January 18, 2025

किसान सम्मान निधि का पैसा लेना है तो करना होगा यह काम ? Farmer Registry UP Kisan Samman Nidhi Yojana

इस बार फार्मर रजिस्ट्री कराने के बाद ही अब आयेगा किसान सम्मान निधि का पैसा ! पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले किसानों को 19वीं किस्त का 2000 रुपये तब तक नहीं मिलेंगे जबतक वे  फॉर्मर आईडी कार्ड नहीं बनवायेंगे. Farmer Registry UP, Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत फरवरी 2025 में किसानों को 19वीं किस्त का पैसा भेजा जायेगा लेकिन उससे पहले इस बार सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना के पात्रता के लिए एक नया नियम लागू किया है, जिससे किसानों को फार्मर आईडी (Farmer ID) बनवाना और उसे आधार कार्ड से लिंक करना होगा. सबसे बड़ी बात यह है कि 26 जनवरी 2025 तक योजना का लाभ लेने के लिए सभी किसानों को फार्मर आईडी बनवा लेना होगा. इसे नहीं बनवाने की स्थिति में उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से वंचित रहना पड़ेगा.

Farmer Registry UP Kisan Samman Nidhi Yojana : क्या है फार्मर आईडी  ? 

भारत सरकार द्वारा किसानों के लिए जारी किया गया फार्मर आईडी या किसान आईडी एक विशेष पहचान पत्र है जो किसानों को उनकी पहचान स्थापित करने और विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में मदद करेगा। यह डिजिटल आईडी किसानों को एक ही प्लेटफॉर्म पर सभी सरकारी सेवाओं तक पहुंच प्रदान करेगी। इस किसान आईडी में निम्नलिखित जानकारियां होगी।

  1. विशिष्ट किसान आईडी नंबर
  2. भूमि का विवरण (खसरा नंबर, क्षेत्रफल आदि)
  3. बैंक खाता विवरण
  4. मोबाइल नंबर
  5. आधार नंबर

इसे भी पढ़ें – किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं ? किसान क्रेडिट कार्ड लोन ब्याज दर,जरुरी दस्तावेज : Kisan Credit Card Kaise Banta Hai

किसान सम्मान निधि का पैसा लेना है तो करना होगा यह काम  Farmer Registry UP Kisan Samman Nidhi Yojana

Farmer Registry UP, Kisan Samman Nidhi Yojana : फार्मर रजिस्ट्री (किसान कार्ड) का क्या लाभ ?

किसान कार्ड बनाने के बाद किसान निम्नलिखित लाभ उठा सकते हैं:

  • सरकार द्वारा किसानों के हित में दी जा रही सभी योजनाओं का सीधा लाभ।
  • फसल बीमा और सब्सिडी के लिए उपयोगी।
  • न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल की बिक्री।

इसे भी पढ़ें – चक्की पर सोलर लगवाकर पायें बिजली बिल से छुटकारा ! Atta Chakki par Solar Kaise Lagwaye ?

Farmer Registry UP Online : फार्मर रजिस्ट्री का आनलाइन कैसे करें ?

Farmer Registry का आनलाइन करने के लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स फलो करने पड़ेंगे जो की नीचे विस्तारपूर्वक दिए गए हैं –

