साथियों आज बात करते हैं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त के बारे में I किसानों के लिए इस महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने दिसंबर 2018 को की थी I इस योजना के तहत किसानों को खेती करने हेतु आर्थिक रूप से मदद के लिए तीन किस्तों में सालाना 6000 रुपये देनें की घोषणा की गई थी I यह योजना लघु एवं सीमान्त किसानों के लिए है I इसमें प्रत्येक वर्ष 2000 की तीन किस्त आती है,जिससे किसान समय समय से इस धनराशि का उपयोग खेती बाड़ी में कर सकें I किसान सम्मान निधि योजना की 13 वीं किस्त आने वाली है,लेकिन अभी भी बहुत लोग हैं जो अपना ekyc नहीं करवायें हैं I उनको इस किस्त से पुनः वंचित रहना पड़ सकता है I आइये बताते हैं कि जिनकी ekyc हो गई है वो अपना PM Kisan Samman Nidhi कैसे चेक करें I
Anganwadi Bharti Recruitment Online 2023 : उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती
पीएम किसान सम्मान निधि योजना
आइये जानते हैं की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है I यह लोगों के लिए कैसे उपयोगी योजना है I जैसा की हम सभी जानते हैं कि भारत एक कृषि प्रधान देश है जो कि अपने आप में गौरव की बात है I इस योजना की शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने दिसंबर 2018 में की थी I इस योजना का प्रमुख उद्देश है कि किसानों को खेती बाड़ी करने के लिए यह किस्त मिलती रहे I यह किस्तें वर्ष में 2000 रुपये हर तीसरे महीने किसानों के बैंक खाते में पहुंचती हैं I जिन लोगों का ekyc हो चुका है वो अपना PM Kisan Samman Nidhi चेक कर सकते हैं I यह ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए बहुउपयोगी साबित हुआ है I
इसे भी पढ़ें – Sewayojan UP Rojgar Mela sewayojan.up.nic.in का रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
PM किसान सम्मान निधि का परिचय
आर्टिकल का प्रकार | PM किसान सम्मान निधि योजना |
लाभार्थी | भारत के निवासी |
योजना के पात्र | लघु एवं सीमान्त किसान |
योजना का उद्देश्य | जरुरतमंद कृषको को खेती हेतु आर्थिक लाभ |
योजना जारी की गई | भारत सरकार द्वारा |
आर्थिक लाभ | 3 तिमाही किस्त 6000 प्रतिवर्ष |
आधिकारिक वेबसाइट | https://pmkisan.gov.in/ |
PM Kisan Samman Nidhi : किसान सम्मान निधि योजना के लिए पात्र
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए कुछ पात्रता है I इस योजना का लाभ केवल पात्र लोग जो लघु एवं सीमान्त किसान है वो ही हैं I
इसकी पात्रता सूची निम्न हैं I
- भारत के छोटे और सीमान्त किसान I
- वित्तीय सहायता प्राप्त करने वाला किसान भारतीय हो I
- आयकर का भुगतान करने वाला व्यक्ति न हो I
- परिवार में पति व पत्नी में एक ही लाभार्थी हो I
- आपके पास आधार कार्ड होना आवश्यक है I
- आवेदक सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए I
इसे भी पढ़ें – Chat Gpt Kya Hai- चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमायें ?
PM सम्मान निधि आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज I
सम्मान निधि योजना के लिए ये आवश्यक दस्तावेज होने जरूरी हैं I
- आवेदक का आधार कार्ड I
- आवेदक का बैंक पासबुक I
- आवेदक की उद्धरण प्रमाणित खतौनी I
- आवेदक का धार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर I
इसे भी पढ़ें – Online DL Apply – अब घर बैठे करें D.L. का ऑनलाइन
PM Kisan Samman Nidhi Status – किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन चेक करें
आइये जानते हैं की हम खुद से कैसे अपना सम्मान निधि स्टेटस चेक कर सकते हैं I हम अपने मोबाइल से ही अपना किसान सम्मान निधि योजना चेक कर सकते हैं I स्टेटस चेक करने के लिए किसान सम्मान निधि का रजिस्ट्रेशन नंबर या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए। बेनिफिसरी स्टेटस में आपको समस्त जानकारी दिख जाएगी । जैसे रजिस्ट्रेशन दिनांक,नाम,पता,किस्तों की संख्या,बैंक का नाम आदि ।
आफिशियल वेबसाइट – https://pmkisan.gov.in/
FAQ –
QUES 1 – मोबाइल से PM किसान सम्मान निधि का पैसा कैसे चेक करें ?
अब अपने मोबाइल से भी PM किसान सम्मान निधि का पैसा चेक कर सकते हैं । जी हाँ इस के लिए आपके पास मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर अनिवार्य होना जरुरी है।