November 12, 2024

PVC Aadhar Card : पीवीसी आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे करें ?

आज आपको बताएँगे की अपना व अपने परिवार का PVC Aadhar Card कैसे आनलाइन करें ? पीवीसी आधार कार्ड ऑनलाइन (PVC कार्ड प्लास्टिक) बिना कहीं जाये कैसे प्राप्त करें ? इसकी पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हो चुकी है आप स्वयं भी इसे आनलाइन करके order कर सकते हैं. पूरी प्रक्रिया जानने के लिए पढ़ें पूरा आर्टिकल.

आधार कार्ड की उपयोगिता और महत्त्व 

जैसा की अप सब लोग जानते है की आज के समय में आधार कार्ड सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है I यह मान लें की अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो बहुत से ऐसे कार्य हैं जो आप नहीं कर सकते हैं | आधार कार्ड पहचान प्रमाण पत्र के साथ ही व्यक्ति अपने बैंक खाते से लेन देन भी कर सकते है ये मानो की आप अपने साथ A.T.M. कार्ड हुए हैं I तो आज आपको PVC Aadhar Card के आनलाइन करने की पूरी प्रक्रिया बतातें हैं I

PVC Aadhar Card

यह भी पढ़ें – DL Apply – अब घर बैठे करें D.L. का ऑनलाइन

Online Apply PVC Aadhar Card : 

UIDAI पोर्टल पर PVC आधार कार्ड आर्डर करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें –

  1. सर्वप्रथम UIDAI के OFFICIAL WEBSITE पर जाना होगा.
  2. वहां पर my aadhar का विकल्प दिखाई देगा.
  3. उस पर क्लिक करने के पश्चात Order Aadhar PVC Card के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  4. इसके बाद स्क्रीन पर लॉगइन (Login) करना होगा जिसके बाद  नया पेज खुल जायेगा |
  5. जहा पर आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करने का आफ्सन मिलेगा
  6. अब (Send Otp) करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक 6 अंको का Otp डालते ही आपके आधार कार्ड की समस्त डिटेल,फोटो,नाम,पता आदि दिखाई देने लगेगा
  7. इसके बाद Make Payment {भुगतान} करने की प्रक्रिया डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI के माध्यम से कर सकते हैं
  8. भुगतान प्रक्रिया पूरी करने के बाद आप रसीद प्राप्त कर सकते हो
  9. Order कम्पलीट होने के 7 से 15 दिन में बाई पोस्ट आपका PVC Aadhar Card घर पर भेज दिया जाता है.

जिनका आधार, मोबाइल से नहीं जुड़ा वे इस तरह कर सकते हैं PVC Aadhar Card का आवेदन –

  1. Aadhar Pvc Card Online आधार कार्ड के आवेदन के लिए सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक बेबसाइट पर जाना होगा
  2. अब MY AADHAR का विकल्प चुनें
  3. जिनके आधार पर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है उन्हें आधार PVC कार्ड के विकल्प को चुनना होगा उसपर क्लिक करने के बाद आपको अपने 12 अंको का आधार संख्या अंकित करना होगा इसके बाद कैप्चा भरने के बाद आपको अपना मोबाईल नंबर दर्ज करना होगा जिसपर एक OTP ( वन टाइम पासवर्ड ) आएगा OTP डालने के बाद पेज भुगतान करने के विकल्प पर चला जाएगा और भुगतान की प्रक्रिया पर पहुँच जायेगा | PVC आधार कार्ड का भुगतान आप डेबिट कार्ड,नेट बैंकिंग,UPI,आदि के माध्यम से कर सकते हैं और रसीद अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं |

यह भी पढ़ें – मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना क्या है

क्या है PVC Aadhar कार्ड ?

सामान्य रूप से प्रिंटेड फोटो पेपर आदि पर आधार कार्ड में छपे नाम-पते की अपेक्षा PVC कार्ड पर अंकित व्यौरा स्पष्ट व पूर्ण रूप से पठनीय दिखता है जबकि प्रिंटिंग वाले आधार का कलर भी कुछ समय बाद हल्का हो जाता है जबकि जो PVC कार्ड UIDAI द्वारा प्रिंट करवाकर आवेदक को डाक द्वारा भेजा जाता है वह लम्बे समय तक नया जैसा ही दिखता रहता है | साथ ही उसकी फोटो कॉपी भी स्पष्ट व बिल्कुल पठनीय रहता है इसके साथ ही इसमें होलोग्राफ भी छपा हुआ रहता है |

PVC Aadhar Card

कितने दिन में डाक द्वारा आयेगा PVC आधार कार्ड ?

रसीद आप सुरक्षित रख सकते हो आवेदन के 15 से 20 दिनों के भीतर आपका PVC आधार कार्ड By Post  [ डाक के माध्यम से आपके घर तक पहुंचेगा ] जिसका कोई भी अतिरिक्त शुल्क आवेदक को देना नहीं रहता है | अब आप अपने PVC Card से समस्त प्रकार के कार्य कर सकते है | साथ ही इसमें टूटने और ख़राब होने का झंझट भी बहुत कम ही रहता है.

यह भी पढ़ें – नये बिजली कनेक्शन का आवेदन कैसे करें

आधुनिक सिक्योरिटी से लैस होता है PVC Aadhar Card.

PVC Aadhar Card की Quality बहुत ही अच्छी रहती है. यह आधुनिक सिक्योरिटी फीचर से लैस होता है और होलोग्राम युक्त होता है. अन्य की अपेक्षा इस कार्ड के ख़राब होने की संभावनाएं भी बहुत कम होती है.नए PVC Aadhar Card के QR Code को स्कैन करने पर इसकी पूरी सत्यता भी दर्शायी जा सकती है. ATM कार्ड की तरह दिखने वाले इस PVC Aadhar Card को आनलाइन करने का शुल्क महज 50 रु है.इसी 50 रुपये में डाक द्वारा आने का खर्च भी शामिल रहता है.

PVC Aadhar Card के फायदे
  • मजबूती और लम्बे समय तक टिकने वाला कार्ड.
  • देखने में आकर्षित लगने वाला कार्ड.
  • क्लियर फोटो कापी प्रिंट होने की सुविधा.
  • कार्ड में होलोग्राम होने की सुविधा.
  • इसे वालेट में रखा जा सकता है ATM की तरह.
  • इसके भीगने और गलने डर नहीं रहता.
आर्टिकल  Online Order PVC Aadhar Card 
आवेदन कौन कर सकता है  भारत के नागरिक 
आवेदन की शुल्क  50 रु० 
ऑफिशियल वेबसाईट  https://uidai.gov.in/

 

Prabhanshu

About Admin नमस्कार दोस्तों मेरा नाम उदित है, मैं एक ब्लॉगर हूँ। Jagrukpublic.com ब्लॉग पर मैं कंटेंट राइटिंग करता हूँ। 2022 से मैंने ब्लागिंग करना शुरू किया है । मैं अपने ब्लाग के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं,शिक्षा,व्यापार व तकनीकी विषयों की जानकारी देने का कार्य करता हूँ | अगर हमारे इस ब्लाग से सम्बंधित कोई सुझाव आप हमें देना चाहें तो हमारे ई- मेल - [email protected] पर मेल कर कर सकते हैं। धन्यवाद

View all posts by Prabhanshu →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *