दोस्तों आज हम आप सभी को ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन करने की पूरी जानकारी देंगे कि बिना R.T.O. ऑफिस के बार – बार चक्कर लगानें के बिना ही बेहद आसानी से अपना Driving Licence Online Apply कर सकते हैं। ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन की प्रक्रिया पहले से बहुत ही आसान हो गई है। पहले ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करवाने व लर्निंग टेस्ट की परीक्षा पास करने के लिए R.T.O. ऑफिस अनिवार्य था। इसके लिय पहले R.T.O. ऑफिस का चक्कर लगाना पड़ता था लेकिन सरकार ने वर्तमान में इसकी प्रक्रिया को डिजिटल व बहुत सरल कर दिया है।
Ladli Laxmi Yojna : लाडली लक्ष्मी योजना 2023 आवेदन प्रक्रिया,पात्रता,लाभ
Driving Licence Online Apply : ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई 2023
Driving Licence Online Apply करने के लिए सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा जहाँ पर परिवाहन विभाग की बिभिन्न प्रकार की सर्विसेज दिखाई देगी ,इसी पोर्टल से आप वाहन व ड्राइविंग लाइसेंस की समस्त सर्विसेज का ऑनलाइन कर सकते हैं। लर्निंग लाइसेंस का आवेदन करने के लिए परिवहन विभाग ने डिजिटल प्रिक्रिया से निजात किया है, जिससे अनेक बार R.T.O. ऑफिस के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है।
Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana 2023 Online Apply
क्या है आवेदन की प्रक्रिया ? Driving Licence Online
दोस्तों Driving Licence Online Apply आवेदन करने के लिए आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है। आधार कार्ड का नंबर डालते ही SEND OTP का विकल्प आयेगा। मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा। आवेदन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो जायेगी I इसके बाद स्टेप बाई स्टेप लर्निंग लाइसेंस की प्रक्रिया कम्पलीट होती जायेगी।
पीवीसी आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे करें? PVC Aadhar Order
Driving Licence Online Apply के लिए आवश्यक दस्तावेज –
- Driving Licence Online Apply के लिए आधार कार्ड मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड।
- पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो।
- जन्मतिथि प्रमाणपत्र के लिए 10 वीं का अंकपत्र।
- हस्ताक्षर।
- मोबाइल नंबर।
Kusum Solar Pump Yojana : प्रधानमंत्री कुसुम सोलर योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023
आधार नंबर के साथ आवेदन करने की प्रक्रिया : Driving Licence Online Apply With Aadhar Card.
अब आपको लर्निंग लाइसेंस के आनलाइन आवेदन से लेकर लर्निंग टेस्ट तक जानकारी उपलब्ध करायेंगे लर्निंग लाइसेंस के टेस्ट को बिना R.T.O. आफिस जाए ही जनसेवा केंद्र पर जाकर Driving Licence Online Apply कर सकते हैं I क्योंकि लर्निंग लाइसेंस के आनलाइन को सुगम बनाने के लिए सरकार ने आवेदन की प्रक्रिया में आधार E Kyc की सुविधा बढ़ा दी है I आपके आधार कार्ड पर आपका मोबाइल नंबर लगा होना आवश्यक है I आधार नंबर डालने के बाद SEND OTP का विकल्प दिखाई देगा, जिसे करते ही आपके मोबाइल पर OTP प्राप्त हो जायेगा जिसे आपको कम्प्यूटर पर दर्ज करना होगा , इसके बाद आपका समस्त विवरण कम्प्यूटर पर भर जायेगा।
पहचान प्रमाण पत्र और जन्मतिथि प्रमाण में क्या अपलोड करें ?
आवेदन के दूसरे चरण में आपको पहचान प्रमाण पत्र और जन्मतिथि प्रमाण दस्तावेज को अपलोड करना रहता है जिसकी साइज लगभग 200KB हो जो की JPEG य PDF में हो। फाइल अपलोड व कन्फर्म करें और इसके बाद आप अपनी फाइल को ओपन कर देख सकते है।
फोटो हस्ताक्षर कैसे करे ?
अब इसके बाद जो तीसरा चरण आयेगा वो है फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने का , इसमें फोटो नही अपलोड की जायेगी क्योंकि आपके आधार की फोटो ही कम्प्यूटर स्क्रीन पर अपलोड हुई दिखाई देने लगेगी सिर्फ आपको अपना हस्ताक्षर ही अपलोड करना है जो की बिलकुल आसान है। आप किसी सफेद कागज पर दसकत कर उसे 20KB की फाइल बनाले और अपलोड कर ले।
लर्निंग फीस कितनी होगी और इसे कैसे जमा कर सकते हैं ?
अब चौथे चरण में आपको लर्निंग लाइसेंस की फीस (शुल्क) का भुगतान करने का विकल्प आयेगा , जो की आप अपने डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड , नेट बैंकिंग से जमा कर सकते हैं। मोटर साइकिल विथ गियर (MCWG) और लाइट मोटर साइकिल (LMV) का शुल्क 350 है। जो सिर्फ ऑनलाइन के माध्यम से ही जमा होगा।
UP Family ID Registration : UP Family ID Kya Hai जानें पात्रता व लाभ
ऑनलाइन लर्निंग टेस्ट कैमरा के सामने कैसे दे ?
