September 29, 2024

नेशनल एजुकेशन पॉलिसी NEP 2024 क्या है ? नई शिक्षा नीति में क्या किये गए बदलाव ? : New Education Policy 2024

नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP) के तहत मानव संसाधन प्रबंधन मंत्रालय ने हाल ही में नया बदलाव किया है, और इसकी शुरुआत इसरो के प्रमुख डॉक्टर कस्तूरीरंगन की अध्यक्षता में की गई है। (NEP) National Education Policy को कैबिनेट के माध्यम से मंजूरी मिल चुकी है, आने समय में शिक्षा को लेकर स्कूल और कॉलेज में कई अन्य तरह के बदलाव नज़र आएंगे। दोस्तों आज हम आपको New Education Policy 2024 से जुडी सभी जानकारी विस्तारपूर्वक देंगें।

परीक्षा फॉर्म की कब है लास्ट डेट ? परीक्षा फार्म आनलाइन 2024 : RMLAU Exam Form 2024

नेशनल एजुकेशन पॉलिसी NEP 2024 : New Education Policy 2024.

National Education Policy के तहत स्कूलों और कॉलेजों में शिक्षा की नीति बनाई जाती है, इसी बात को देखते हुए हमारे देश की केंद्र सरकार द्वारा एक नई नेशनल एजुकेशन पॉलिसी शुरू की गई है। यह नीति इसरो के प्रधान चिकित्सक कस्तूरीरंगन की अध्यक्षता में तैयार की गई है। इस बदलाव के तहत 2030 तक स्कूली शिक्षा में 100% GIR के साथ प्री-स्कूल से सेकेंडरी स्कूल तक शिक्षा का सार्वभौमीकरण हो जाएगा। जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि पहले 10+2 के पैटर्न का पालन किया जाता था और नई शिक्षा नीति के तहत इसे बदल दिया जाएगा। नीति, अब 5+3+3+4 के पैटर्न का पालन किया जाएगा।

NTA CUET 2024 के लिए आवेदन फार्म शुरू, ऐसे करें आवेदन : CUET UG Registration 2024 Online Apply

नई नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के उदेश्य : New Education Policy

नई नेशनल एजुकेशन पॉलिसी का मुख्य उद्देश्य यह है की हमारे देश को विश्व स्तर पर शैक्षिक रूप से महाशक्ति बनाना और भारत में शिक्षा को सार्वभौमिक बनाकर शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाना है। इस नई National Education Policy से पुरानी शिक्षा नीति को बदला जाएगा, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा और बच्चे भी अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकें।

शेयर मार्केट “ट्रेडिंग” से पैसे कैसे कमायें ? Trading Se Paise Kaise Kamaye

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2024 के कुछ मुख्य बिंदु : New Education Policy 2024 in Hindi

  • कई प्रविष्टियां और निकास बिंदु उच्च शिक्षा के लिए उपयुक्त प्रमाणीकरण के साथ होंगे।
  • ग्रेजुएट कोर्स 3 से 4 साल का हो सकता हैं, जिसमें कई निकास विकल्प होंगे। जो उचित प्रमाण पत्र के साथ होगा जैसे अगर आपने 1 साल के स्नातक पाठ्यक्रम में अध्ययन किया है, तो आपको एक प्रमाण पत्र दिया जाएगा, 2 साल बाद अग्रिम डिप्लोमा दिया जाएगा, 3 साल के बाद डिग्री दी जाएगी और 4 साल के बाद रिसर्च के साथ बैचलर डिग्री दी जाएगी।
  • उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी सामान्य प्रवेश परीक्षा की पेशकश करेगी।
  • 2030 तक, हर जिले में कम से कम एक बड़ा बहु-अनुशासनात्मक उच्च शिक्षा संस्थान बनाया जाएगा।
  • भारत के उच्च शिक्षा आयोग में चार वर्टिकल होंगे जो राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा नियामक परिषद, सामान्य शिक्षा परिषद, उच्च शिक्षा परिषद और राष्ट्रीय प्रत्यायन परिषद होंगे।
  • शिक्षा नीति के तहत, सरकारी और निजी शिक्षा समान होगी और विकलांग लोगों के लिए शिक्षा बदली जाएगी।
  • शैक्षणिक बैंक ऑफ क्रेडिट का गठन किया जाएगा, जिसमें छात्रों द्वारा अर्जित डिजिटल अकादमी क्रेडिट को विभिन्न उच्च शिक्षा संस्थानों के माध्यम से एकत्र किया जाएगा और अंतिम डिग्री के लिए स्थानांतरित किया और गिना जाएगा।
  • पाठ्य पुस्तकों पर निर्भरता को कम करते हुए, इस नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उद्देश्य ई-लर्निंग पर जोर देना भी है।
  • इस नई शिक्षा नीति में 2040 तक सभी उच्च शिक्षा संस्थानों को बहु-विषयक संस्थान बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
  • भारतीय उच्चतर शिक्षा आयोग समग्र उच्च शिक्षा के लिए एकमात्र निकाय होगा। (चिकित्सा और कानूनी शिक्षा को छोड़कर)

