दोस्तों (UPPCL New Account Number) मध्यांचल,पूर्वांचल,दक्षिणाचल,पश्चिमांचल के उपभोक्ताओं का विधुत कनेक्शन नम्बर बदल गया है। पहले यह नम्बर 12 अंकों था जो कि अब यही नम्बर 10 अंको का हो गया है। अगर आपके नाम से य परिवार के किसी सदस्य के नाम से भी कोई विधुत कनेक्शन चल रहा है तो आपको करना होगा कुछ आसान स्टेप्स और आपको अपना नम्बर मिल जायेगा। पुरानें विधुत कनेक्शन में बदलाव होनें के बाद उपभोक्ताओं को कुछ खासा तकलीफ तो हुई है क्योंकि पहले यही उपभोक्ता बहुत आसानी पूर्वक बिजली विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना बिल चेक कर लेते थे और वहीँ से आसानी से भुगतान भी कर लेते थे। इस प्रक्रिया विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें,और जानें कि अपना बिजली का नया अकाउंट नंबर कैसे निकालें ? (Bijli bill account number kaise pata kare)
बिजली का नया अकाउंट नंबर कैसे निकालें ? How to know your electricity account number
बिजली कनेक्शन धारकों के पुरानें कनेक्शन नम्बर में बदलाव करके उनको नए विधुत कनेक्शन जारी किये गए हैं। ऐसे बिजली उपभोक्ता जिनका विधुत कनेक्शन मध्यांचल,पूर्वांचल,दक्षिणाचल,पश्चिमांचल डिस्काम से चल रहा है उनको अब अपना बिजली बिल जमा करने के लिए नए संयोजन संख्या की आवश्यकता पड़ेगी,क्योंकि पुराना नम्बर अब अब निष्क्रिय हो गया है। बस इसका इस्तेमाल केवल नए नम्बर को निकालनें के लिए ही किया जा सकता है। पुरानें बिजली कनेक्शन नम्बर को और कैप्चा कोड को डालते ही आपको नया नम्बर मिल जायेगा और उससे आप अपना बिजली बिल का भुगतान आसानी से कर सकते हैं। नया बिजली कनेक्शन नम्बर 10 अंकों का है जबकि पुराना विधुत कनेक्शन नम्बर 12 अंकों का था। 12 अंकों का बिजली कनेक्शन नंबर बदला अब 10 अंको के नए बिजली कनेक्शन जमा होगा बिल
इसे भी पढ़ें – घर बैठे घरेलू बिजली का कनेक्शन कैसे लें ? पढ़ें पूरी जानकारी : New Electricity Connection Apply
CSC Registration 2023 जानिए 2023 में जनसेवा केंद्र खोलने का पूरा प्रोसेस
UPPCL New Account Number Overview
आर्टिकल का नाम | Bijli bill account number kaise pata kare |
आनलाइन शिकायत का नंबर | 1912 |
नलकूप कनेक्शन आनलाइन करने की वेबसाइट | https://ptw.uppcl.org/online/ |
घरेलू कनेक्शन आनलाइन करने की वेबसाइट | https://jhatpat.uppcl.org/online/frmlogin.aspx |
Official Website | https://www.uppcl.org/ |
PM Awash Yojana : प्रधानमंत्री आवास योजना आनलाइन फार्म 2023,पात्रता
नया बिजली कनेक्शन नंबर कैसे प्राप्त करें ? How To Find The Account Number of The Electricity Bill UPPCL
यदि आपको अपना नया बिजली कनेक्शन नंबर प्राप्त करना है तो इसके लिए आपको आसान स्टेप्स को फालो करना होता है,इस पोस्ट में हम आपको नए अकाउंट नंबर को आसानी से प्राप्त करने के लिए विस्तार पूर्वक बताया जा रहा है।
- नया अकाउंट नंबर लेना है तो आपके पास आपका पुराना वाला कनेक्शन नंबर होना चाहिए।
- सबसे पहले हमें विधुत विभाग की आफिशियल वेबसाईट पर जाना है।
- अब आपको वेबसाईट के डैशबोर्ड पर Know your New Account Number पर क्लिक करना है।
- अब पुराना वाला बिजली कनेक्शन नंबर और कैप्चा कोड डालकर सबमिट करना है।
- अब आपको नया वाला कनेक्शन और कनेक्शन धारक नाम दिख जायेगा।
- इस प्रकार से आप मिनटों में अपना अकाउंट नंबर प्राप्त कर सकते हैं।
श्रमिक कार्ड धारकों को सरकार दे रही ये सुविधाएँ ! ऐसे करें रजिस्ट्रेशन UP Labour Registration Online
अपने मोबाइल पर बिल की जानकारी व SMS Alert के लिए अपना मोबाइल रजिस्टर्ड कराएँ
बहुत से ऐसे कनेक्शन धारक हैं जिनका मोबाइल नंबर विधुत विभाग में उनके कनेक्शन नंबर पर फीड नहीं है इसलिए उन्हें SMS के माध्यम से उनके विधुत कनेक्शन से सम्बंधित जानकारी नहीं मिल पाती है। ऐसे में यदि आप समय – समय अपने मोबाइल नंबर पर विधुत विभाग द्वारा जरुरी अपडेट व अपना प्रत्येक माह का बिजली बिल जानना चाहते हैं तो आप आज ही आप अपना मोबाइल नंबर आप अपने विधुत कनेक्शन से लिंक कराएँ। इसके लिए आप 1912 पर फोन कर अपना नंबर रजिस्टर्ड करवा सकते हैं। विधुत विभाग द्वारा SMS Alert की सुविधा दी जा रही है साथ ही SMS के माध्यम से ही आप अपनी शिकायत भी आसानी से भेज सकते हैं। इससे आपको त्वरित समाधान भी मिल जाता है।
फास्टैग रिचार्ज कैसे करें ? Fastag KYC Update Online
SMS करके ऐसे करें अपनी समस्या का समाधान
अब SMS के माध्यम से भी आप अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। चाहे वह जिस प्रकरण का हो
- बिल से सम्बंधित जानकारी के लिए SMS करें अकाउंट नंबर और भेज दें 5616195 पर।
- बिजली सप्लाई न मिलने पर SMS करें No Supply – 5616195 पर।
- ट्रांसफार्मर ख़राब होनें पर TFBD लिख कर 5616195पर भेज सकते हैं।
- मीटर रीडिंग न लिए जाने पर SMS लिखें Noreading और भेज दें 5616195 पर।
Online Challan Kaise Check Karen देखें कहीं आपकी गाड़ी का भी चालान तो कट नहीं गया
FAQ – Bijli bill account number kaise pata kare
प्रश्न – नया बिजली अकाउंट नंबर कहाँ से निकालें ?
नया बिजली कनेक्शन नंबर पाने के लिए विधुत विभाग की ऑफिसियल वेबसाईट https://www.uppcl.org/ पर जाएँ, क्योंकि यहाँ से ही आपको नया कनेक्शन संख्या प्राप्त होगा।
- Visit official UPPCL website.
- Click on the MY CONNECTION tab ‘HISTORY’
- Enter your account number and password.
- Enter the captcha and click on login.
Que – How To Find The Account Number of The Electricity Bill UPPCL
To Get a New 10 digit Account Number First go to the Official website of UPPCL, from there you will get the account number.
- सबसे पहले कंज्यूमर कॉर्नर सेक्शन में बिल भुगतान (ग्रामीण) पर क्लिक करें।
- अब अगले पेज पर लॉगिन पर क्लिक करें।
- अब अकाउंट नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके लॉगिन प्रक्रिया पूरी करें।
- यूपी बिजली बिल ऑनलाइन देखने के लिए सबसे पहले UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट www.uppcl.org पर जाएँ।
- अब होमपेज के दायीं तरफ MY कनेक्शन के सेक्शन पर जाकर बिल भुगतान के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर अपने जिले का चयन करें और अकाउंट नंबर दर्ज करें।
- अब इसके बाद कैप्चा कोड भरकर View के बटन पर क्लिक कर दें।
Nice
Thanks
thanx
मेरा मीटर खराब हो गया है जिसके कारण उसे पर डिस्प्ले आता है चला जाता है इसके कारण मेरा बिजली का बिल नहीं निकल पा रहा है सर कृपया करके मेरा मिली का बिल या मीटर चेंज कराये
इसके लिए आप अपने नजदीकी बिजली घर पर जाकर अवर अभियंता (जेई) महोदय को एक लिखित प्राथना पत्र देकर मीटर बदलवा सकते हैं।