January 18, 2025

फेसबुक और इंस्टाग्राम का सर्वर क्यों हुआ डाउन ? क्या कोई नया अपडेट तो नही : Facebook instagram Server Down.

अचानक से फेसबुक और इंस्टाग्राम का सर्वर डाउन मेटा की कई सर्विसेज हुईं बंद ! एकाएक सभी का Facebook instagram Server Down,फेसबुक लॉगआउट होने के बाद नहीं हो रहा लॉगइन, जानिये मार्क जुकरबर्ग ने क्या जानकारी दी ? यूजर्स के फेसबुक और इंस्टाग्राम के लोड होने में परेशानी आ रही है. वहीं संदेश भेजने और फीड को रिफ्रेश भी नहीं कर पा रहे। दुनिया भर में सोशल मीडिया इस्‍तेमाल करने वाले हजारों यूजर्स को मंगलवार को परेशानी का सामना करना पड़ा। यूजर्स फेसबुक और इंस्‍टाग्राम के ठप होने की रिपोर्ट भी कर रहे हैं। मेटा अकाउंट के क्रैश होने से फेसबुक अकाउंट लॉग आउट हो गए अब लोगों को फेसबुक और इंस्‍टाग्राम के हैक होने का सता रहा है डर।

facebook instagram-server down

मेटा अकाउंट बंद होने के बाद फेसबुक और इंस्‍टाग्राम नहीं हो रहा लॉगइन 

मेटा की सर्विसेज फेसबुक और इंस्‍टाग्राम के ठप होने से लोगों को अब फेसबुक और इंस्‍टाग्राम के हैक होने का सता रहा है डर। बड़ी संख्‍या में यूजर्स कर रहे हैं शिकायत। इस तरह की समस्‍या को ट्रैक करने वाली वेबसाइट पर फेसबुक ठप होने की 3 लाख से अधिक शिकायतें थीं तो इंस्‍टाग्राम के ठप होने की करीब 20 हजार शिकायतें की गई हैं। दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram डाउन हो गया. इससे जुड़े कई ट्वीट्स यूजर ने एक्‍स अकाउंट पर किए हैं. इसमें कहा गया है कि मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम पर फीड लोड नहीं हो रही है और न ही वह कुछ कर पा रहे हैं. यूजर्स के साथ ऐसा क्यों हो रहा है इस बारे में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।

मार्क जुकरबर्ग ने X के माध्यम से लोगों को आश्ववासन दिया कि बहुत शीघ्र ये सभी सोशल मीडिया की सर्विसेज पहले की तरह से ही चालू हो जाएँगी 

facebook-instagram-server-down

लगभग एक घंटे के बाद फिर से शुरू हुई फेसबुक इन्स्टाग्राम की साइट 

अचानक से फेसबुक और इंस्टाग्राम का सर्वर डाउन होने से सर्विसेज हो गई थी बंद ! एकाएक सभी का Facebook instagram Server Down,फेसबुक लॉगआउट होने के बाद नहीं हो रहा लॉगइन,मार्क जुकरबर्ग ने क्या जानकारी दी की बहुत जल्द ही पहले की तरह सभी का Facebook और  Instagram पहले की तरह से ही दोबारा ओपेन होने लगेगा, जी हाँ घंटे भर के भीतर दोबारा से खुलने लगा फेसबुक और इन्स्टाग्राम।

 

Prabhanshu

About Admin नमस्कार दोस्तों मेरा नाम उदित है, मैं एक ब्लॉगर हूँ। Jagrukpublic.com ब्लॉग पर मैं कंटेंट राइटिंग करता हूँ। 2022 से मैंने ब्लागिंग करना शुरू किया है । मैं अपने ब्लाग के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं,शिक्षा,व्यापार व तकनीकी विषयों की जानकारी देने का कार्य करता हूँ | अगर हमारे इस ब्लाग से सम्बंधित कोई सुझाव आप हमें देना चाहें तो हमारे ई- मेल - [email protected] पर मेल कर कर सकते हैं। धन्यवाद

View all posts by Prabhanshu →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *