November 22, 2024

नीट आवेदन फार्म 2024 आनलाइन पंजीकरण,फीस,पात्रता Last Date Of Neet Registration 2024

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि मेडिकल लाईन में जाने वाले छात्रों को प्रत्येक वर्ष NEET Examination Form का बहुत बेसब्री से इन्तजार रहता है। इस 2024 वर्ष के फरवरी माह में ही एक बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी आवेदन पत्र 2024 (NEET UG application 2024 ) जारी कर दिया है। नीट 2024 के आवेदन फार्म के साथ एनटीए ने यूजी परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण विवरणों का उल्लेख करते हुए सूचना विवरणिका भी जारी की है। Last Date Of Neet Registration 2024 , आवेदन करने की पात्रता,आवश्यक दस्तावेज, फीस व अन्य इस फार्म से सम्बंधित समस्त जानकारी पाने के लिए हमारे इस पोस्ट अंत तक पढ़ें और बिना किसी त्रुटी किये अपना फार्म भरें।

नाम से खतौनी कैसे देखें,खेत का नक्शा कैसे देखें ? भूलेख उत्तर प्रदेश : UP Bhulekh Online Khatauni Kaise Nikale

नीट ऑनलाइन फॉर्म 2024 : Neet Registration 2024.

NEET UG नीट यूजी 2024 की परीक्षा 5 मई को आयोजित की जाएगी। नीट आवेदन पत्र 2024 (NEET Application Form 2024) जमा करने के लिए उमीदवारों को यह प्रक्रिया करनी है।

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को पंजीकरण करना होगा।
  • अब व्यक्तिगत विवरण दर्ज करके आवेदन पत्र भरना होगा।
  • अब प्रश्न पत्र माध्यम और परीक्षा शहरों का चयन करना होगा।
  • इसके बाद शैक्षिक योग्यता का विवरण प्रदान करना होगा।
  • अब सभी आवश्यक इमेज और दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • अब (Online Neet Registration) नीट आवेदन पत्र 2024 को सफलतापूर्वक जमा करने के लिए श्रेणी के अनुसार शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य है।
  • इस प्रकार आपको यह प्रक्रिया करनीं होगी।

घर बैठे घरेलू बिजली का कनेक्शन कैसे लें ? पढ़ें पूरी जानकारी : New Electricity Connection Apply

नीट रजिस्ट्रेशन फार्म आवेदन तिथि 2024 : Neet Registration 2024 Date.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने Neet 2024 Examination Date 9 फरवरी 2024 को ऑफिशियल वेब साइट पर नीट यूजी आवेदन पत्र 2024 जारी कर दिया है। नीट 2024 आवेदन भरने की (Last Date Of Neet Registration 2024) अंतिम तिथि 9 मार्च, 2024 है।
ऐसे में इस समय अवधि में जो भी छात्र-छात्रा अपना आवेदन करना चाहते हैं वे बिना समय गवाएं अपना – अपना फार्म बहुत ही सावधानी पूर्वक भर दें और इसकी तैयारी में जुट जाएँ। आपको बता दें कि नीट 2024 की परीक्षा 5 मई को घोषित की गई है तथा इसका रिजल्ट भी 14 जून 2024 को ही जारी हो जाएगा। एमबीबीएस और बीडीएस के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए लगभग 20 लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए नीट परीक्षा पेन और पेपर मोड में आयोजित की जानी है।

नीट आवेदन फार्म 2024 की महत्वपूर्ण तिथियाँ : Neet Application Form 2024.

NTA National Eligibility Cum Entrance Test NEET UG 2024
NTA नीट इन्फॉर्मेशन ब्रोशर जारी होने की तारीख 9 फरवरी 2024 
Neet Online 2024 फार्म भरने की जारी तिथि  9 फरवरी 2024 
Neet Registration 2024 Last date 9 मार्च 2024 
नीट 2024 फार्म की फीस जमा करने की अंतिम तिथि  9 मार्च 2024 
Neet आवेदन फार्म में सुधार  मार्च 2024 
भरे हुए नीट 2024 के आवेदन फार्म में (Correction) संसोधन की अंतिम तिथि     मार्च 2024  
 Neet 2024 Admit Card Available Date मार्च 2024  के बाद 
नीट 2024 की परीक्षा तिथि  5 मई 2024 
नीट 2024 की ऑफिशियल वेब साइट  https://exams.nta.ac.in/NEET/

इस योजना में मिल रहा 10 लाख का लोन ! पात्रता,दस्तावेज,ब्याजदर जानिए पूरी प्रक्रिया : PMFME Loan Apply Online

Neet 2024 का फार्म भरने की पात्रता क्या है ? : NEET Eligibility Criteria 2024

नीट 2024 का आवेदन फार्म भरने से पहले सभी उम्मीदवारों को NTA Neet की पात्रता के मानदंड को ज़रूर चेक कर लें। सभी उम्मीदवार आवेदन फार्म को भरने के लिए नीचे दिए गए नीट 2024 की पात्रता को देख सकते हैं जो नीचे दिए गए हैं।

Neet 2024 का फार्म कौन भर सकता है 

Neet 2024 के लिए पात्र उम्मीदवार

भारतीय,विदेशी,एनआरआई

Neet 2024 का फार्म भरने के लिए न्यूनतम आयु   17 वर्ष ( उम्मीदवार 31 दिसंबर 2024 तक प्रवेश के समय कम से कम 17 आयु पूरी कर ली हो )
शैक्षिक योग्यता  उम्मीदवारों किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मुख्य विषयों के रूप में भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान / जैव प्रौद्योगिकी और अंग्रेजी के साथ 10 + 2 या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवार जो कक्षा 12 या समकक्ष परीक्षा के लिए उपस्थित हो रहे हैं, ऐसे उम्मीदवार भी NEET 2024 के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं।
परीक्षा में वांछित न्यनतम अंक  General – 50%,OBC/SC/ST – 40%,PWD – 45%
NEET Online Form 2024 Fee  General : 1700/-
EWS / OBC : 1600/-
SC / ST / PH : 1000/-

बिजली का नया अकाउंट नंबर कैसे निकालें ? Know your New Account Number : UPPCL New Account Number

नीट आवेदन फार्म 2024 के आवश्यक दस्तावेज : NEET Application Form 2024 Important Documents.

NEET-UG 2024 के लिए आवेदन फार्म भरते समय उम्मदवारों को इन आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है।

  • उम्मीदवारों को एक पासपोर्ट आकार की रंगीन फोटो।
  • बाएं और दाएं अंगूठे और उंगलियों के निशान।
  • हस्ताक्षर।
  • पोस्टकार्ड आकार की फोटो और अन्य आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  • मोबाइल नंबर।
  • वैध ईमेल पता
  • कक्षा 10 का विवरण और कक्षा 12 का विवरण (मार्कशीट, प्रमाण पत्र, रोल नंबर, स्कूल का पता और अन्य विवरण)
  • कक्षा 12  का विवरण और कक्षा 12 का विवरण (मार्कशीट, प्रमाण पत्र, रोल नंबर, स्कूल का पता और अन्य विवरण)
  • आधार नंबर (केवल अंतिम 4 अंक)

फास्टैग रिचार्ज कैसे करें ? Fastag KYC Update Online

Last Date Of Neet Registration 2024

NEET 2024 का फार्म कैसे भरें ? : NEET 2024 Application Form Date.

नीट 2024 का फार्म भरने के लिए हमें कुछ स्टेप्स को फालो करना होगा –

  • Registration Page
  • Application Form Page
  • Document to be uploaded Page
  • NEET Application Form Fee Payment
  1. सबसे पहले New Registration पर क्लिक करें
  2. अब Click Here to Proceed पर क्लिक करें
  3. अब अपना व्यक्तिगत विवरण भरें जैसे अपना नाम,पिता का नाम,जन्म तिथि,लिंग,राष्ट्रीयता और पहचान संख्या
  4. अपना स्थाई व अस्थाई पता,पिन कोड,मोबाइल नंबर,ई मेल आई डी
  5. अब अपना पासवर्ड सेट करें जो कि 8 से 12 का हो
  6. अब Security Pin भर कर Submit कर दें
  7. Submit करते ही एक आपको एक OTP प्राप्त होगा
  8. अब Submit Registration Form पर क्लिक कर दें
  9. अब अपना मोबाइल नंबर और ई मेल आई डी वेरीफाई करें
  10. सावधानी पूर्वक सभी विवरण दर्ज करने के बाद अब आप अपने Document Upload कर दें
  11. अब Neet Form का आवेदन शुल्क का भुगतान कर लें
  12. इस तरह आपका फार्म भलीभांति भर जायेगा जिसकी प्रिंट निकाल कर आप अपने पास रख ले क्योंकि भविष्य में यह आपके काम आ सकता है

किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं ? किसान क्रेडिट कार्ड लोन ब्याज दर,जरुरी दस्तावेज : Kisan Credit Card Loan

FAQ – Neet Examination Date 2024

NEET Form Date 2024.

नीट का फार्म भरने की शुरुआत तिथि 9 फरवरी है इस तारीख से नीट का फार्म आवेदन करने के लिए चालू है

NEET Form 2024 Last Date.

ऐसे जो भी उम्मीदवार हैं जो नीट परीक्षा 2024 में बैठना चाहते हैं वे 9 मार्च से पहले – पहले अपना फार्म अवश्य भरवा ले अन्यथा वे इस वर्ष की परीक्षा में बैठने से वंचित रह जायेंगे, क्योंकि 9 मार्च तक ही नीट का फार्म भरा जा सकता है

Last Date Of Neet Registration 2024

NEET Exam Dates 2024

नीट फार्म का फार्म भरने के बाद अब इसकी परीक्षा की तैयारी भी बहुत जरुरी है, आपको बता दें कि नीट की परीक्षा तिथि भी घोषित कर दी  गई है

NEET Registration 2024 Official Website.

नीट फार्म के रजिस्ट्रेशन करने की ऑफिशियल वेब साइट https://exams.nta.ac.in/NEET/ है आप इसकी आधिकारिक वेब साइट से अपना फार्म भर सकते है

क्या नीट 2024 के लिए कोई आयु सीमा है ?
NEET 2024 में शामिल होने के लिए भारतीय उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष है। उम्मीदवारों के लिए NEET की कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है। भारतीय नागरिक NEET 2024 के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
एमबीबीएस 2024 के लिए नीट में कितने अंक चाहिए ?
आइये जानते हैं की MBBS 2024 के लिए सभी वर्ग के लोगों को कितने अंक चाहिए –
  1. NEET में पास होने के लिए 2024 में सामान्य वर्ग के लोगों को 610 नंबर के आस-पास लाना होगा
  2. OBC वर्ग के उम्मीदवार को  नीट की परीक्षा में 600+ नंबर लाना होगा
  3.  SC के नीट छात्रों को 550+ नंबर लाना होगा अन्य कोर्सेस में एडमिशन मिल जाएगा।

चैट जीपीटी क्या है,चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमायें ? Chatgpt openai.com login

NEET कुल अंक 2024 720 में से उत्तीर्ण अंक

अगर बात पिछले वर्ष के आंकड़ों के आधार पर करें तो सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को पास होने के लिए 720 और 137 के बीच स्कोर करने की आवश्यकता थी, जबकि एससी/एसटी/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए पासिंग रेंज 136 से 107 थी।

नीट की परीक्षा में पास होने के लिए कितना स्कोर होना चाहिए ? क्या नीट में 300 एकअच्छा स्कोर है? 
300 अंक कोई ख़राब स्कोर नहीं है हालाँकि, यह सरकारी मेडिकल कॉलेज में सीट पाने जितना अच्छा नहीं है। 
क्या मुझे NEET सरकारी कॉलेजों में 300 अंकों के साथ एमबीबीएस मिल सकता है ?
300 अंक में सरकारी मेडिकल कॉलेज में सीट पाने जितना अच्छा नहीं है। अभ्यर्थी आसानी से प्राइवेट सीटों पर प्रवेश पा सकते हैं।

Prabhanshu

About Admin नमस्कार दोस्तों मेरा नाम उदित है, मैं एक ब्लॉगर हूँ। Jagrukpublic.com ब्लॉग पर मैं कंटेंट राइटिंग करता हूँ। 2022 से मैंने ब्लागिंग करना शुरू किया है । मैं अपने ब्लाग के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं,शिक्षा,व्यापार व तकनीकी विषयों की जानकारी देने का कार्य करता हूँ | अगर हमारे इस ब्लाग से सम्बंधित कोई सुझाव आप हमें देना चाहें तो हमारे ई- मेल - [email protected] पर मेल कर कर सकते हैं। धन्यवाद

View all posts by Prabhanshu →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *