साथियों इस आर्टिकल में Ration Card Apply Online Process 2024 के बारे में बताएँगे। राशनकार्ड की पात्रता से लेकर नए आवेदन तक की पूरी जानकारी देंगे । राशनकार्ड की पात्रता के लिए सरकार ने आवेदक के वार्षिक आय पर निर्धारित की है। वार्षिक आय के आधार पर ही खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा अन्त्योदय कार्ड,ए पी एल,बी पी एल राशनकार्ड जारी किया जाता है। साथ ही कुछ अन्य अहर्ताएं हैं जो पात्रता के लिए आवश्यक होती हैं । खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा पात्र राशनकार्ड धारकों को प्रतिमाह राशन सामग्री वितरित की जाती है। UP Ration Card Online Apply की पूरी प्रक्रिया जाने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें ।
भारी छूट पर किसानों को सरकार दे रही सोलर पम्प यहाँ से करें आवेदन : Pradhan Mantri Kusum Yojana UP
यूपी राशनकार्ड आनलाइन अप्लाई कैसे करें ? Ration Card Online Apply.
राशनकार्ड के आवेदन से पूर्व हमें इसकी पात्रता के बारे में जानना बहुत जरूरी है। जैसा कि आप सभी जानते होंगे की सरकार ने पारदर्शिता लाने के लिए अब सभी आवेदन की प्रक्रिया को आनलाइन कर दिया है ।जिससे की आवेदक को इधर – उधर भटकना न पड़े और उसका कार्य सुगमता से हो जाये । आइये जानतें हैं कि UP Ration Card Online Apply करने की पूरी प्रक्रिया और इसकी पात्रता ।
- आवेदक की वार्षिक आय 2 लाख से अधिक न हो।
- आवेदक के परिवार में आयकरदाता न हो।
- 5 एकड़ से अधिक सिंचित भूमि न हो ।
- घर में AC न हो ।
- घर में चार पहिया,ट्रैक्टर,थ्रेसर आदि न हो ।
- 5 Kva से अधिक क्षमता वाला जनरेटर न हो ।
- शस्त्र न हों ।
- 100 वर्गमीटर का प्लाट न हो ।
नाम से खतौनी कैसे देखें ? UP Bhulekh Name se Khasra Khatauni Kaise Nikale
राशनकार्ड कैसे आवेदन करें ? UP Ration Card Online Check.
साथियों सरकार ने राशनकार्ड के आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से आनलाइन कर दी है जिससे आवेदक को आवेदन के लिए इधर उधर न भटकना पड़े। राशनकार्ड आवेदन करने से पहले इसकी पात्रता की जानकारी जरूर कर लें जिससे आपका राशनकार्ड का आवेदन निरस्त न हो सके। सरकार द्वारा बहुउद्देशीय योजना का लाभ ऐसे लाभार्थी को मिल सके I इसके लिए पात्रता की कुछ अहर्ताएं रखी गई हैं । गरीब परिवारों के लिए राशनकार्ड की योजना बहुत ही लाभकारी है। Ration Card Apply Online प्रक्रिया के लिए आवेदक के पास ये दस्तावेज होनें आवश्यक हैं।
- आवेदक का आय प्रमाणपत्र।
- आवेदक का बैंक पासबुक।
- आवेदक और सभी सदस्यों का आधार कार्ड ।
- आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो ।
- आवेदक का मोबाइल नंबर।
- राशनकार्ड आवेदन फार्म ।
इसे भी पढ़ें – Sukanya Samriddhi Yojana 2023 : सुकन्या समृद्धि योजना की पात्रता,ब्याज दर व पूरी जानकारी
आप अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर उपरोक्त दस्तावेज लेकर आनलाइन आवेदन करवा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया कम्प्लीट होने के बाद आप आनलाइन आवेदन का प्रिंट व उसके साथ सभी दस्तावेजों की फोटोकापी जैसे – सभी सदस्यों का आधार कार्ड,आवेदक का बैंक पासबुक,फोटो,आय प्रमाणपत्र आदि लेकर अपने तहसील में जमा कर दें । जहाँ पर खाद्य एवं रसद विभाग के कार्यालय में आवेदन फार्म का सत्यापन किया जायेगा ।सत्यापन में पात्र होने पर आपका राशनकार्ड सूची में दर्ज हो जायेगा और आपको राशन मिलना शुरू हो जायेगा ।
राशनकार्ड पर कितना राशन मिलता है ?
ऐसे पात्र लाभार्थी जिनका राशनकार्ड बना हुआ है उनको उनके राशनकार्ड के अनुसार प्रत्येक माह राशन वितरित किया जाता है । उत्तर प्रदेश में इस समय पात्र गृहस्थी और अन्त्योदय योजना चल रही है । इन दोनों राशनकार्ड पर अलग – अलग राशन प्राप्त होता है।
पात्र गृहस्थी राशनकार्ड – इस राशनकार्ड को बनवाने के लिए लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय मानक से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही आवेदक आयकरदाता न हो,उसके हर में AC न लगी हो,चार पहिया वाहन न हों,शस्त्र लाइसेंस न हों तो उनका पात्र गृहस्थी का राशनकार्ड बनता है। पात्र गृहस्थी राशनकार्ड के अंतर्गत राशनकार्ड में जुड़े सदस्यों के आधार पर प्रति यूनिट 5 किलोग्राम राशन वितरित किया जाता है जिसमें 2 किलो गेंहू और 3 किलो चावल सम्मिलित रहता है।
अन्त्योदय राशनकार्ड – ऐसे लाभार्थी जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं और उनकी आर्थिक स्थित ज्यादा अच्छी नहीं है तो वे अन्त्योदय राशनकार्ड के लिए पात्र रहते हैं ,उनकी वार्षिक आय 36000 से कम हो तो उनका सत्यापन करने के बाद पात्र होनें की स्थित में अन्त्योदय राशनकार्ड बनता है। इस राशनकार्ड पर प्रति राशनकार्ड 35 किलोग्राम राशन वितरित किया जाता है जिसमें गेंहू और चावल सम्मिलित होता है।
योजना का नाम | Ration Card Apply Online Process 2024 |
विभाग | खाद्य एवं रसद विभाग |
लाभार्थी | भारतीय |
आवेदन स्थान | जनसुविधा केंद्र |
आधिकारिक वेबसाईट | http://fcs.up.gov.in |
FAQ – राशनकार्ड से सम्बंधित प्रश्न –
प्रश्न 1 – UP Ration Card बनवाने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है ? Apply New Ration Card Online
उत्तर – राशनकार्ड के आवेदन के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यक होती है जो नीचे दर्शायी गई है ।
- आवेदक का आय प्रमाणपत्र ।
- परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड।
- आवेदक का बैंक खाता।
- मोबाइल नंबर ।
- आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो ।
फ्री सिलाई मशीन योजना, महिलाओं को मिलेगा फ्री सिलाई मशीन,ऐसे करें आनलाइन
प्रश्न 2 – UP Ration Card बनवाने की क्या पात्रता है ?
उत्तर – राशनकार्ड योजना के पात्र गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले होते हैं ।
प्रश्न 2 – राशनकार्ड की सूची में अपना नाम कैसे चेक करें ?
उत्तर – राशनकार्ड की सूची में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले हमें NFSA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
प्रश्न 2 – राशनकार्ड कितने दिन में बनता है ?
उत्तर – सत्यापन के पश्चात राशनकार्ड की सूची में नाम पड़ने में 24 घंटे से भी कम का समय लगता है ।
प्रश्न 2 – राशनकार्ड बनवाने की क्या पात्रता है ?
उत्तर – UP Ration Card बनवाने के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा ने कुछ पात्रता रखी है जो कि नीचे उल्लिखित है।
- परिवार की वार्षिक आय 48000 से कम हो।
- परिवार में 1 से अधिक शस्त्र लाइसेंस न हो।
- परिवार का किसी सदस्य आयकर न भरता हो ।
- परिवार में ट्रैक्टर,चार पहिया वाहन न हों।
- परिवार में AC न हो।
सम्मान निधि की 17वीं किस्त नहीं आई तो करना होगा ये काम : PM Kisan Samman Nidhi Status Check