योगी सरकार प्रत्येक परिवार में कम से कम एक व्यक्ति को रोजगार देने के लिए Family Card परिवार कार्ड बनवाएगी. इसके जरिये लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा. इसकी विशेषता क्या है,पात्रता क्या है,आवेदन प्रक्रिया क्या है जानने के लिए पढ़ें पूरा आर्टिकल.
रोजगार हेतु हर परिवार का बनेगा परिवार कार्ड
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी सरकार ने अपने चुनावी संकल्प पत्र में एक परिवार को कम से कम एक सदस्य को रोजगार दिलाने का घोषणा की थी उसी क्रम में परिवार कार्ड बनाकर रोजगार देने की प्रक्रिया में सरकार जुटी हुई है | सरकार विभिन्न योजनाओं और रिक्त पदों पर भर्ती कराके इसे पूरा करने में जुटी हुई है | इसके लिए सरकार को उत्तर प्रदेश में सभी परिवारों की सामाजिक और रोजगार सम्बन्धी स्थित की जानकारी होना अतिआवश्यक है | सरकार अपनी विभिन्न रोजगार योजनाओं के जरिये लोगों को उनकी जरूरत के मुताबिक रोजगार उपलब्ध कराने के विचार में जुटी है | यह परिवार कार्ड आधार कार्ड से लिंक भी होगा । उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश भर के लोगों के सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए Family Card योजना बनाने जा रही है। सरकार का पूरा प्रयास है कि एक परिवार को कम से कम एक रोजगार दिया जाये | उत्तर प्रदेश के लिए यह परिवार कार्ड बड़ा कदम साबित होगा।
रोजगार देने के संकल्प : Family Card
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दरअसल संकल्प पत्र में अगले पांच वर्षों में एक परिवार को कम से कम एक रोजगार देने का संकल्प लिया था | इसके लिए योगी सरकार लगातार प्रयत्नशील है | सरकार विभिन्न योजनाओं और रिक्त पदों पर भर्ती करके इसे पूरा करने में जुटी हुई है. रोजगार देने के लिए सामाजिक और आर्थिक स्थिति की स्थिति के सटीक आंकलन के लिए परिवार कार्ड बनाने पर विचार कर रही है |सरकार सभी परिवारों का कार्ड बनाएगी ताकि इसके माध्यम से परिवार और उसके सदस्य इंगित किए जा सकें. इस कार्ड में परिवार के बारे में सभी जानकारियां दर्ज होंगी | इसके लिए उच्च स्तर पर एक समिति बना कर योजना बनाई जाएगी |हर परिवार को रोजगार देने के वादे में भी यह सरकार का अहम होगा।
इसे भी पढ़ें – Free Ration Yojna 2023 – सरकार ने फ्री राशन को एक साल के लिए बढ़ाया
इस आधार पर सरकार के पास सटीक जानकारी होगी
सरकार सभी परिवारों का Family Card बनवाएगी ताकि इसके माध्यम से परिवार और उसके सदस्य इंगित किए जा सकें | इस कार्ड में परिवार के बारे में सभी जानकारियां दर्ज होंगी परिवार में कितने सदस्य हैं, उनकी शिक्षा क्या है, उनकी उम्र क्या है, कौन-कौन नौकरी करता है या रोजगार से जुड़ा हुआ है, यह सभी जानकारियां इस कार्ड में दर्ज होंगी,परिवार कार्ड को आधार से लिंक करने पर सरकार के पास उस परिवार से संबंधित सटीक जानकारी होगी कि किन परिवारों में एक भी व्यक्ति रोजगार से नहीं जुड़ा हुआ है. इसके अलावा, परिवार की सामाजिक स्थिति की भी जानकारी मिलेगी | और फिर इसी आधार पर राज्य सरकार अपनी विभिन्न रोजगार योजना से जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराएगी | जिन परिवारों में एक भी व्यक्ति रोजगार से नहीं जुड़ा हुआ है परिवार की सामाजिक स्थिति आर्थिक स्थिति सही नहीं है तो सरकार परिवार के एक सदस्य को रोजगार उपलब्ध कराएगी।
अधिक जानें – https://pmmodiyojana.in/up-parivar-kalyan-card/