  • सबसे पहले राज्य की वेबसाइट पर जाएं और अपनी राज्य की “फार्मर रजिस्ट्री” वेबसाइट खोलें।
  • जो कि वेबसाइट का लिंक गूगल पर सर्च करने पर आसानी से मिल जाएगा।
  • नया खाता बनाएं यदि आपने पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो “क्रिएट न्यू यूजर अकाउंट” पर क्लिक करें।
  • यहां आपको अपना आधार नंबर डालना होगा। ध्यान रखें, आपके आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर सक्रिय होना चाहिए।
  • ओटीपी के माध्यम से सत्यापन आधार नंबर दर्ज करने के बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। इस ओटीपी को दर्ज कर “वेरीफाई” पर क्लिक करें।
  • पासवर्ड बनाएं सत्यापन के बाद आपको एक पासवर्ड क्रिएट करना होगा। पासवर्ड को सुरक्षित रखें, क्योंकि यह लॉगिन के लिए जरूरी है।
  • लॉगिन करें अब आप अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड के माध्यम से वेबसाइट में लॉगिन कर सकते हैं।
  • पासवर्ड भूलने की स्थिति में आप ओटीपी विकल्प का उपयोग कर सकते हैं।
  • किसान की जानकारी को अपडेट करें लॉगिन के बाद, वेबसाइट पर मांगी गई सभी जानकारी भरें। जैसे— आधार से जुड़ा नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आदि। इसके साथ ही अपनी कास्ट कैटेगरी और जमीन की जानकारी भरें।
  • अब लैंड ओनरशिप डिटेल्स” के तहत अपने जिले, तहसील, और गांव का चयन करें। इसके बाद अपनी जमीन का सर्वे नंबर डालें। सभी जानकारी भरने के बाद “फेच डिटेल्स” पर क्लिक करें।

इसे भी पढ़ें – कहीं आपकी गाड़ी का भी तो नहीं कट गया चालान ? खुद से ऐसे करें चेक : Gadi Number se Challan Kaise Check Karen : गाड़ी का चालान कैसे चेक करें ? ई चालान चेक बाय व्हीकल नंबर

Farmer Registry Overview 

आर्टिकल  Farmer Registry UP, Kisan Samman Nidhi Yojana
आवश्यक दस्तावेज  आधार कार्ड,खतौनी 
फार्मर रजिस्ट्री करने की लास्ट डेट  26 जनवरी 2025 
फार्मर रजिस्ट्री करने की आफिशियल वेबसाइट  https://upfr.agristack.gov.in/farmer-registry-up/#/
किसान कार्ड का लाभ

किसान कार्ड बनाने के बाद किसान निम्नलिखित लाभ उठा सकते हैं:

  1. सभी सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ।
  2. फसल बीमा और सब्सिडी।
  3. कृषि से संबंधित लोन आसानी से प्राप्त करना।
  4. न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल की बिक्री।

इसे भी पढ़ें –  UP Bhulekh आनलाइन खसरा खतौनी कैसे देखें ? UP Bhulekh Khatauni Kaise Nikale ?

Farmer Registry Online Last Date Kya hai ? : पीएम किसान फार्मर आईडी बनाने की लास्ट डेट क्या है ?

अगर आप भी किसान सम्मान निधि योजना के लिए पात्र हैं और आप भी किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको Farmer ID (फार्मर आईडी) जरुर बनवाना होगा क्योंकि बिना इसे बनवाये आपको किसान सम्मान निधि योजना की किस्त नहीं प्राप्त हो सकेगी। फार्मर आईडी बनवाने की प्रक्रिया 20 नवंबर 2024 से शुरू हो चुकी है और इसे 26 जनवरी 2025 तक पूरा करना जरूरी है. सरकार का उद्देश्य पारदर्शिता लाना और किसानों को योजनाओं का सही लाभ देना है. आधार से लिंक होने के बाद किसान को सरकारी मदद प्राप्त करना आसान होगा और उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा इसलिए उनके लिए Farmer Registry का आनलाइन करवाना आवश्यक है।

इसे भी पढ़ें – Bijli Bill Account Number kaise pata kare ? यहाँ से निकालें बिजली का नया अकाउंट नंबर ?

Prabhanshu

About Admin नमस्कार दोस्तों मेरा नाम उदित है, मैं एक ब्लॉगर हूँ। Jagrukpublic.com ब्लॉग पर मैं कंटेंट राइटिंग करता हूँ। 2022 से मैंने ब्लागिंग करना शुरू किया है । मैं अपने ब्लाग के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं,शिक्षा,व्यापार व तकनीकी विषयों की जानकारी देने का कार्य करता हूँ | अगर हमारे इस ब्लाग से सम्बंधित कोई सुझाव आप हमें देना चाहें तो हमारे ई- मेल - [email protected] पर मेल कर कर सकते हैं। धन्यवाद

View all posts by Prabhanshu →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *