November 22, 2024

Agnipath Yojna में कैसे होगी भर्ती जानें आवेदन की प्रक्रिया ?

| Agnipath Yojna क्या है | अग्निपथ योजना के तहत कैसे होगी सेना भर्ती |

| अग्निपथ योजना में किसे मिलेगी नौकरी | अग्निपथ योजना के लिए कौन – कौन होगा पात्र | 

भारत सरकार द्वारा अग्निपथ योजना को शुरू करने का उद्देश्य है कि देश के युवा भारतीय सेना में आसानी से हिस्सा ले सकें. और अपने सपने को साकार कर सकें. Agnipath Yojna के तहत भारतीय सेना की तीनों शाखाओं नौसेना,थलसेना,वायुसेना में अधिक संख्या में युवा भर्ती हो सकें. यह भर्ती अग्निवीर के अंतर्गत की जा रही. इस योजना में सैनिकों की भर्ती 4 वर्ष के लिए होती है. इस योजना के अंतर्गत भर्ती किये गए युवाओं को अग्निवीर के नाम से पुकारा जायेगा. अग्निपथ योजना की घोषणा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह एवं तीनों सेनाओं के प्रमुख द्वारा की गई है.आज हम आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार पूर्वक अग्निपथ योजना के बारे में जानकारी उपलब्ध करायेंगे.

क्या है अग्निपथ योजना (Agnipath Yojna) का उद्देश्य ?

भारत सरकार ने Agnipath Yojna को 14 जून 2022 को लांच किया है. इस योजना प्रमुख उद्देश्य है कि अधिक संख्या में रोजगार के अवसर बढ़ सकें.इसीलिए केंद्र सरकार ने रक्षा बलों में भर्ती के लिए अग्निपथ भर्ती योजना की घोषणा की है। इस योजना के तहत युवाओं को 4 वर्षों के लिए सेना में भर्ती कराना है.ऐसे युवा जो सेना में देश की सेवा करने का जज्बा रखते हैं उनके लिए यह योजना बहुत उपयोगी साबित हुई है. इस योजना में युवाओं को High Skill की ट्रेनिंग प्रदान कर प्रशिक्षित तथा अनुशासित किया जाता है.जिससे युवा सशक्त व आत्मनिर्भर बन सकें. साथ ही यह योजना बेरोजगारी को कम करने के लिए भी बहुउपयोगी साबित होगी. देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने  बताया कि अग्निपथ भर्ती योजना के तहत अब सेना में चार साल के लिए युवाओं को भर्ती कराया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें नौकरी से छोड़ते वक्त सेवा निधि पैकेज भी मिलेगा। यह योजना देश की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए एवं युवाओं को रोजगार देने के लिए भी लाभप्रद साबित होगी ।

अग्निपथ योजना (Agnipath Yojna) क्या है ?

भारतीय सेना में इस बार युवाओं के भर्ती के लिए रक्षामंत्री व रक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी ने ‘अग्निपथ योजना’ की शुरुवात की है। देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अग्निपथ योजना (Agnipath Yojna) के ज़रिए सेना को मजबूत और यूथफुल बनाने के लिए विशेष लक्ष्य रखा गया है। इस मौके पर तीनों सेनाओं के अध्यक्षों ने भी अग्निपथ योजना के अनेक फायदे गिनाए । आर्मी चीफ जनरल मनोज पाण्डेय ने कहा कि इस योजना से अग्निवीरों को इंश्योरेंस स्कीम के साथ-साथ भविष्य में नौकरी के अनेकों अवसर भी भरपूर रूप से मिलेंगे ।तीनों सेनाओं के अध्यक्षों की उपस्थिति में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अग्निपथ योजना का ऐलान किया है। रक्षामंत्री श्री सिंह ने कहा कि इस योजना से भारत की सेनाओं में क्रांतिकारी बदलाव आएगा।

अग्निपथ योजना के तहत भर्ती प्रक्रिया और आयु सीमा 

अग्निपथ योजना तहत अग्निवीरों की आयु सीमा,पात्रता आदि निर्धारित की गई है. अग्निपथ योजना के शुरुआत में आयु सीमा 21 वर्ष निर्धारित की गई थी लेकिन कुछ समय पहले इसमें बदलाव करके आयु सीमा दो वर्ष बढाकर 23 वर्ष निर्धारित कर दी गई है. सैन्य बल में सरकार द्वारा अब अग्निपथ योजना के तहत भर्ती की प्रक्रिया होगी जिसमें युवा पुरुष और महिला (सेवा की जरूरत होने पर शामिल किये जाएंगे) इस भर्ती प्रक्रिया के तहत पुरुष-महिला दोनों को अग्निवीर बनने का मौका दिया जाएगा । इन मापदंडों के तहत युवा इस सेवा में शामिल होने के लिए योग्य माने जाएं। वर्तमान में सेना के जो चिकित्सकीय और शारीरिक मापदंड और अहर्ताएं हैं वही मान्य होंगे। इस भर्ती प्रक्रिया में शैक्षिक अहर्ताएं 10 वीं और 12वीं पास कर चुके युवा (सैन्य बलों की नियम और शर्तों के अनुसार) अग्निवीर बनने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं । इन्हें 10 हफ्ते से लेकर छह महीने तक की ट्रेनिंग दी जाएगी। साथ ही इन जवानों को होलोग्राफिक्स, नाइट, फायर कंट्रोल सिस्टम से लैस भी किया जाएगा ।

अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की पात्रता 

  • अग्निवीर Genral Duty ( जी डी )
  1. आवेदक की आयु 17.5 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  2. जी डी आवेदक कम से कम 10वीं कक्षा पास कर चुका हो.
  3. अग्निवीर को10 वीं कक्षा में प्रत्येक विषय में 33 % से अधिक अंक प्राप्त होने चाहिए.
  • अग्निवीर क्लर्क / स्टोर कीपर 
  1. आवेदक की आयु 17.5 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  2. आवेदक कक्षा 12 उत्तीर्ण किये हो और प्रत्येक विषयों में 50% अंक प्राप्त किये हो.
  3. इस योजना में 60% Aggregate Marks निर्धारित किया गया है.
  • अग्निवीर टेक्नीकल
  1. आवेदक की आयु 17.5 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  2. ऐसे आवेदक जिन्होनें आईटीआई कोर्स किया है वे भी इस योजना में आवेदन कर सकते हैं.
  3. आवेदक द्वारा 1 वर्ष का NSQF लेवल 4 या इससे अधिक का कोर्स किये होना चाहिए.
  4. आवेदक द्वारा कक्षा 12वीं में भौतिक विज्ञान,रसायन विज्ञान,अंग्रेजी और गणित में 50% अंक प्राप्त होना चाहिए.
  • अग्निवीर ट्रेडसमैंन
  1. आवेदक कम से कम कक्षा 8 उत्तीर्ण कर चुका हो.
  2. आवेदक की आयु 17.5 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  3. आवेदक कम से कम 33% अंक प्राप्त किये हो.
अग्निपथ योजना के तहत आवश्यक दस्तावेज 
  1. शैक्षिक प्रमाणपत्र 10वीं या 12वीं का अंकपत्र
  2. आधार कार्ड
  3. निवास प्रमाणपत्र
  4. आय प्रमाणपत्र
  5. पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
  6. ई – मेल आईडी
  7. मोबाइल नंबर
  8. आयु प्रमाणपत्र

इसे भी पढ़ें – Abhyday Yojna Free Coaching – प्रतियोगी परीक्षाओं

योजना का नाम अग्निपथ योजना 
आवेदन का प्रकार  आनलाइन 
आयु सीमा 17.5 से 23 वर्ष 
योजना की शुरुआत  जून 2022 
लाभार्थी  भारतीय 
उद्देश्य  युवाओं को सेना में भर्ती कराना 
अवधि  4 वर्ष 
आधिकारिक वेबसाइट  https://www.mygov.in/campaigns/agniveer/

 

अग्निपथ योजना में शामिल पैकेज 
  1. भत्ताअग्निवीरो को वे सभी भत्ते मिलते हैं जो अभी तक सेना को मिलते आ रहे हैं.
  2. कुल वार्षिक पैकेज – शुरूआती वर्ष में 4.76 लाख रुपये तथा चौथे वर्ष में 6.92 लाख का पैकेज रहता है.
  3. सेवा निधि – 4 वर्ष पूरे होनें के बाद अग्निवीर को 11.71 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी.
  4. मृत्यु (शहीद) होनें पर मुआवजा – अग्निवीरों को 44 लाख रुपये का अंशदाई जीवन बीमा कवर प्रदान किया जाता है.यदि दौरान अग्निवीर की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थित में 44 लाख रुपये की अतिरिक्त धनराशि प्रदान की जाएगी. इसके अलावां सेवा निधि घटक समय 4 वर्ष तक अप्राए युक्त हिस्से का भुगतान किया जायेगा.  
  5. कार्यकाल पूर्ण होने पर  – अग्निवीर के कार्यकाल समाप्त होने के पश्चात उसे सेवा निधि प्राप्त होता है.इसके साथ ही उन्हें कौशल का प्रमाणपत्र भी दिया जायेगा. इसके अलावां शिक्षा के लिए ऋण की सुविधा देना का भी प्रावधान है.

 

Prabhanshu

About Admin नमस्कार दोस्तों मेरा नाम उदित है, मैं एक ब्लॉगर हूँ। Jagrukpublic.com ब्लॉग पर मैं कंटेंट राइटिंग करता हूँ। 2022 से मैंने ब्लागिंग करना शुरू किया है । मैं अपने ब्लाग के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं,शिक्षा,व्यापार व तकनीकी विषयों की जानकारी देने का कार्य करता हूँ | अगर हमारे इस ब्लाग से सम्बंधित कोई सुझाव आप हमें देना चाहें तो हमारे ई- मेल - [email protected] पर मेल कर कर सकते हैं। धन्यवाद

View all posts by Prabhanshu →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *