सुरक्षा को मद्देनजर देखते हुए यातायात विभाग ने साधनों पर काफी कड़े नियम लागू किये गएँ हैं। जैसा कि हम आपको बता देते हैं कि यदि आप रोड पर यात्रा कर रहे हैं और आपने हेलमेट नहीं पहना है या आप बिना D.L. के वाहन चलाते हैं तो यह दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है जिससे आपके वाहन का चालान किया जा सकता है। यह नियम दो पहिया व चार पहिया वाहन दोनों के लिए लागू किया गया है। आज हम इस पोस्ट में आप सभी को बतायेंगें कि कैसे हम घर बैठे अपने मोबाइल से (E challan check by vehicle number UP) अपने वाहन का चालान चेक कर सकते हैं। देखें कहीं आपकी गाड़ी का भी चालान तो नहीं कट गया ! आइये जानते हैं कि Gadi Number se Challan Kaise Check Karen
गाड़ी नंबर से चालान चेक करने का तरीका : E Challan Check by Vehicle Number UP.
अगर आप भी अपने Vehicle का Traffic E Challan Status Check करना चाहते है तो आपको कुछ आसान स्टेप्स को फालो करना पड़ता है और आप बहुत ही आसानी से अपनी गाड़ी के चालान का पता लगा सकते हैं।
- अपने वाहन पर ई -चालान का स्टेटस देखने के लिए सबसे पहले उत्तर प्रदेश ट्रैफिक पुलिस (UP CHALLAN) की आधिकारिक वेबसाईट पर जाएँ।
- वेबसाइट पर “चेक ई-चालान” पर क्लिक करें।
- अब अपना वाहन नंबर और अपना इंजन नम्बर य चेसिस नम्बर दर्ज करें।
- आपका ई-चालान स्टेट्स स्क्रीन पर दिख जाएगा।
Mahtari Vandana Yojana Online Form : महतारी वन्दना योजना में महिलाओं को मिलेंगे 12000 रुपए !
गाड़ी का चालान कैसे डाउनलोड करें ? : E challan Download
अगर आप देखना चाहते हैं कि आपकी गाडी का चालान किस कारण हुआ है और किस स्थान पर हुआ है तो उसके लिए आपको चालान डाऊनलोड करना पड़ता है क्योंकि तब ही हम चालान किये वजह की जानकारी व उसका भुगतान कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं कि चालान का प्रिंट कैसे डाऊनलोड करें ?
- चालान का प्रिंट डाऊनलोड करने के लिए सबसे पहले हमें इसकी आधिकारिक वेबसाईट https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan पर जाना है।
- echallan.parivahan.gov.in पर आपको होम पेज पर अपना चालान नंबर या गाड़ी का नंबर दर्ज करना है।
- यदि आपके पास चालान नंबर है तो आप चालान नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें
- यदि आपके पास चालान नंबर नहीं है तो इसके लिए आपको गाडी का नंबर और इंजन नम्बर या चेसिस नंबर डालना आवश्यक है।
- समस्त विवरण भरने के बाद आपका चालान खुल जायेगा और आप उसको डाऊनलोड कर सकते हैं।
- इस प्रकार आप अपने गाडी के चालान का प्रिंट बहुत ही आसानी से डाऊनलोड कर सकते हैं।
CSC Registration 2023 जानिए 2023 में जनसेवा केंद्र खोलने का पूरा प्रोसेस
ई चालान चेक बाय व्हीकल नंबर : E challan check by vehicle number UP.
आर्टिकल का नाम | E challan check by vehicle number UP |
भुगतान का प्रकार | Online |
विभाग | परिवहन विभाग |
आधिकारिक वेबसाइट | https://echallan.parivahan.gov.in/ |
घर बैठे अपनी गाड़ी का चालान कैसे जमा करें ?
यदि आपको लग रहा है कि आपकी गाड़ी का चालान हो गया है तो आप सबसे पहले E Challan वेबसाईट पर जाकर अपनी गाड़ी का चालान चेक करें और उसको जमा करें। आइये जानते हैं चालान को भुगतान करने का सबसे आसान तरीका –
- सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर अपनी गाड़ी का चालान चेक करें।
- यदि आपकी गाड़ी का चालान दिख रहा है तो उस पर क्लिक करके Pay Now के विकल्प जाएँ।
- चालान की धनराशि जमा करने के लिए आपके पास इंटरनेट बैंकिंग,डेबिट कार्ड,क्रेडिट कार्ड होना आवश्यक है।
- Pay Now पर जाते ही भुगतान की प्रक्रिया पर पहुँच जायेंगे।
- अब आप जिस भी माध्यम से भुगतान करना चाहते हैं उस पर क्लिक कर के आगे बढ़ें।
- अब अपने बैंक से आये OTP को पोर्टल पर दर्ज करें।
- OTP डालते ही आपके बैंक खाते से चालान का पैसा कट जायेगा और ट्रेजरी में पहुँच जायेगा।
- अब आपको अपनी Receipt Generate करना है।
- यह प्रक्रिया करते ही आपकी रसीद नेट पर आ जाएगी जिसे आप सुरक्षित रख लीजिये।
- इस प्रकार आप खुद से ही अपने वाहन का चालान भर सकते हैं।
श्रमिक कार्ड धारकों को सरकार दे रही ये सुविधाएँ ! ऐसे करें रजिस्ट्रेशन UP Labour Registration Online
FAQ – Gadi Number se Challan Kaise Check Karen ? ई चालान चेक बाय व्हीकल नंबर
- सबसे पहले https://echallan.parivahan.gov.in/ पर लॉग इन करना होगा।
- इसके बाद ‘Get Challan Details’ पर क्लिक करें।
- वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर और इंजन नंबर की डिटेल्स भरें।
- क्योंकि आपको चालान की डिटेल्स को जानने के लिए जानकारी देनी होगी।
- आप को आपके वाहन की डिटेल्स देखने को मिल जाएगी।
गाड़ी नंबर से चालान कैसे देखें ? vehicle challan checking
यदि आपके पास चालान नम्बर नहीं है तो आप अपनी गाड़ी नंबर और इंजन नंबर या चेसिस नंबर से E challan की अधिकारिक वेबसाइट https://echallan.parivahan.gov.in/ पर जाकर Challan Status चेक कर सकते हैं।
गाड़ी का चालान कैसे जमा करें ? up challan payment
यदि आपकी की गाड़ी का चालान हो गया है तो आप उसे स्वयं से भी जमा कर सकते हैं इसके लिए आपके पास इंटरनेट बैंकिंग,डेबिट कार्ड,क्रेडिट कार्ड का होना आवश्यक है।
वाहन का चालान चेक करने वाला ऐप कौन सा है ?
अगर आपको शक है कि आपकी गाड़ी का कहीं चालान हो गया है लेकिन आपके पास चालान नंबर नहीं है तो ऐसे में आप m Parivahan नाम के App से चालान का पता कर सकते हैं।
यूपी चालान कैसे चेक करें ? status of challan
ई-चालान स्टेटस को जांचने के लिए इसके आधिकारिक वेबसाइट – https://echallan.parivahan.gov.in/ पर विजिट करना पड़ेगा।
पेंडिंग चालान कैसे चेक करें ? Traffic E Challan Status
आपके वाहन पर लंबित चालान को चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://echallan.parivahan.gov.in/ पर लॉग इन करें।
- सबसे पहले mParivahan App Play Store से डाउनलोड करें।
- अब साइन-अप करना होगा, इसके लिए अपना मोबाइल नंबर डालना होगा।
- मोबाइल नंबर पर ओटीपी आने के बाद साइन-अप की प्रक्रिया पूरी होगी।
- इसके बाद इसमें लॉगिन करना होगा।
- और अब इस तरह से आप अपनी गाड़ी का चालान m Parivahan App की मदद से चेक कर सकते हैं।
Your challan number: UP160502240120101713 for UP71AY2162. The total challan amount is 1000. For online payment of challan visit : https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan. You can also contact SP/CO, Traffic Police Fatehpur for disposal of challan.
e challan parivahan ki website se challan ka payment pay kar sakte hain