January 18, 2025

PM Kisan Samman Nidhi देखो आ गई ! ऐसे चेक करें अपना खाता

साथियों आज बात करते हैं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त के बारे में I किसानों के लिए इस महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने दिसंबर 2018 को की थी I इस योजना के तहत किसानों को खेती करने हेतु आर्थिक रूप से मदद के लिए तीन किस्तों में सालाना 6000 रुपये देनें की घोषणा की गई थी I यह योजना लघु एवं सीमान्त किसानों के लिए है I इसमें प्रत्येक वर्ष 2000 की तीन किस्त आती है,जिससे किसान समय समय से इस धनराशि का उपयोग खेती बाड़ी में कर सकें I किसान सम्मान निधि योजना की 13 वीं किस्त आने वाली है,लेकिन अभी भी बहुत लोग हैं जो अपना ekyc नहीं करवायें हैं I उनको इस किस्त से पुनः वंचित रहना पड़ सकता है I आइये बताते हैं कि जिनकी ekyc हो गई है वो अपना PM Kisan Samman Nidhi  कैसे चेक करें I

Anganwadi Bharti Recruitment Online 2023 : उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती

पीएम किसान सम्मान निधि योजना

आइये जानते हैं की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है I यह लोगों के लिए कैसे उपयोगी योजना है I जैसा की हम सभी जानते हैं कि भारत एक कृषि प्रधान देश है जो कि अपने आप में गौरव की बात है I इस योजना की शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने दिसंबर 2018 में की थी I इस योजना का प्रमुख उद्देश है कि किसानों को खेती बाड़ी करने के लिए यह किस्त मिलती रहे I यह किस्तें वर्ष में 2000 रुपये हर तीसरे महीने किसानों के बैंक खाते में पहुंचती हैं I जिन लोगों का ekyc हो चुका है वो अपना PM Kisan Samman Nidhi चेक कर सकते हैं I यह ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए बहुउपयोगी साबित हुआ है I

PM Kisan Samman Nidhi

 इसे भी पढ़ें –  Sewayojan UP Rojgar Mela sewayojan.up.nic.in का रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

PM किसान सम्मान निधि का परिचय 

आर्टिकल का प्रकार  PM किसान सम्मान निधि योजना 
लाभार्थी  भारत के निवासी 
योजना के पात्र  लघु एवं सीमान्त किसान 
योजना का उद्देश्य  जरुरतमंद कृषको को खेती हेतु आर्थिक लाभ 
योजना जारी की गई  भारत सरकार द्वारा 
आर्थिक लाभ  3 तिमाही किस्त 6000 प्रतिवर्ष  
आधिकारिक वेबसाइट  https://pmkisan.gov.in/

PM Kisan Samman Nidhi : किसान सम्मान निधि योजना के लिए पात्र 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए कुछ पात्रता है I इस योजना का लाभ केवल पात्र लोग जो लघु एवं सीमान्त किसान है वो ही हैं I

इसकी पात्रता सूची निम्न हैं I

  • भारत के छोटे और सीमान्त किसान I
  • वित्तीय सहायता प्राप्त करने वाला किसान भारतीय हो I
  • आयकर का भुगतान करने वाला व्यक्ति न हो I
  • परिवार में पति व पत्नी में एक ही लाभार्थी हो I
  • आपके पास आधार कार्ड होना आवश्यक है I
  • आवेदक सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए I

इसे भी पढ़ें  Chat Gpt Kya Hai- चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमायें ?

PM सम्मान निधि आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज I

सम्मान निधि योजना के लिए ये आवश्यक दस्तावेज होने जरूरी हैं I

  • आवेदक का आधार कार्ड I
  • आवेदक का बैंक पासबुक I
  • आवेदक की उद्धरण प्रमाणित खतौनी I
  • आवेदक का धार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर I

इसे भी पढ़ें – Online DL Apply – अब घर बैठे करें D.L. का ऑनलाइन

PM Kisan Samman Nidhi Status – किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन चेक करें

आइये जानते हैं की हम खुद से कैसे अपना सम्मान निधि स्टेटस चेक कर सकते हैं I हम अपने मोबाइल से ही अपना किसान सम्मान निधि योजना चेक कर सकते हैं I स्टेटस चेक करने के लिए किसान सम्मान निधि का रजिस्ट्रेशन नंबर या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए। बेनिफिसरी स्टेटस में आपको समस्त जानकारी दिख जाएगी । जैसे रजिस्ट्रेशन दिनांक,नाम,पता,किस्तों की संख्या,बैंक का नाम आदि ।

आफिशियल वेबसाइट – https://pmkisan.gov.in/

FAQ –

QUES 1 – मोबाइल से PM किसान सम्मान निधि का पैसा कैसे चेक करें ?

अब अपने मोबाइल से भी PM किसान सम्मान निधि का पैसा चेक कर सकते हैं । जी हाँ इस के लिए आपके पास मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर अनिवार्य होना जरुरी है।

Prabhanshu

About Admin नमस्कार दोस्तों मेरा नाम उदित है, मैं एक ब्लॉगर हूँ। Jagrukpublic.com ब्लॉग पर मैं कंटेंट राइटिंग करता हूँ। 2022 से मैंने ब्लागिंग करना शुरू किया है । मैं अपने ब्लाग के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं,शिक्षा,व्यापार व तकनीकी विषयों की जानकारी देने का कार्य करता हूँ | अगर हमारे इस ब्लाग से सम्बंधित कोई सुझाव आप हमें देना चाहें तो हमारे ई- मेल - [email protected] पर मेल कर कर सकते हैं। धन्यवाद

View all posts by Prabhanshu →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *