September 29, 2024

UP Scholarship Status 2023 : इन लोगों का आ गया स्कालरशिप का पैसा !

साथियों आप सभी अपना-अपना UP Scholarship Status 2022-23 का स्टेटस चेक करें क्योंकि बहुत से छात्र छात्राओं के खातों में स्कालरशिप का पैसा आना शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्र छात्राओं स्कूलों में पढाई करने के लिए आर्थिक सहायता के लिए प्रतिवर्ष शुल्क प्रतिपूर्ण के रूप में छात्रवृत्ति प्रदान करने की सुविधा दी जाती है। प्रत्येक शैक्षिक वर्ष में Pre Matric (9-10) , Post Matric Inter Class (11-12), Post Matric Other Inter Class और Post Matric Other State Inter Class. में पढनें वाले अभ्यर्थियों को छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के तहत छात्रवृत्ति का लाभ दिया जाता है। इस पोस्ट के माध्यम से UP Scholarship के आवेदन से लेकर कालेज में जमा करने तक की पूरी जानकारी देंगे।

इसे भी पढ़ें – Sukanya Samriddhi Yojana 2023 : सुकन्या समृद्धि योजना की पात्रता,ब्याज दर व पूरी जानकारी

UP Scholarship Status 2022-23

स्कालरशिप रजिस्ट्रेशन : UP Scholarship Online Form

ऐसे छात्र छात्रा जिनकी आर्थिक स्थिति ज्यादा मजबूत नहीं है और वे पढाई करने में असमर्थ हैं उनके लिए सरकार द्वारा शुल्क प्रतिपूर्ति योजना (छात्रवृत्ति) की सुविधा दी जाती है। प्रत्येक शैक्षिक वर्ष में Pre Matric (9-10) , Post Matric Inter Class (11-12), Post Matric Other Inter Class और Post Matric Other State Inter Class. में पढनें वाले अभ्यर्थियों को इस योजना का लाभ दिया जाता है जिससे उनकी पढाई सुचारू रूप से चलती रहे और उन्हें फीस जमा करनें में सहायता प्रदान हो सके। इस आर्टिकल के माध्यम से आपको UP Scholarship Status 2022-23 की जानकारी प्रदान करते हैं।

इसे भी पढ़ें – Sewayojan UP Rojgar Mela sewayojan.up.nic.in का रजिस्ट्रेशन कैसे करें

UP Scholarship Status 2022

उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा छात्र – छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में आर्थिक मदद देनें के लिए यूपी स्कालरशिप फार्म भरनें की सुविधा उपलब्ध की गई है। सभी जरूरतमंद छात्र – छात्राओं की पढाई लिखी सुचारू रूप से चलती रहे इसके लिए विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश के दौरान ही छात्रवृत्ति फार्म भरनें की सुविधा भी रहती है। वर्ष 2022 – 2023 में अगस्त माह में ही UP SCHOLARSHIP के फार्म भरने शुरू हो गए थे। कक्षा 9,10, इंटरमीडिएट,स्नातक,परस्नातक एवं आदि कक्षाओं के लिए छात्रवृत्ति के फार्म आवेदित किये गए थे। उन सभी छात्रवृत्ति के फार्मों को आनलाइन चेक करके उसका Status देखा जा सकता है। UP Scholarship Status 2022-23 देखने के लिए हमें सबसे पहले UP स्कालरशिप की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ता है

इसे भी पढ़ें – UP Board Exam 2023 :परीक्षा तिथि घोषित हो गई,जानिए कब होगी परीक्षा ?

ऐसे देखें UP Scholarship Status : स्कालरशिप स्टेटस चेक

  1. यूपी स्कालरशिप का स्टेटस जाननें के लिए हमें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जानना जरुरी होता है
  2. सबसे पहले हमें UP SCHOLARSHIP की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  3. UP SCHOLARSHIP के होमपेज पर STATUS पर क्लिक करना है
  4. अब हमें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर , पासवर्ड और जन्मतिथि डालना होगा
  5. यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद हमें हमारा पूरा विवरण दिखाई देनें लगेगा
  6. छात्रवृत्ति के फार्म का आवेदन तिथि से लेकर प्रिंट तक की पूरी डिटेल्स हम प्राप्त कर सकते हैं
  7. इस प्रकार हम अपने छात्रवृत्ति का स्टेटस देख सकते हैं

PFMS Scholarship Status

PFMS सार्वजानिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (Public Financial Management System) Portal से केंद्र सरकार व राज्य सरकार UP Scholarship की भेजी गई धनराशि का पूरा ब्यौरा रखती हैफार्म भरने के बाद जब हमें भुगतान प्राप्त करने की प्रक्रिया सामने आती है तो हमारे बैंक खाता PFMS सत्यापन भी होता है। इस पोर्टल के माध्यम से हम आसानी से यूपी स्कालरशिप की धनराशि की स्थिति देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – Chat Gpt Kya Hai- चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमायें ?

मोबाइल से स्कालरशिप कैसे चेक करें ?

अब आप सभी अपना यूपी स्कालरशिप की स्थिति अपने मोबाइल पर भी देख सकते हैं। इसके लिये आपको कुछ स्टेप्स को फालो करना होता है।

  • सबसे पहले हमें अपने मोबाइल से pfms.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • इस पेज पर आपको UP Scholarship चेक करने की वेबसाइट ओपन हो जाएगी
  • अब आपको अपना वह बैंक का नाम सिलेक्ट करना है जिसे आपने स्कालरशिप भरते समय डाला हो
  • अब इसके बाद अपना बैंक खाता संख्या डालें और कन्फर्म करके आगे बढ़ें
  • बैंक का खाता और कैप्चा कोड अंकित करने के बाद Get Otp पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से आपके बैंक खाते का विवरण आ जायेगा
  • इस तरज आप आसानी से अपने मोबाइल से ही अपना UP Scholarship का स्टेटस और उस पर धनराशि की स्थिति आसानी से चेक कर सकते हैं

इसे भी पढ़ें –  DL Apply – अब घर बैठे करें D.L. का ऑनलाइन

  FAQ

Ques 1 – स्कालरशिप का पैसा कैसे चेक करें ?

Ans – यूपी स्कालरशिप का पैसा चेक करने के लिए यूपी स्कालरशिप की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा

Ques 1 – यूपी स्कालरशिप स्टेटस चेक कैसे करें ?

Ans – UP Scholarship का स्टेटस देखनें के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालना होगा

Ques 1 – यूपी स्कालरशिप कब आयेगी ?

Ans – यूपी स्कालरशिप 2022 – 23 का पैसा फरवरी मार्च माह में आना शुरू हो गया है

Ques 1 – स्कालरशिप आनलाइन चेक करने की वेबसाइट क्या है ?

Ans – UP Scholarship आनलाइन चेक करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट – https://scholarship.up.gov.in/ पर जाना होगा

Prabhanshu

About Admin नमस्कार दोस्तों मेरा नाम उदित है, मैं एक ब्लॉगर हूँ। Jagrukpublic.com ब्लॉग पर मैं कंटेंट राइटिंग करता हूँ। 2022 से मैंने ब्लागिंग करना शुरू किया है । मैं अपने ब्लाग के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं,शिक्षा,व्यापार व तकनीकी विषयों की जानकारी देने का कार्य करता हूँ | अगर हमारे इस ब्लाग से सम्बंधित कोई सुझाव आप हमें देना चाहें तो हमारे ई- मेल - [email protected] पर मेल कर कर सकते हैं। धन्यवाद

View all posts by Prabhanshu →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *