheme.gov.in

FAQ – Sukanya Samriddhi Yojana Online

प्रश्न 1- सुकन्या समृद्धि योजना क्या है ?

उत्तर – देश की बेटियों के लिए सरकार द्वारा चलाई गई बहुउपयोगी योजना है। इस योजना में 10 वर्ष से कम बालिकाओं का खाता खोला जाता है, और उनकी शादी विवाह तक ब्याज सहित पूर्ण भुगतान कर दिया जाता है। 

प्रश्न 2 – Sukanya Samriddhi Yojana कितना पैसा जमा करना पड़ता है ?

उत्तर – सुकन्या योजना में न्यूनतम 250 रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये तक पैसे जमा किये जा सकते हैं। 

प्रश्न 3 – सुकन्या समृद्धि योजना में खाता कहाँ खुलता है ?

उत्तर – इस योजना में आप नजदीकी पोस्ट ऑफिस या योजना के लिए चयनित बैंक में खाता खुलवा सकते हैं। 

प्रश्न 4 – सुकन्या समृद्धि योजना में कितनी बालिकाओं का खाता खुल सकता है ?

उत्तर – इस योजना के तहत परिवार में दो बालिकाओं का खाता खुलवा सकते हैं। 

प्रश्न 5 – सुकन्या समृद्धि योजना में पैसे जमा करने पर कितने प्रतिशत ब्याजधन मिलता है ?

उत्तर – इस योजना में खाता खुलवानें में समय पूरा होनें के बाद 7.6 प्रतिशत के दर से ब्याज का लाभ मिलता है। 

प्रश्न 6 – सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवानें की उम्र सीमा क्या है ?

उत्तर – इस योजना में 10 वर्ष से कम आयु की बालिकाओं का खाता खुलवा सकते हैं। 

सारांश –

प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई एक उत्तम योजना है,इस योजना का लाभ बेटियों को मिलता है। तय समय में किस्तों के भुगतान के उपरांत बेटियों की पढाई और शादी – विवाह के समय उस धनराशि का बहुत आसानी से भुगतान हो जाता है जिसे लड़की के माता – पिता द्वारा किस्तों में जमा किया गया है। हमारा प्रयास यही है कि इस पोस्ट के माध्यम से आपको अत्यधिक जानकारी प्रदान कर सकें। फिर भी यदि विषय पर आपको जानकारी नहीं स्पष्ट हो रही है तो आप सुकन्या समृद्धि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर या टोल फ्री नंबर पर इस योजना की पूर्ण जानकारी ले सकते हैं।

धन्यवाद !

Prabhanshu

About Admin नमस्कार दोस्तों मेरा नाम उदित है, मैं एक ब्लॉगर हूँ। Jagrukpublic.com ब्लॉग पर मैं कंटेंट राइटिंग करता हूँ। 2022 से मैंने ब्लागिंग करना शुरू किया है । मैं अपने ब्लाग के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं,शिक्षा,व्यापार व तकनीकी विषयों की जानकारी देने का कार्य करता हूँ | अगर हमारे इस ब्लाग से सम्बंधित कोई सुझाव आप हमें देना चाहें तो हमारे ई- मेल - [email protected] पर मेल कर कर सकते हैं। धन्यवाद

View all posts by Prabhanshu →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *