September 29, 2024

Atal Pension Yojna 60 वर्ष की उम्र के बाद मिलेगी 5000 रुपये की पेंशन !

अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojna) सभी भारतीयों विशेष रूप से गरीबों असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए एक सार्वभौमिक सामाजिक सुरक्षा प्रणाली बनाने के लिए 2015 में शुरू की गई थी। APY को पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण ( PFRDA ) द्वारा प्रकाशित किया जाता है। ग्राहकों के लिए गारंटी मासिक पेंशन जो 1000 से 5000 प्रतिमाह तक हो सकती है।

अटल पेंशन योजना (APY) का परिचय

  • Atal Pension Yojna (एपीवाई) 60 वर्ष की आयु के पश्चात् रू.1000, रु.2000, रु.3000,, रु.4000, रु.5000 प्रतिमाह की पेंशन प्रदान करने की गारंटी प्रदान करती है।
  • एपीवाई में शामिल होने के लिए अभिदाता भारत का नागरिक होना चाहिए तथा उसकी आयु 18-40 वर्ष होनी चाहिए ।
  • अभिदाता किसी बैंक शाखा/डाकघर के माध्यम से (आनलाईन/आफलाईन तरीके से एपीवाई में शामिल हो सकते हैं।
  • APY खाते में नामांकन और पति/पत्नी की जानकारी प्रदान करना आवश्यक है।
  • बचत बैंक खाते से आटो-डेबिट के माध्यम से मासिक,त्रैमासिक या अर्ध – मासिक में अंशदान किये जा सकते हैं ।

Atal Pension Yojna

कौन ले सकता है अटल पेंशन योजना का लाभ

मौजूदा नियमों के तहत 18 साल से 40 साल की उम्र के सभी भारतीय नागरिक अटल पेंशन योजना का लाभ ले सकते हैं।
आप भी अपने नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस बचत बैंक में खाता खुलवा कर इस योजना से जुड़ सकते हैं।

Official Page – https://www.npscra.nsdl.co.in/scheme-details.php#

आयकर भरने वालों को नहीं मिलेगा अटल पेंशन योजना का लाभ

जो व्यक्ति इनकम टैक्स के दायरे में आते हैं या टैक्स भरते हैं वे 1 अक्टूबर 2022 के बाद अटल पेंशन योजना के तहत अकाउंट खुलवाने के पात्र नहीं होंगे। इसकी जानकारी वित्त मंत्रालय के फाइनेंसियल सर्विस डिपार्टमेंट की तरफ से 10 अगस्त 2022 को जारी नोटिफिकेशन में दे दी गई है।
नोटिफिकेशन के मुताबिक अगर किसी व्यक्ति ने 1 अक्टूबर के बाद अटल पेंशन योजना के तहत खाता खुलवाया है और बाद में पता चला कि वह इनकम टैक्स भरता है या पहले भरता रहा तो उसके अटल पेंशन योजना को बंद कर दिया जाएगा। अकाउंट बंद करने के बाद जमा रकम उपभोक्ता को वापस कर दी जाएगी।

इस योजना के तहत आप जितनी जल्दी निवेश करेंगे यानी जितनी कम उम्र में पेंशन योजना से जुड़ेंगे बाद में आपको उतना ज्यादा फायदा मिलेगा। अगर कोई व्यक्ति 18 साल की उम्र में अटल पेंशन योजना से जुड़ता है तो उसे 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 5000 रुपए मासिक पेंशन के लिए बस प्रतिमाह ₹210 जमा करने होंगे।

अगर उपभोक्ता के 60 वर्ष पूरा करने से पहले उसकी मृत्यु हुई तो 

ग्राहक की मृत्यु के मामले में वही पेंशन पति या पत्नी को देय है और दोनों की 60 साल की उम्र तक इकट्ठा पेंशन राशि नॉमिनी को वापस किया जाएगा।

यदि उपभोक्ता 60 वर्ष की अवधि को पूर्ण करने से पहले पेंशन योजना से बाहर निकलना चाहता है तो आपकी कुल राशि में से खाता रखरखाव शुल्क को घटाने के बाद बची राशि आपके खाते में वापस कर दिया जायेगा।

इसे भी जानेंआयुष्मान कार्ड लिस्ट 2022 उत्तर प्रदेश, जाने पूरी प्रक्रिया –

अटल पेंशन योजना में कैसे आवेदन करें ?

इसके लिए सबसे पहले आपको अटल पेंशन योजना के मोबाइल ऐप या फिर ऑनलाइन पोर्टल पर जाना होगा। लिंक ओपन करने के बाद APY यानी अटल पेंशन योजना एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करना होगा। आप अपने आधार कार्ड की डिटेल को दर्ज करें, इसके बाद आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड ( OTP ) आएगा।
अब ओटीपी ( OTP ) को सबमिट कर दें, इसके बाद बैंक का विवरण दें जिसमें अकाउंट नंबर और पता टाइप करें। बैंक इन जानकारियों को वेरीफाई करेगा फिर आपका खाता सक्रिय हो जाएगा। इसके बाद आप नॉमिनी और प्रीमियम जमा करने के बारे में जानकारी दे। वेरिफिकेशन के लिए फॉर्म को ई – साइन करने पर अटल योजना के लिए आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।

Prabhanshu

About Admin नमस्कार दोस्तों मेरा नाम उदित है, मैं एक ब्लॉगर हूँ। Jagrukpublic.com ब्लॉग पर मैं कंटेंट राइटिंग करता हूँ। 2022 से मैंने ब्लागिंग करना शुरू किया है । मैं अपने ब्लाग के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं,शिक्षा,व्यापार व तकनीकी विषयों की जानकारी देने का कार्य करता हूँ | अगर हमारे इस ब्लाग से सम्बंधित कोई सुझाव आप हमें देना चाहें तो हमारे ई- मेल - [email protected] पर मेल कर कर सकते हैं। धन्यवाद

View all posts by Prabhanshu →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *