अचानक से फेसबुक और इंस्टाग्राम का सर्वर डाउन मेटा की कई सर्विसेज हुईं बंद ! एकाएक सभी का Facebook instagram Server Down,फेसबुक लॉगआउट होने के बाद नहीं हो रहा लॉगइन, जानिये मार्क जुकरबर्ग ने क्या जानकारी दी ? यूजर्स के फेसबुक और इंस्टाग्राम के लोड होने में परेशानी आ रही है. वहीं संदेश भेजने और फीड को रिफ्रेश भी नहीं कर पा रहे। दुनिया भर में सोशल मीडिया इस्तेमाल करने वाले हजारों यूजर्स को मंगलवार को परेशानी का सामना करना पड़ा। यूजर्स फेसबुक और इंस्टाग्राम के ठप होने की रिपोर्ट भी कर रहे हैं। मेटा अकाउंट के क्रैश होने से फेसबुक अकाउंट लॉग आउट हो गए अब लोगों को फेसबुक और इंस्टाग्राम के हैक होने का सता रहा है डर।
मेटा अकाउंट बंद होने के बाद फेसबुक और इंस्टाग्राम नहीं हो रहा लॉगइन
मेटा की सर्विसेज फेसबुक और इंस्टाग्राम के ठप होने से लोगों को अब फेसबुक और इंस्टाग्राम के हैक होने का सता रहा है डर। बड़ी संख्या में यूजर्स कर रहे हैं शिकायत। इस तरह की समस्या को ट्रैक करने वाली वेबसाइट पर फेसबुक ठप होने की 3 लाख से अधिक शिकायतें थीं तो इंस्टाग्राम के ठप होने की करीब 20 हजार शिकायतें की गई हैं। दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram डाउन हो गया. इससे जुड़े कई ट्वीट्स यूजर ने एक्स अकाउंट पर किए हैं. इसमें कहा गया है कि मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम पर फीड लोड नहीं हो रही है और न ही वह कुछ कर पा रहे हैं. यूजर्स के साथ ऐसा क्यों हो रहा है इस बारे में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।
मार्क जुकरबर्ग ने X के माध्यम से लोगों को आश्ववासन दिया कि बहुत शीघ्र ये सभी सोशल मीडिया की सर्विसेज पहले की तरह से ही चालू हो जाएँगी।
लगभग एक घंटे के बाद फिर से शुरू हुई फेसबुक इन्स्टाग्राम की साइट
अचानक से फेसबुक और इंस्टाग्राम का सर्वर डाउन होने से सर्विसेज हो गई थी बंद ! एकाएक सभी का Facebook instagram Server Down,फेसबुक लॉगआउट होने के बाद नहीं हो रहा लॉगइन,मार्क जुकरबर्ग ने क्या जानकारी दी की बहुत जल्द ही पहले की तरह सभी का Facebook और Instagram पहले की तरह से ही दोबारा ओपेन होने लगेगा, जी हाँ घंटे भर के भीतर दोबारा से खुलने लगा फेसबुक और इन्स्टाग्राम।