आप घर बैठे कैसे चेक करे सकते हैं कि आपके नाम पर कितनी सिम कार्ड चल रही हैं ? ऐसा तो नहीं है कि सिम कार्ड आपके आई डी पर चल रही हो,आमतौर पर लोग सिम कार्ड लेने के लिए आधार कार्ड का इस्तेमाल करते हैं,आपको बता दें कि देश में एक व्यक्ति के नाम पर अधिकतम 9 सिम कार्ड ही जारी होने के नियम है जबकि जम्मू कश्मीर,असम,नार्थ ईस्ट में अधिकतम 6 सिम कार्ड जारी होने का नियम है। ऐसे मे अगर आपकी आई डी पर फर्जी सिम कार्ड चल रही हों या फिर आपका कोई नंबर खो गया है जिसे आपने अब तक बंद ना कराया हो, या फिर आपके पास कई सिम चल रही हों तो आप उसको Tapcof Portal की मदद से बिना कहीं जाए आसानी से बंद करवा सकते हैं। इस पोस्ट में आप जानेंगे की Apke Naam Pe Kitne Sim Hai Kaise Pata Kare.
Apke Naam Pe Kitne Sim Hai Kaise Pata Kare ? Tafcop Portal क्या है ?
Tapcof Portal का पूरा नाम Telecom Analytics for Froud Management and Consumer Protection है इसको संचार साथी के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है। यह मोबाइल यूजर्स को उसके नाम पर जारी हुए सिम कार्ड की जानकारी प्रदान करता है। Tafcop के जरिये मोबाइल यूजर्स बहुत ही आसानी से चेक कर पाते हैं कि उनके नाम पर कोई फर्जी सिम तो नहीं चला रहा है। अगर आपको चेक करने पर लगता है की कोई ऐसा नंबर चल रहा है जिसका इस्तेमाल आप वर्तमान समय में नही कर रहे हैं तो आप No Required के विकल्प को सिलेक्ट करके रिपोर्ट कर सकते हैं, जिसके बाद आपका वह नम्बर संचार साथी पोर्टल के द्वारा स्थायी रूप से बंद कर दिया जायेगा।
Tafcop Portal का इस्तेमाल कैसे करते है ?
Tapcof Portal को लॉग इन करने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ आसान स्टेप्स को फालो करना होगा –
- Tapcof Portal पर जाना होगा।
- Login करने के लिए संचार साथी Tapcof Portal के मीनू पर जाना होगा।
- होम – पेज पर जाकर अपना 10 अंकों का मोबाइल नम्बर और कैप्चा कोड दर्ज करके Send Otp पर Submit कर दें।
- अब आपके मोबाइल नम्बर पर एक OTP प्राप्त होगा।
- OTP डालने के बाद आप पोर्टल पर Login हो जायेंगे।
- अब आप जो नंबर नहीं चलाना चाहते हैं उसे रिपोर्ट रिक्वेस्ट करके बंद करवा सकते हैं।
- इस तरह आप बहुत ही आसानी से Tafcop Portal का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी जानें – UP Scholarship 2024 Last Date : यूपी स्कालरशिप 2024 का रजिस्ट्रेशन शुरू, बिना गलती किये ऐसे करें आवेदन !
संचार साथी Tafcop Portal Overview.
आर्टिकल | Apke Naam Pe Kitne Sim Hai Kaise Pata Kare |
Online | |
लाभार्थी | सभी मोबाइल यूजर्स |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecomUser/ |
इसे भी जानें – UP Bhulekh Naam Se Khatauni Kaise Nikale : नाम से खतौनी कैसे देखें, तहसील भूलेख खतौनी नकल कैसे निकाले ?
अपने नाम पर चल रही फर्जी सिम को Tafcop Portal से कैसे बंद करें ? Apke Naam Pe Kitne Sim Hai Kaise Pata Kare ?
आपके के नाम पर चल रहा ऐसा मोबाइल नम्बर जो वर्तमान समय में आपके उपयोग में नहीं लिया जा रहा हो उसको बंद करने की रिक्वेस्ट के लिए –
- सबसे पहले Tafcop Portal पर जाकर Login करें।
- लॉग इन करते ही आपको मोबाइल नंबर की एक सूची दिखाई देगी जो आपके नाम से चल रही है।
- जिस नंबर को आप बंद करना चाहते हैं आप उसके आगे बने बाक्स पर क्लिक करके Not Required या This is not my number को सिलेक्ट करें।
- अब रिपोर्ट रिक्वेस्ट कर सबमिट कर दीजिये।
- इसके बाद आपके द्वारा रिक्वेस्ट किया गया मोबाइल नम्बर बंद कर दिया जायेगा।
इसे भी जानें – Web Stories Kaise Banaye ? वेब स्टोरी से लाखों कमायें !
Tofcop Portal के लाभ –
इस पोर्टल के अनेकों लाभ हैं –
- इस पोर्टल के जरिये आप बहुत आसानी से अपने नाम पर जारी किये गए नंबरों को खुद से चेक कर सकते हैं।
- यदि आपके नाम पर कोई फर्जी सिम चला रहा है तो बिना कहीं जाये आप खुद से ही इस पोर्टल पर जाकर उसे बंद करवा सकते हैं।
- सिम कार्ड के द्वारा होने वाली धोखाधड़ी से बचने की मदद।
- फ्राड काल की रिपोर्ट करने की सुविधा।
Tofcop Portal संचार साथी पोर्टल से जुड़े हुए सवाल – जवाब (FAQs)
प्रश्न – किसी ने गलत तरीके से मेरे नाम से सिम लिया है तो उसे कैसे बंद करवाएं ?
अगर आपको शक है कि किसी ने गलत तरीके से आपके नाम से सिम कार्ड जारी किया है तो आप तत्काल Tafcop Portal पर जाकर उसको रिपोर्ट कर सकते हैं जिससे वह बंद हो जायेगा।