कक्षा 12 के बाद ग्रेजुएशन करने के लिए अगर आप सभी का सपना रहता है कि आप भी देश की टॉप यूनिवर्सिटी में एडमिशन लें,इस सपने को पूरा करने के लिए आपको CUET की परीक्षा देना पड़ता है। ये एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जिसका आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA करती है। इस एक सीयूईटी एग्जाम देने के बाद आप देशभर के कई विश्वविद्यालयों में विभिन्न कोर्सेस में दाखिला ले सकते हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी हो या इलाहाबाद यूनिवर्सिटी बीएचयू हो या अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, स्टेट यूनिवर्सिटी हो या डीम्ड यूनिवर्सिटी या फिर प्राइवेट यूनिवर्सिटी अगर आप भी 12वीं के बाद इनमें पढ़ना चाहते हैं तो आपको CUET UG Registration 2024 करना होगा जिसके बाद परीक्षा में उत्तीर्ण के बाद आपको इन विश्वविद्यालयों में एडमिशन मिलता है।
परीक्षा फॉर्म की कब है लास्ट डेट ? RMLAU Exam Form 2023 BA BSc
CUET UG 2024 Application Form Date. CUET 2024 Registration Date.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी यूजी के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 26 मार्च है।
CUET UG 2024 का फार्म भरने के लिए कौन-कौन से (डाक्यूमेंट) दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है ? : CUET UG 2024 Registration Documents Required.
- पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो जिसमें आपका 80% चेहरा दिखाई दे इसकी साइज 10 केबी से लेकर 200 केबी के बीच में हीनी चाहिए। Scanned Photograph 10 kb to 200 kb JPG/JPEG (with 80% face without mask.
- हस्ताक्षर की स्कैन कापी जिसकी साइज 4 केबी से 30 केबी के बीच होनी चाहिए। Scanned signature 4 kb to 30 kb JPG/JPEG.
- स्कैन ओबीसी , एस,एस टी,ईडब्ल्यूएस का प्रमाण पत्र जिसकी साइज 50 केबी से 300 के बीच हो। Scanned copy of category certificate (SC/ST/OBC/EWS etc. 50 kb to 300 kb PDF.
- Scanned copy of PwBD certificate* 50 kb to 300 kb PDf.
नीट आवेदन फार्म 2024 आनलाइन पंजीकरण,फीस,पात्रता Last Date Of Neet Registration 2024
CUET UG 2024 का फार्म कैसे भरें ? CUET Form Date 2024.
सीयूइटी CUET UG 2024 का फार्म आनलाइन प्रक्रिया द्वारा भरा जाएगा इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फालो करने पड़ेंगें जो नीचे दिए गए हैं।
- सबसे पहले CUET की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- अब सीयूइटी यूजी 2024 का आवेदन पत्र लिंक खोलें।
- अब New Registration (नया उम्मीदवार पंजीकरण) पर क्लिक करें।
- Registration की प्रक्रिया पूरी करने के बाद अब लॉग इन करें और आवेदन फार्म में समस्त डिटेल्स भरें।
- अब मांगी हुई आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- शुल्क के भुगतान के बाद आप अपना फॉर्म सबमिट करें और प्रिंट डाउनलोड कर लें।
- इस प्रकार आपका CUET UG का फार्म भर जायेगा
B.A. B.Sc. का रिजल्ट कैसे निकालें ? RMLAU Result Kaise Dekhen
CUET Ka Exam Kab Hoga. CUET Exam Date 2024.
NTA ने विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक कार्यक्रमों के लिए CUET Exam Date 2024 सीयूईटी एग्जाम डेट 2024 की घोषणा कर दी है। अगर आपको भी CUET UG 2024 का फार्म भरना है तो आप भी अपना रजिस्ट्रेशन कर के इसकी परीक्षा की तयारी शुरू कर दें। क्योंकि सीयूईटी फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 26 मार्च 2024 है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा सीयूईटी यूजी प्रवेश परीक्षा 15 मई से 31 मई 2024 तक आयोजित की जाएगी।
CUET UG Registration Important dates : महत्वपूर्ण तिथियां
Syllabus of CUET UG 2024.CUET UG Syllabus 2024- Overview
Post Name | CUET UG Registration 2024 |
Exam Name | CUET 2024 |
Full-Form | Central University Entrance Test (CUET) |
Medium | 13 languages |
Number of Sections | 4 sections |
Conducting Body | (NTA) National Testing Agency |
Test Pattern | Objective type with Multiple Choice Questions |
CUET 2024 Last Date | 26 March 2024 |
CUET Exam Date 2024 | 21st to 31st May 2023 |
Official Website | https://exams.nta.ac.in/CUET-UG/ |
घर बैठे घरेलू बिजली का कनेक्शन कैसे लें ? पढ़ें पूरी जानकारी : New Electricity Connection Apply
FAQ – CUET UG 2024 Application Form Date.
CUET का फुल फॉर्म क्या है ?
सीयूईटी CUET का फुल फार्म कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट है।
CUET UG का फुल फॉर्म क्या है ?
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (Common University Entrance Test Under Graduate)
CUET UG 2024 Books.
सीयूईटी यूजी 2024 की Books आप को मार्केट और इंटरनेट पर आसानी से मिल जाएगी, आप वहां से किताबें लेकर परीक्षा की तयारी कर सकते हैं।
CUET 2024 Exam Date UG
सीयूईटी यूजी एग्जाम 2024 NTA द्वारा 15 से 31 मई तक लिया जाएगा। इसके लिए CUET UG का रजिस्ट्रेशन फॉर्म फिल करने का प्रॉसेस शुरू हो गया है।
सीयूईटी यूजी एग्जाम से किन यूनिवर्सिटीज में एडमिशन मिलेगा ? University Application in Hindi.
एक सीयूईटी परीक्षा से देश के 200 से ज्यादा विश्वविद्यालयों में प्रवेश मिल जाता है। हर साल इसमें कुछ नई यूनिवर्सिटी जुड़ने की भी संभावनायें बनी रहती हैं।
CUET की फीस कितनी है ?
- Gen (अनारक्षित) कैंडिडेट्स के लिए 1000 रुपये।
- OBC (ओबीसी एनसीएल) कैंडिडेट्स के लिए 900 रुपये ।
- EWS (ईडब्लूएस) कैंडिडेट्स के लिए 900 रुपये।
- SC और ST (एससी,एसटी) कैंडिडेट्स के लिए 800 रुपये।
CUET की लास्ट डेट कब है ?
आवेदन पत्र अधिसूचना के साथ बताई गई CUET फार्म 2024 की लास्ट डेट 26 मार्च तक है। जिन उम्मीदवारों को आवेदन पत्र ऑनलाइन भरना हो वे आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर जाकर आवेदन कर दें।
सीयूईटी CUET का फॉर्म कैसे भरें ? CUET ka Form Kaise Bhare ?
- CUET 2024 के लिए पंजीकरण करने के लिए अपनी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद छात्रों को ओटीपी प्राप्त होगा।
- लॉगिन विंडो में अपना CUET एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
- CUET 2024 आवेदन पत्र में आवश्यक सभी विवरण भरें।
- इस प्रकार आपका CUET का फार्म भर जायेगा।
CUET में कितने पेपर होते हैं ?
- सीयूईटी प्रवेश परीक्षा पाठ्यक्रम के खंड 1A और 1B में भाषाओं के प्रश्न शामिल होते हैं।
- खंड 2 में डोमेन-विशिष्ट प्रश्न शामिल हैं।
- खंड 3 में सामान्य परीक्षा के प्रश्न होंगे।
Sample Paper of CUET 2023.
CUET UG 2024 की परीक्षा की तैयारी के लिए आप पिछले वर्षों के प्रैक्टिस सेट को अध्ययन कर सकते हैं।
CUET में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए ?
सीयूईटी CUET 2024 को पास करने के लिए उम्मीदवारों को लगभग 300-400 अंक स्कोर करना आवश्यक होगा।
CUET पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं ?
- CUET पंजीकरण के लिए ईमेल आईडी,फोन नंबर और श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो) जैसे आवश्यक दस्तावेज आवश्यक हैं।
CUET परीक्षा का उद्देश्य क्या है ?
2022 से 12वीं पास विद्यार्थियों को केंद्रीय विश्वविद्यालयों के स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए एक अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा देनी होगी। जिसका नाम CUET है। देश के सभी 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए इस प्रवेश परीक्षा के द्वारा ही प्रवेश लेना अनिवार्य किया गया है।
CUET का प्रतिशत कैसे निकाले ?
उदाहरण के लिए मान लीजिये कि एक शिफ्ट में किसी छात्र को 80 मार्क्स मिले हैं और 80 प्रतिशत मार्क्स लाने वाले छात्रों की संख्या 20,000 है जबकि शिफ्ट में कुल छात्रों की संख्या 50,000 थी तो 100×20,000/50,000= 40 पर्सेंटाइल.
क्यूएट में नेगेटिव मार्किंग होती है ?
जी हाँ CUET की परीक्अंषा में नकारात्मक अंकन है ! प्रत्येक गलत उत्तर पर शून्य से एक अंक (-1) दिया जाएगा। इसलिए प्रत्येक प्रश्न का उत्तर सावधानी से चुनें।
CUET की लास्ट डेट क्या है ? सीयूईटी CUET UG 2024 Registration Last Date.
CUET सीयूईटी फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 26 मार्च 2024 है।
CUET में कितने विषय चुनने चाहिए ?
सीयूईटी परीक्षा पैटर्न 2024 में उम्मीदवार 27 उपलब्ध विकल्पों में से अधिकतम 6 विषयों का चयन कर सकते हैं।
क्यूएट में पासिंग मार्क्स क्या है ?
CUET उत्तीर्ण अंकों का अनुमानित अच्छा स्कोर 700+ है, और सामान्यीकृत स्कोर 200 से ऊपर होने की उम्मीद है । CUET में अच्छे स्कोर 500-650 के बीच होंगे, और सामान्यीकृत स्कोर 170-200 के बीच होंगे।
सीयूईटी CUET का फॉर्म भरने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ?
- शैक्षिक अंक व प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज रंगीन फोटोग्राफ जो कि 10 केबी से 200 केबी के बीच होनी चाहिए
- हस्ताक्षर
- यदि दिव्यांग हैं तो दिव्यांग/श्रेणी सर्टिफिकेट
CUET के लिए सबसे कम अंक क्या है ?
सेक्शन I – भाषा के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक A और B प्रत्येक के लिए लगभग 80 से 90 होंगे।
अनुभाग II – डोमेन-विशिष्ट विषयों के लिए CUET में उत्तीर्ण अंक 120 अंक से अधिक होगा।
अनुभाग III – सामान्य योग्यता परीक्षा के लिए CUET न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 120 अंक से अधिक होंगे।
CUET का पेपर कितने नंबर का होता है ?
सीयूईटी CUET परीक्षा तीन खंड में आयोजित की जाती है इन तीनों खंडो के लिए अलग अलग अंक निधारित किए गए हैं। शुरू के 2 खंडों के कुल 200 अंक हैं और तीसरे खंड के लिए कुल 300 अंक निर्धारित है।