आधार (EKYC) की सुविधा शुरू हो गई है। इसलिए आवेदक को Online DL Apply करने के लिए जनसेवा, CSC केंद्र पर ही टेस्ट देने की सुविधा प्राप्त हो गई है। जबकि यह पहले R.T.O ऑफिस पर ही संभव था। टेस्ट देने से पहले आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान देना आवश्यक है। सर्वप्रथम आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए यूजर आई० डी० और पासवर्ड को चेक करना है, जो कि परिवहन विभाग द्वारा प्रथम चरण रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और फीस जमा करने से पहले भेजा जाता है। इसके लिए आपको वेबकैम युक्त लैपटॉप या कम्प्यूटर का इस्तेमाल करना होता है। यह टेस्ट कैमरे के सामने होता है। एप्लीकेशन, पासवर्ड और जन्मतिथि डालकर टेस्ट की प्रक्रिया आगे बढानी है।
Anganwadi Bharti Online 2023 : उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती 2023
आनलाइन टेस्ट कैसे दें ?
प्रत्येक प्रश्न हल करने के लिए कुछ मिनट (समय) की पाबन्दी भी रहती है। प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प मिलते है। जिसके सही उत्तर पर क्लिक करके आगे बढ़ने का विकल्प आता है। ऐसे ही तय प्रश्नों को हल करते ही कम्प्यूटर स्क्रीन पर पास और फेल का डिब्बा प्रदर्शित हो जाता। यदि आप पास हैं तो पास पर फेल हैं तो फेल के डिब्बे पर सही का निशान आ जायेगा। आपका रजिस्ट्रेशन नंबर और पास होने का टिक कम्प्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा। और परिवहन विभाग के R.T.O. स्तर के वेरीफाई अथारिटि के पोर्टल पर आपका लर्निंग आवेदन पेंडिंग के रूप में कम्प्यूटर में प्रदर्शित होने लगता।
- DL के टेस्ट के लिए वेबकैम युक्त लैपटाप होना चाहिए।
- सभी प्रश्नों के चार विकल्प होते हैं।
- सही विकल्प पर क्लिक करने के बाद Next Question पर जाना है।
- प्रश्न हल करने में अधिक समय न लगायें।
Rojgar Mela 2023 : Sewayojan.up.nic.in पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कैसे करें ? Driving Licence Download.
लर्निंग लाइसेंस के आनलाइन और टेस्ट की प्रक्रिया पूरी होनें के बाद आपका यदि आप पास हो जाते हैं तो परिवन बिभाग से वेरीफाई होनें के बाद 2 दिनों के भीतर आपका लर्निंग लाइसेंस परिवहन विभाग की वेबसाइट पर अपलोड हो जाता है जिसे आप आपने एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि के माध्यम से Login करके बहुत ही आसानी से अपना लर्निंग लाइसेंस Download कर सकते हैं।
Kanya Sumangala Yojna – मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना क्या है ?
लर्निंग लाइसेंस अप्रूव होने के कितने दिन बाद परमानेंट DL (लाइट लाइसेंस) का आवेदन करें ? Driving Licence Status.
एक माह बाद आप परमानेंट लाइसेंस DL Apply कर सकते हैं I इसके लिए आपके पास पहचान प्रमाणपत्र और लर्निंग लाइसेंस होना आवश्यक है। परमानेंट लाइसेंस DL का शुल्क भुगतान होने के बाद R.T.O ऑफिस में बायोमीट्रिक के लिए स्लाट बुक करना होता है। स्लाट डेट पर बायोमैट्रिक और फोटो अपलोड होने के बाद D.L की सम्पूर्ण प्रक्रिया पूरी हो जायेगी। बाकी की प्रक्रिया R.T.O ऑफिस से पूरी होने के बाद आपका D.L आपके घर डाक के माध्यम से पहुँच जाता है।
- लर्निंग लाइसेंस के आवेदन के एक माह बाद होगा।
- लर्निंग लाइसेंस की वैधता 6 माह होती है।
- लर्निंग लाइसेंस अप्रूव होने के 1 माह बाद परमानेंट लाइसेंस का आवेदन कर सकते हैं।
- परमानेंट लाइसेंस की फीस वर्तमान समय में 1000 रुपये है।
- DL आवेदन के बाद लगभग 15 दिनों में डाक द्वारा पहुंचता है आपका DL ।
- DL PVC कार्ड व चिप लगा हुआ आता है।
Jhatpat Connection Online बिजली कनेक्शन लेना हुआ आसान,जानें आवेदन का तरीका
कितने दिन में डाक के माध्यम से घर पहुँचता है आपका DL ?
परमानेंट लाइसेंस DL की समस्त प्रक्रिया RTO आफिस से पूरी होने जाती है। इसके बाद आपका स्मार्ट कार्ड डाक के माध्यम से एक से दो सप्ताह में आपके घर पहुँच जाता है।
आवेदन का प्रकार | आनलाइन |
आवेदक की आयु | 18 वर्ष से अधिक |
आवेदनकर्ता | भारत का नागरिक |
ऑफिशियल वेबसाईट | https://parivahan.gov.in/parivahan/ |
FAQ – Driving Licence Online Apply
प्रश्न :- घर बैठे ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाएं ?
सबसे पहले आवेदक सड़क परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और वहां पर आपको होम पेज पर अपने राज्य का चयन करना होगा। इसके बाद आपको लर्निंग लाइसेंस Apply पर क्लिक करना होता है।
प्रश्न :- ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कैसे करें ?
लर्निंग लाइसेंस के टेस्ट के टेस्ट में पास होनें के बाद आप परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाकर Application No. और जन्मतिथि डालकर अपना लर्निंग लाइसेंस तत्काल डाऊनलोड कर सकते हैं।