दो वर्ष का बी एड कोर्स बंद ! जानिए B.Ed Course की पूरी जानकारी 4 Year B Ed Course New Update in Hindi

Overview of National Education Policy 2024 

पोस्ट  New Education Policy 2024 
योजना का नाम नेशनल एजुकेशन पॉलिसी
आरम्भ की गई शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल
विभाग शिक्षा विभाग, भारत सरकार
वर्ष 2024
लाभार्थी भारत के नागरिक
श्रेणी केंद्र सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट www.mhrd.gov.in/

Credit Card Kaise Banaye? : क्रेडिट कार्ड कैसे बनवायें ? जानिए क्रेडिट कार्ड के फायदे नुक्सान क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तें

National Education Policy 2024 की विशेषताएं –

  • इस पालिसी के अनुसार मानव संसाधन प्रबंधन मंत्रालय अब शिक्षा मंत्रालय के नाम से जाना जाएगा।
  • National Education Policy 2024 के अनुसार शिक्षा का सार्वभौमीकरण किया जाएगा और इसमें मेडिकल और लॉ की पढ़ाई शामिल नहीं की जाएगी।
  • हम जानते हैं कि पहले 10+2 का पैटर्न फॉलो किया जा रहा था लेकिन अब नई शिक्षा नीति के अनुसार 5+3+3+4 का पैटर्न फॉलो किया जाएगा, जिसमें 12 साल की स्कूली शिक्षा होगी और 3 साल की प्री स्कूली शिक्षा प्रदान किया जाएगी।
  • इस National Education Policy 2024 के अनुसार सभी स्कूल डिजिटल इक्विप्ड किए जाएंगे।
  • सभी प्रकार की इकॉन्टेंट को क्षेत्रीय भाषा में ट्रांसलेट किया जा सकेगा।
  • नई शिक्षा नीति के माध्यम से वर्चुअल लैब डिवेलप किया जायेगा।
  • इस नई शिक्षा नीति के अनुसार छठी कक्षा से व्यवसायिक परीक्षण इंटर्नशिप आरंभ कर दी जाएगी।
  • पालिसी के अनुसार पांचवी कक्षा तक शिक्षा मातृभाषा या फिर क्षेत्रीय भाषा में प्रदान की जाएगी।
  • पहले शिक्षा नीति में साइंस, कॉमर्स तथा आर्ट स्ट्रीम होती थी, लेकिन अब ऐसी कोई भी स्ट्रीम नहीं होगी, अब छात्र अपनी इच्छा के अनुसार विषय चुन सकते हैं।
  • शिक्षा नींति के अनुसार छात्र फिजिक्स के साथ अकाउंट या फिर आर्ट्स का कोई भी विषय पढ़ सकते हैं।
  • नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2024 के अनुसार छात्रों को छठी कक्षा से कोडिंग सिखाई जाएगी।

गाड़ी का चालान कैसे चेक करें ? Traffic E Challan Status

FAQ – New Education Policy 2024 
नई शिक्षा नीति 2024 क्या है ? New Education Policy 2024 
  • नई शिक्षा नीति के तहत छात्रों को कम उम्र से ही कोडिंग सिखाई जाएगी।
  • सभी स्कूलों को डिजिटल किया जाएगा।
  • क्षेत्रीय भाषा पर भी ध्यान दिया जाएगा।
  • वर्चुअल हाईटेक लैब का विकास किया जाएगा।
  • छात्र कोई भी विषय चुन सकते हैं।
NEP का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

एनईपी 2020 का मूल लक्ष्य और उद्देश्य वर्ष 2030 तक प्राथमिक से माध्यमिक स्तर तक शिक्षा को सार्वभौमिक रूप से सुलभ बनाना है।

Prabhanshu

About Admin नमस्कार दोस्तों मेरा नाम उदित है, मैं एक ब्लॉगर हूँ। Jagrukpublic.com ब्लॉग पर मैं कंटेंट राइटिंग करता हूँ। 2022 से मैंने ब्लागिंग करना शुरू किया है । मैं अपने ब्लाग के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं,शिक्षा,व्यापार व तकनीकी विषयों की जानकारी देने का कार्य करता हूँ | अगर हमारे इस ब्लाग से सम्बंधित कोई सुझाव आप हमें देना चाहें तो हमारे ई- मेल - [email protected] पर मेल कर कर सकते हैं। धन्यवाद

View all posts by Prabhanshu →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *